हिंदी साहित्य – पहला पेपर – खंड क
टॉपिक १ अपभ्रंश , अवहट्ट और प्रारंभिक हिंदी का व्याकरणिक और अनुप्रयुक्त स्वरूप
टॉपिक २ मध्यकाल में ब्रज और अवधी का साहित्यिक भाषा के रूप में विकास
टॉपिक ३ सिद्ध नाथ सहित्य , खुसरो , संत साहित्य , रहीम आदि कवियों और दखनी हिंदी में
खड़ी बोली का प्रारंभिक स्वरूप
खड़ी बोली का प्रारंभिक स्वरूप
टॉपिक ४ १९ शताब्दी में खड़ी बोली और नागरी लिपि का विकास
टॉपिक ६ स्वत्रंता आन्दोलन का दौरान राष्टभाषा के रूप में हिंदी का विकास
टॉपिक ७ भारतीय संघ की राजभाषा के रूप में हिंदी का विकास
टॉपिक ८. हिंदी भाषा का वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
टॉपिक ९ हिंदी की प्रमुख बोलियाँ और उनका परस्पर संबध
टॉपिक १० . नागरी लिपि की प्रमुख विशेषताएँ और इसके सुधार के प्रयास तथा मानक हिंदी का स्वरूप
टॉपिक ११ मानक हिंदी की व्याकरणिक संरचना
हिंदी साहित्य पहला पेपर खंड ख
टॉपिक १. हिंदी साहित्य की प्रासंगिकता और महत्व तथा हिंदी साहित्य के इतिहास लेखन की परम्परा
टॉपिक २ . आदिकाल सिद्ध , नाथ और रासो साहित्य , चंदबरदाई , खुसरो , हेमचंद , विद्यापति
टॉपिक ३ भक्ति काल- संत काव्य धारा , सूफी काव्य धारा , कृष्ण भक्ति धारा , राम भक्ति धारा, कबीर , जायसी , सुर और तुलसी
टॉपिक ४ . रीतिकाल : रीति काव्य , रीतिबद्ध काव्य , रितियुक्त काव्य , केशव , बिहारी , पद्माकर और घनानंद
टॉपिक ५ . नवजागरण , गद्य का विकास , भारतेंदु मंडल
५ ब : भारतेंदु , बालकृष्ण भट्ट और प्रताप नारायण मिश्र
५ स : आधुनिक हिंदी कविता की मुख्य प्रवत्तियां , छायावाद , प्रगतिवाद , प्रयोगवाद , नई कविता , नवगीत , समकालीन कविता , और जनवादी कविता
५ ड : मैथलीशरण गुप्त , जयशंकर प्रसाद , सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला , महादेवी वर्मा , दिनकर , अज्ञेय , मुक्तिबोध , नागार्जुन
टॉपिक ६ : कथा साहित्य
क – उपन्यास और यथार्थवाद
ख – हिंदी उपन्यासों का उदभव और विकास
ग – प्रमुख उपन्यासकार – प्रेमचंद , जैनेद्र , यशपाल , रेणु और भीष्म साहनी
घ – हिंदी कहानी का उदभव और विकास
च – प्रमुख कहानीकार – प्रेमचंद , प्रसाद , अज्ञेय , मोहन राकेश और कृष्णा सोबती
टॉपिक ७ : नाटक और रंगमच
क – हिंदी नाटक का उदभव और विकास
ख – प्रमुख नाटककार – भारतेंदु , प्रसाद , जगदीश चन्द्र माथुर , राम कुमार वर्मा , मोहन राकेश
ग – हिदी रंगमच का विकास
टॉपिक ८ : आलोचना – उदभव और विकास
सिधान्तिक , व्यवहारिक , प्रगतिवादी , मनोविश्लेष्णवादी , आलोचना और नई समीक्षा
टॉपिक ८ ख : प्रमुख आलोचक ; रामचंद शुक्ल , हजारी प्रसाद दिवेदी , राम विलास शर्मा , नागेद्र
टॉपिक : ९ हिंदी गद्य की अन्य विधाए – ललित निबंध , रेखाचित्र , संस्मरण , यात्रा व्रतांत
हिंदी साहित्य – दूसरा पेपर – खंड क
टॉपिक ०१ . कबीर – गुरुदेव को अंग , सुमिरन को अंग , विरह को अंग
टॉपिक ०२ : सूरदास – भ्रमर गीत सार सम्पादक रामचंद्र शुक्ल
टॉपिक ०३ : तुलसीदास : रामचरित मानस ( सुन्दर कांड ) , कवितावली ( उत्तरकांड )
टॉपिक ०४: जायसी : पद्मावत ( सिंघल द्वीप खंड ) नागमती वियोग खंड
टॉपिक ०५ : बिहारी रत्नाकर
टॉपिक ०६ : मैथली शरण गुप्त : भारत भारती ( १९१२ )
टॉपिक ०७ : जयशंकर प्रसाद – कामायनी ( चिंता और श्रधा सर्ग )
टॉपिक ०८ : सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला : राग विराग ( राम की शक्ति पूजा और कुकुरमुत्ता )
टॉपिक ०९ : दिनकर : कुरुक्षेत्र
टॉपिक १० : अज्ञेय – आंगन के पार द्वार ( असाध्य वीणा)
टॉपिक ११ : मुक्तिबोध – ब्रम्ह राक्षस ( चाँद का मुख टेढ़ा है )
टॉपिक १२ : नागार्जुन : बादल को घिरते देखा है , अकाल और इसके बाद , हरिजन गाथा
हिंदी साहित्य – दूसरा पेपरखंड ख
1. भारतेंदु हरिश्चंद – भारत दुर्दशा
2. मोहन राकेश – अषाढ़ का एक दिन
3. रामचंद शुक्ल : चिंतामणि ( भाग १ ) , कविता क्या है , श्रधा भक्ति
4. निबंध निलय – बालकृष्ण भट्ट, प्रेमचंद , गुलाब राय , हजारी प्रसाद दिवेदी , राम
विलास शर्मा , अज्ञेय , कुबेर नाथ राय
विलास शर्मा , अज्ञेय , कुबेर नाथ राय
5. प्रेमचंद : गोदान , प्रेमचंद की सर्वश्रेद्थ कहानियाँ सम्पादक अम्रत राय
6. स्कन्दगुप्त – प्रसाद
7. दिव्या – यशपाल
8. मैला आंचल – रेणु
9. एक दुनिया समानांतर – राजेद्र यादव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें