दोस्तों , अच्छा लेखन सब को बहुत जल्दी impress करता है। मोती जैसे अच्छर , सधी कलम सबको नसीब नही होती है। अगर आप ने childhood में अपनी लेखनी पर ध्यान न दिया तो पुरे जीवन अपनी गन्दी writing से परेसान रहेंगे। लोग मजाक में कहते है चींटे की टांग जैसी राइटिंग है।
आज कुछ बात आपकी राइटिंग सुधारने के बारे में करते है। पहले ही बता दू यह काफी कठिन है पर अगर आप में चाह है को किसी भी दौर में अपनी राइटिंग nice बना सकते है।
- सबसे पहले tips है आपको हर रोज कम से कम २ घंटे लिखना होगा।
- बचपन में हम बांस की कलम से लिखा करते थे जिससे बहुत अच्छी राइटिंग बनती थी। आप वो दिन तो रहे नही। न ही उसे कोई उसे करता है। पर अगर आपको वाकई अच्छा लिखना है तो पुरानी तकनीक अपनाये। यानि स्याही वाली कलम से practice करे।
- मेरे के मित्र जोकि assistant comm dent है उसने मुझसे यह टिप्स शेयर की थी। आप क ख ग--------- फिर से लिखना शुरू करे।
- एक और चीज , हो सकता है आपकी कुछ अच्छर ही अच्छे न बनते हो। उनको short out करे और उस पर ज्यादा प्रैक्टिस करे।
- अगर possible हो तो सस्ती कलम से कभी न लिखे।
- कोई एक ही पेन जिससे आपको भाता हो उससे ही लिखे।
- daily practice से आपकी राइटिंग जरुर अच्छी हो जाएगी।
- पहले बहुत धीरे धीरे लिखे।
- अपनी कलम में तेजी तभी लाये जब आपकी राइटिंग बहुत हद कर सुधर चुकी हो.
- जब आप अच्छा लिखने लगे। आप अपनी speed बहुत तेज करे।
- याद रखे आपका ज्ञान चाहे कितना स्तरीय हो अगर आपको उसको शुद्ध , साफ तरीके के ias / pcs mains में व्यक्त ही न कर पाये तो उसका क्या फायदा।
- अगर आपकी गति तेज नही होगी तो आपके काफी प्रश्न छूट जाएंगे। इसलिए इस पर जरूर ध्यान दे।
आपको यह post कैसी लगी। कृपया अपनी राय comment के माध्यम से जरूर दे। आप और किस बारे में पोस्ट चाहते है हमे बताये। काफी लोग मुझे मेल करके अपनी problem शेयर कर रहे है। इसके बजाय अगर आप यही पर कमेंट करेंगे तो उसका reply भी जल्द दे सकूँगा और उसको काफी लोग भी पढ़ कर फायदा उठा सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें