ग्रामीण भारत की समस्याए Problems
·
· रोजगार Employment के अवसर की कमी
· संस्थागत स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी
· संस्थागत financial Service वित्त सेवाओ का आभाव
· समान्य जागरूकता का आभाव जिसके चलते वह स Government द्वारा चलाई जा रही Schemes का लाभ नही ले पाता है .
· Agriculture , अब लाभ का जरिया न होकर मजबूरी
· Technology व् प्रयोगों से दूर वह आज भी परम्परागत ज्ञान और तकनीक के आधार पर जीविका चला रहा है .
· रोजगार Employment के अवसर की कमी
· संस्थागत स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी
· संस्थागत financial Service वित्त सेवाओ का आभाव
· समान्य जागरूकता का आभाव जिसके चलते वह स Government द्वारा चलाई जा रही Schemes का लाभ नही ले पाता है .
· Agriculture , अब लाभ का जरिया न होकर मजबूरी
· Technology व् प्रयोगों से दूर वह आज भी परम्परागत ज्ञान और तकनीक के आधार पर जीविका चला रहा है .
इन को दूर करने के लिए सरकार द्वारा किये गये उपाय
·
शिक्षा का अधिकार ( २००९ ) , जिसके चलते सभी को प्राथमिक शिक्षा निशुल्क उपलब्ध
·
काम का अधिकार यानि मनरेगा , इस योजना की तारीफ विश्व बैंक ने भी की है , इससे गावो से नगरो की ओर पलायन कम हुआ है .
·
‘ जन धन योजना ‘ जिससे वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिला है , लगभग १७ करोड़ लोगो के खाते खोले गये है . अब ग्रामीण अपनी बचत घर में रखने के बजाय बैंक में रख सकेगे . इस संदर्भ में पेमेंट बैंक , मुद्रा बैंक भी बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे .
·
प्रधानमंत्री सिचाई योजना , इसमें सिचाई के साधनों का विकास किया जायेगा . गौरतलब है , भारत में बहुत से भागो में सिचाई के साधन अभी पयार्प्त नही है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें