BOOKS

economics लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
economics लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 4 मई 2017

Knowledge economy vs. Remittances economy

For essay

भारत एक नॉलेज पॉवर होने के साथ ही रेमिटेंस इकॉनमी है । भारत की अर्थव्यवस्था में विदेश से आने वाले धन की मात्रा विश्व में सर्वाधिक है । पश्चिम एशिया में तनाव, खनिज तेल के गिरते दाम के चलते , रिमिटेन्स में काफी गिरावट आई है । भारत को अमेरिका में H 1 visa isuue
के साथ साथ पश्चिम एशिया के देश में रहने वाले मजदूरों की प्रॉब्लम पर विशेष ध्यान देना होगा । इस विषय में यह उल्लेखनीय होगा कि मध्य एशिया के प्रवाशी भारतीय , अमेरिका में काम करने वाले लोगों से ज्ञान व् धन में कमजोर है , इसलिए भारत सरकार को inko prathmikta deni hogi.

सोमवार, 27 जून 2016

PREPARATION TIPS FOR ECONOMICS




इकोनॉमिक्स लगभग हर किसी के लिए काफी कठिन सब्जेक्ट पड़ता है।  आज आप से वो बुक्स शेयर कर रहा हूँ जो मैंने पढ़ी है।  

  1.  दत्त & सुंदरम 
  2. डा. लाल & लाल 
  3. रमेश सिंह 
  4. प्रतियोगिता दर्पण का अतिरिक्तक 
  5. NCERT की बुक्स 
  6. इकनोमिक सर्वे 


इसके अलावा आप MRUNAL PATEL के VIDEO  भी देख सकते है काफी अच्छे है।  

मंगलवार, 24 मई 2016

Tax to GDP ratio

टैक्स टू जीडीपी अनुपात
1. किसी भी सरकार द्वारा संगृहीत किये गए कर को उसी वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद से विभाजित करने से प्राप्त अनुपात ।
2. भारत का टेक्स टू जीडीपी अनुपात बहुत ही असंतोजनक रहा है 1950-51 में 6% था और 2013-14 में ये बढ़कर केवल 16.6% रहा। भारत जी-20 देशों में सबसे कम टैक्स टू जीडीपी वाले देशों में शामिल है।
3. जिस तरह से आय बढ़ी है उस तरह से करदाताओं की संख्या में वृद्धि नही हुई है। भारत में मत देने वाले नागरिकों का लगभग केवल 4% ही करदाता है, जिस कारण सरकार को अप्रत्यक्ष कर पर ही निर्भर रहना पड़ता है जो की गरीबों पर भी असर डालता है।
4.सरकार द्वारा बड़ी कंपनियों को दी जाने वाली छूट तथा कंपनियों द्वारा कर तंत्र की कमियों के लाभ उठाने से , सरकार कॉरपोरेट टैक्स का एक बड़ा हिस्सा गवा देती है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों पर टैक्स दर निजी क्षेत्र से अधिक होती है। जिस कारण कंपनी प्रभावी टैक्स दर को भी कम या प्रभावित भी कर सकते है।
5. प्रभावी टैक्स दर - एक निगम के लिए प्रभावी कर दर वह औसत दर है जिस पर उसका पूर्व मुनाफा कर योग्य हो । किसी व्यक्ति की प्रभावी कर की दर की गणना कुल कर व्यय को कर योग्य आय द्वारा विभाजित करके की जाती है।

सोमवार, 18 जनवरी 2016

how to prepare economics for competitive exam



  1. economics  से जुड़े   questions  लगभग सभी exam में में पूछे जाते है . यह सभी के लिए काफी कठिन भी पड़ते है . आज इसके बारे में कुछ टिप्स बता रहा हूँ जिनको follow कर आप काफी हद तक इसकी अच्छी preparation  कर सकते है .  
  2. सबसे पहले बात आती है इस विषय से जुडी किताबो से . मैंने इसके लिए यह किताबे पढ़ी है 
  3. दत्त व सुन्दरम ( सबसे मोटी पर भाषा सबसे सरल और रोचक ) , रमेश चन्द्र ( आईएएस pre में इससे बहुत क्वेश्चन मिल जाते है .), लाल & लाल ( इसमें बहुत से फैक्ट है .. अच्छी लगी पर पता नही क्यू इसको ज्यादा पढने का मन नही करता है . ) 
  4. इन दिनों आईएएस में जो प्रश्न पूछे जा रहे है उनमेconcept बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है . इसके लिए आपको भारत की पूरी वितीय प्रणाली समझनी होगी . 
  5. अगर आप नियमित समाचार पत्र का अर्थव्यस्था वाला पन्ना पढ़ते है तो आपको काफी फायदा होगा . 
  6. pcs और दुसरे one day एग्जाम जैसे railway , ssc , bank के लिए अलग तरह का economics पूछा जाता है।  इसके लिए अलग तरह की  तैयारी  करनी चाहिए। बहुत बार reserve  bank of India ( RBI) से जुड़े प्रश्न सीधे सीधे आ जाते है।  
  7. बैंक के लिए ज्यादातर करंट BASED  QUESTIONS  होते है। इनके लिए न्यूज़ पेपर से  डेली नोट्स बनना बहुत HELPFUL  होगा।  
  8. प्रतियोगिता दर्पण का अतिरांक का काफी नाम है पर यह आईएएस के लिए अब ज्यादा उपयोगी नही रह गया है। बाकि एग्जाम के लिए काफी सहायक हो सकता है।  
  9. जब भी सालाना budget निकले , उसको अच्छे से पढ़े।  पूरा साल इससे क्वेश्चन पूछे जाते है।  
  10. बजट से पहले economic survey  निकलता है। यह बजट से भी ज्यादा उपयोगी होता है।  इस साल आईएएस मैन्स  में तीसरा पेपर में बहुत से क्वेश्चन सीधे सीधे इसी से थे।  



नोट : काफी दिनों से आप कहानी -कथा से जुडी पोस्ट पढ़ रहे थे। दरअसल वो मेरी हॉबी है इसलिए उसको भी समय देना पड़ता है। बहुत सी कहानियाँ जोकि मैंने जन जीवन में अनुभव की उनको न लिखने के चलते भूल गया।  HOPE YOU ENJOY THAT ALSO. 

आपकी पढ़ाई  कैसी चल रही है। खूब मेहनत से पढ़िए सफलता बस आपका इंतजार कर रही है।  





Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...