BOOKS

बुधवार, 9 मार्च 2016

chintak ji and an ips' mother

चिंतक जी और एक  IPS की माँ

भागीदारी भवन, लखनऊ  की बात है चिंतक जी घर गये थे लौट कर आये तो बहुत मुदित थे उनकी खुशी राज मुझे कुछ रोज बाद पता चला जब चिंतक जी ने मुझे hostel की तीसरी मजिल पर छत पर शाम के समय बताया कि अब वो एक ips के  direct tuch में रहने वाले है . . उनकी बातो से पता चला कि लौटते समय चितंक जी को ट्रेन में एक महिला मिली थी उस महिला ने जब चितंक जी पूछा क्या करते हो तो चितंक जी बताया “ मै ias की तैयारी कर रहा हूँ ... “ उस महिला ने खुश होते कहा मेरा बेटा भी काफी लम्बी तैयारी के बाद अभी जल्द ही ips बना है इस समय ट्रेनिंग पर है ..” चिंतक जी यह सुनकर बहुत खुश हुए और उनसे , उनके बेटे का नंबर ले लिया .

चितंक जी के पास उन दिनों मोबाइल तो था नही सो उस नंबर को कागज पर बहुत सहेज कर रखे थे . मुझसे बोले अगर तुम चाहो तो यह नंबर दे सकता हूँ पर वो ips किसी से  ज्यादा बात नही करते . मैंने मना कर दिया कि मेरी हिम्मत नही है और मेरे को इसमें कुछ फ़ायदा ही नही दिख रहा है ..

चिंतक जी उन व्यक्तियों में है जो रणनीति बना कर काम करते है .. सफल लोगो के से बात करना ..उनकी एक रणनीति का एक हिस्सा है .. उन दिनों तो ias और ips में चयनित लोगो से मिल पाना और बात कर पाना बेहद कठिन था और फेसबुक का भी ज्यादा चलन नही था .
एक शाम , किसी से मोबाइल मांग कर चितंक जी उस ips को फ़ोन लगाया .. चिंतक जी से उस ips ने बहुत सीमित बात करके यह कहा कि वह बहुत व्यस्त है और फ़ोन काट दिया . चिंतक जी इससे दुखी नही हुए उनको पता था कि ips ऐसे ही होते है रिज़र्व nature के .


chintak ji  &  AN IPS'S  MOTHER  BY IAS KI PREPARATION HINDI ME

मैंने कई बार लिखा कि जिन्दगी में बहुत से अजीबोगरीब चमत्कार होते है . बमुशिकल २० बीते होंगे एक सुबह चितंक जी अख़बार लेकर मेरे पास भागते हुए आये .. एक खबर को दिखाते हुए पढने को बोला ..
खबर यह थी कि हजरतगंज , लखनऊ थाने में एक फर्जी ips को पकड़ा गया . वो ips तब पकड़ा गया जब वह थाने पर अपना रोब दिखाते हुए बोला कि मै ips हु मुझे   चलकर shopping करवाओ  .....पता चला वो फर्जी ips ने इंटरव्यू तो दिया था पर उसमे फ़ैल हो गया था पर उसने अपने घर में भी नही बताया और यही बोला कि वो ips बन गया है .. उसका यह नाटक ७ या ८ महीने से चल रहा था ..
कहने कि जरूरत नही यह खबर उसी ips की थी जिससे चिंतक जी बात की थी . दुख की बात यह थी वो बेचारी माँ भी , अपने लडके की करतूतों से अनजान थी .
पिछले दिनों भी एक खबर फर्जी ias की निकली थी जिसमे कोई लडकी मसूरी में काफी दिनों तक फर्जी आधार पर ट्रेनिंग भी कर डाली थी .

चिंतक जी से जुडी पुरानी पोस्ट यहाँ पर पढने के लिए क्लिक करिये .

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...