BOOKS

बुधवार, 2 नवंबर 2016

4 most useful books for ias/UPSC


Ias की preparation के लिए जरूरी है अच्छी, गुणवत्तापूर्ण books पढ़ी जाय । पिछले दिनों मैंने अपनी study room के लिए कुछ बुक्स खरीदी है । कुछ आपके साथ शेयर कर रहा हूँ ।

1- पहली book ,  nitin sighaniya , ias द्वारा लिखी है art और culture की book है । nitin जी के notes लंबे समय से इंग्लिश मीडियम के स्टूडेंट के बीच बहुत फेमस रहे है । TMH publication क़ी बुक है । जरा सा मंहगी है पर बहुत अच्छी बुक है ।

2- दूसरी बुक drishti publication से निकली essay क़ी बुक है । खास बात यह है कि इसमें nishat jain , ias के लिखे 9 essay भी है जोकि इसे काफी उपयोगी बनाते है ।


3- तीसरी book भी drishti पुब्लिकेशन क़ी है  ecology & environment पर । अभी पढ़ी नही है पर एक dost की सलाह पर खरीद ली है ।

4- एक book और शेयर कर रहा हूँ नंदन नीलकेणी क़ी बुक emerging india का हिंदी अनुवाद । यह book सिविल से जुडी नही है पर इसको पढ़ने से आपका दिमाग खुलेगा ।

यह books जरा महंगी है पर मुझे लगता है इनमे निवेश करना बुरा न होगा । इन्हें ias 2017 pre के लिए जरूर पढ़े और अपना review भी बताना । आपकी नजर में कोई और book भी आई हो तो बताना ।

By -  asheesh kumar

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...