BOOKS

गुरुवार, 3 जून 2021

Second wave Of corona

कोरोना की दूसरी लहर (01)

यह 25/26 अप्रैल की शाम के लगभग 4 बजे की बात होगी। ADM सर के पास बैठा चाय पी रहा था, सर फोन पर बात कर रहे थे कोई oxygen bed  के लिए कह रहा था, सर कह रहे थे कि देख रहा हूँ, पर मुश्किल है। ठीक इसी वक्त मेरा फोन बजा, मनोज नोएडा... ये मनोज श्रीवास्तव,उन्नाव से मेरे बहुत अजीज साथी थे, लगा कि उनको किसी के लिए बेड चाहिए होगा तभी याद किया।

फोन के दूसरी तरफ कोई महिला थी जो रोते हुए पूछ रही थी कि भैया आप आशीष बात कर रहे है ..मैंने कहा हाँ..आप मनोज की वाइफ बात कर रही हैं.. वो बोली हाँ भैया..प्लीज् भैया इनको बचा लीजिये..ये पलवल में भर्ती है ऑक्सिजन घट गई है 73.. प्लीज भैया इनको वेंटीलेटर वाला बेड दिला दीजिये दिल्ली में प्लीज्..

यह कोरोना की दूसरी लहर का पीक टाइम था, अस्पताल 100%भर चुके थे, लोग ऑक्सीजन बेड के लिए तड़प रहे थे..ऐसे में वेंटीलेटर बेड.. खैर जहाँ 2 हो सकता था पता किया ..पर कुछ न कर पाया..समझ में न आ रहा था कि अब इस वक़्त पलवल से दिल्ली कैसे आएंगे ..हरियाणा वाले कुछ sdm मित्र थे..उनसे कहूँ ..

इस बीच अपने excise के एक पुराने मित्र रविन्द्र यादव को भी बताया ..वो भी मनोज के परिचित थे.
वो भी मनोज के बारे चकित थे..अपने स्तर पर वो भी प्रयास करने लगे..मेरी हिम्मत पलट कर फ़ोन करने की न हुई कि मनोज की तबियत कैसी है..

उसी शाम 8 बजे के करीब रविन्द्र का ही फोन आया कि मनोज अब इस दुनिया में नहीं रहे.. पूरी रात नींद न आयी.. उसकी wife ने बताया था कि इनकी कोविड रिपोर्ट negative थी। 

सुबह उठकर मैं max वैशाली गया, मेरी तबियत भी 1 हफ्ते से खराब थी, कोविड पिछले अगस्त में ही हो गया था, इस बार कोविड टेस्ट नेगेटिव था पर मनोज की मौत से डर लगा कि CT स्कैन करा डाला, तमाम blood test भी। खैर सब ठीक रहा..2 दिन बाद एम्स के डायरेक्टर का व्यक्तव्य आया कि ct स्कैन , x रे से 300 गुना घातक है..यार समझ न आ रहा था , उन दिनों क्या चल रहा था.

मनोज अगर मैं कहूँ कि मेरा best friend था तो गलत न होगा। एक लंबा कालखंड रहा है.. 2006-07 का टाइम रहा होगा, उन्नाव की राजकीय पुस्तकालय जोकि कचहरी के पास है के रीडिंग रूम से मनोज से पहली मुलाकात हुई थी..दोनों ही स्ट्रगल कर रहे थे.. Cycle से घर घर ट्यूशन पढ़ाने जाया करते थे, साथ ही कंपीटीशन की तैयारी भी..

बाद में उसने अपने घर पर कोचिंग देना शुरू दिया, कुछ टाइम बाद उसने गांधीनगर, उन्नाव में रेंट पर जगह लेकर बड़ी कोचिंग खोल दी, मनोज क्लासेस के नाम से ..उसकी math बहुत अच्छी थी. इन्ही दिनों एक लड़की उसके पास पढ़ने आयी(जो बाद में उसकी वाइफ बनी, जिसने मुझे फ़ोन किया था)।

उससे इतनी यादें जुड़ी है कि 100 पन्ने भी कम पड़ेंगे..उन्ही दिनों एक शाम वो मेरे रूम अपने दोस्त के साथ आया , SSC Graduate level 2008 के फाइनल रिजल्ट आया था। उन दिनों मैं केवटा तालाब, उन्नाव में एक बहुत छोटे से कमरे में किराये पर रहा करता था, मनोज का चयन ऑडिटर पद पर हो गया था, मैंने भी exam दे रखा था, उसने कहा रिजल्ट चेक करो चल के बहुत कम मेरिट गयी हैं, उसके साथ एक और लड़का आया था उसका भी selection हो गया था। खैर हम साथ कैफे गए, मुझे जरा भी उम्मीद न थी पर मेरा भी ऑडिटर पद पर चयन हो गया था। उस शाम हमने बढ़िया पार्टी की..उन दिनों के हिसाब से बढ़िया पार्टी का मतलब अंजलि स्वीट्स जाकर समोसे, खस्ता और एक राजभोग ..शायद एक एक cold drink भी था।  पैसे  मनोज के शिष्य (अरविंद गौतम, जिसे मनोज छोटा ऑडिटर कहा करता था, अरविंद का चयन पहले प्रयास में हो गया था) ने दिए थे। ऑडिटर में मुझे लखनऊ, मनोज को मेरठ, अरविंद को इलहाबाद मिला था।

