BOOKS

गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

DUM LGA KE HAISA


कल की रात गरबे के शोर में गयी . रात २ बजे तक सोसेइटी में अर्केरस्त्त्र बजता रहा . न तो मै उसे देखने गया ओर न ही सो पाया . इसे ही विडंबना कहते है . खैर आज मुझे कल की तरह से रात नही गुजरने थी .  इस लिए लगा कि अच्छा होगा लैपटॉप पर कोई फिल्म देखते हुए टाइम गुजारा जाय . 


दम लगा के हैएशा , इसे काफी पहले देख चूका था उस समय भी अच्छी लगी थी पर आज बहुत ही अच्छी लगी . बहुत ध्यान से देखा . हर पहलू पर नजर गयी . फिल्म इतनी सजीव लगती है कि ऐसा लगता है कि अपने ही आस पास की बात है , अन्शुमान खुराना , विक्की डोनर के समय से मुझे अलग लगने लगा था . मस्त , बिंदास ओर उसके बोलने की स्टाइल बिलकुल अलग है . भूमि का भी अभिनय बहुत सजीव है . संजय मिश्रा , हमेशा तरह जबरदस्त अभिनय करते है . संजय मिश्र के बारे में मेरे प्रयोगधर्मी दोस्त का कहना है कि वो अपने दम पर पूरी पिक्चर को उठा देते है . संजय मिश्र को नही जानते अरे वही " DHODHU JUST CHILL "  वाले . पूरी फिल्म आप को बांध कर रखने में कामयाब है बस शर्त यह कि आपको इस तरह की फिल्म पसंद आये . शाखा , का प्रसंग , उससे जुडी शुद्ध हिंदी बेहद रोचक लगती है . फिल्म का हर प्रसंग , बहुत जीवंत व सजीव है . 

फिल्म में प्रसंग  बेमेल विवाह का है . बेमेल विवाह , आज के समय कि कटु सच्चाई है . लगभग हर कोई इससे गुजरता है . समझदार , एडजस्ट कर लेते है बाकि अभिशप्त जीवन जीने के लिए बाध्य रहते है . साहित्य में भी इस मुद्दे पर खूब लिखा गया है . मोहन राकेश की कहानी " एक ओर जिन्दगी " ओर राजेंद्र यादव कि कालजयी कहानी " टूटना " में भी कुछ इस तरह का प्रसंग है जहाँ नायक , अपने बेमेल विवाह के चलते , दोहरे जीवन जीने के लिए बाध्य दिखाई देते है . फिल्मे में अच्छी बात है कि अंत सुखद है ऐसा कही से नही लगता कि यह सुखद अंत थोपा हुआ है . चीजे धीरे धीरे ही सुलझती है . फिल्म में सबसे मार्मिक द्रश्य वो है जो प्रेम के द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास के बाद आते है . आप महसूस कर सकते है कि प्रेम कैसे पनपता है . आपको भी प्रेम की अनुभूति होती है .

मैंने कही पढ़ा था कि राजेद्र यादव का उपन्यास " सारा आकाश " , हर किसी नवविवाहित को पढ़ लेना चाहिए . इस उपन्यास पर फिल्म भी बनी है . मैंने यह नावेल पढ़ा तो जरुर है पर काफी पहले और बस टाइम पास की नजर से . इस नावेल में राजेंद्र ने भी दिखलाया है कि नई शादी के बाद , आपस में सामजस्य बनाना काफी कठिन होता है ओर इसके चलते शुरु के दिनों के आनंद से दंपत्ति वंचित रह जाते है . 

फिल्म के कुछ सीन से मुझे अपने बी.एड. के एक दोस्त याद आ गये . उनकी शादी , काफी पहले ही हो गयी थी तो वह अपने प्रसंग , हम बच्चो को बहुत मजे से सुनाते थे उम्र तो उनकी भी मुश्किल से २१ या २२ रही होगी पर अंतर यह था कि वह कक्षा के सीमित विवाहित परुष में एक थे . एक प्रसंग यह था कि रात में वो अपनी वाइफ का वेट करते थे वो अपने कमरे में होते हुए भी कान बाहर दिए रहते थे . अनुमान लगाते रहते कि अब वो बर्तन धुल रही होगी , अब अपनी सास के पैर दबा रही होगी . जैसे ही वो सारे काम खत्म करके आती , मेरे साथी जल्दी से अभिनय करते हुए सोने लगते . वाइफ कहती " सुनो जी , सो गये हो क्या ? " मित्र ,अपनी मीचते हुए कहते " क्या हुआ ". ब्स यही उनके विवरण रुक जाते . सच में , वो कमाल का दोस्त था . सम्पर्क टुटा हुआ है अगर कोई बाराबंकी का हो तो उसे यह स्टोरी पढ़ा देना . उसने LLB भी कर रखा था . कोई खजुरिया बाग एरिया का नाम बताया करता था . अब तो मुझे उसका नाम भी याद नही आ रहा है . बी.एड. हम दोनों ने दयानंद कॉलेज , बछरावां , रायबरेली से किया था . 



अब बस बाकि बाते फिर कभी ........................


ALL RIGHTS RESERVED - Asheesh Kumar 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...