एसएससी ग्रेड्यूट 2010 मेरा व मनोज का चयन एक्साइज इंस्पेक्टर पद के लिए हो गया। दोनों ने अहमदाबाद में जॉइन किया, 23 जनवरी 2012 को। दोनों लोग उन्नाव से साबरमती एक्सप्रेस से एक साथ ही अहमदाबाद गए थे। 7 सोनल सोसाइटी, मेमनगर में एक कमरा किराये पर लिया गया औऱ यहाँ मनोज 2 साल तक मेरा रूम पार्टनर रहा। 

आज सोचता हूँ वो हमारे सबसे बढ़िया दिन थे,मनोज के अंदर ऐसी जिंदादिली व ताजगी थी जो बड़ी जल्दी किसी को पसंद आ जाती. वो ऐसे इंसानो में था जिनके भीतर जरा भी कलुषता नही होती। 

उन्हीं दिनों एक शाम हम बाहर खाना खाने गए तब हार्दिक ठक्कर से मुलाकात हुई। जो बाद में बढ़िया मित्र बन गए। यही पर एक रोज रणधीर को मनोज साथ लेकर रूम आया और मेरी मुलाकात कराई थी, ( दुर्भाग्य से हार्दिक की 2/3 मई को, रणधीर की 15 मई के करीब कोरोना से ही death हो गई, इस पोस्ट के दूसरे व तीसरे हिस्से में कुछ उनकी भी यादें)।

बाद में मनोज ट्रांसफर लेकर नोएडा चला आया, मैं अहमदाबाद ही रह गया। उसकी शादी एक तरह से love marriage था, उसे हमेशा से नौकरी वाली ही लड़की चाहिए थी, आज यह भी राज खोल दूँ। जिस लड़की से उसकी शादी हुई, वो कुछ दिन उसके पास कोचिंग पढ़ने आयी थी। वही मेमनगर,अहमदाबाद वाले रूम से मैंने उसके लिए एक love letter लिखा, जिसे उसने facebook से लड़की को मैसेज कर दिया। जबाब नकारात्मक आया तो उसके साथ मुझे भी दुख हुआ क्योंकि मैंने कहा था कि मैं बढ़िया प्रेमपत्र लिखूंगा। लगभग एक साल बाद लड़की का जबाब सकारात्मक तौर पर आ गया, और उसकी शादी हो गयी। उसकी शादी में मैं, कुंदन भाई(झारखंड) अहमदाबाद से आये थे।

जब से मनोज नोएडा आया ( शायद 2015/16) संपर्क कम से हो गया, वो फोन अक्सर किसी के भी नही उठाता था। मेरा 2017 में upsc चयन हो गया। 2019 की पहली जनवरी से मैं भी अहमदाबाद से दिल्ली आ गया। मनोज से सम्पर्क किया और यही वक़्त था जब उसका no मनोज नोएडा के नाम से सेव किया। 
वो एक सुखद जीवन जी रहा था। वाइफ bank में, एक flat भी ले लिया,एक बेटी भी हो गयी। बेटी काफी मुश्किलों से हुई थी। मेरी बात कम हो पाती पर जब होती लंबी होती। वो नोएडा कस्टम में था, बढ़िया posting थी, अक्सर उसकी कहानी सुनाया करता था। 

उसकी बेटी का मुंडन था, उसने बुलाया और मैं गया भी, नोएडा में। वो मेरी आखिरी सामने से मुलाकात थी। उसके बाद 1 ..2 बार फोन पर बात हुई थी। फिर उस शाम अचानक से उसकी वाइफ का फोन.. फिर उसकी असमय मृत्यु..

बहुत सोचता हूँ काश वो शुरू में जब बीमार पड़ा था तब ही दिल्ली के लिए बोल देता.. काश ऐसा होता काश वैसा होता..

रविंद से बात हुई थी कि किसी दिन अगर मौका मिला उसके घर जाएंगे, उसकी बेटी के लिए जो सके करेंगे ..सच कहूँ मेरी उस रोज से हिम्मत न हो रही सम्पर्क करने की ..
मनोज आपको सादर श्रद्धाजंलि 💐💐


-आशीष कुमार, उन्नाव।
4 जून 2021।


Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...