Read hindi books, novel, article, motivational, success story, pdf, romantic hindi poem, hindi quotes, shayri, geet, travelling, mystery story series, self learning, kitchen garden, tricks for learning, social media, love stories, what app status, wallpaper, great lines, hindi essay, Upsc preparation, competition, government job, hobby, self help developing, history, gaav ki khani, deep love poem, lovers poem, books summary, investment, sharemarket, earning money, time management, health fitness
BOOKS
बुधवार, 23 दिसंबर 2015
Grand Book list of history for ias ~ pcs preparation
How to prepare ias mains paper two ?
Dear friends आज पेपर 2 की तैयारी की बात करते है ।
1 इस पेपर में Constitution का बड़ा भाग है । इसलिए आपको शासन प्रणाली के बारे में गहरी समझ होनी चाहिए ।
2 इसके लिए m laxmikant वाली बुक बहुत useful है ।
3 इससे कई सारे टॉपिक कवर हो जायेगे ।
4 इस पेपर में भारत के पड़ोसी देशो के साथ सम्बन्ध के बारे में पूछा गया है ।
5 यह topic cover करने के लिए आपको daily newspaper पढ़ना होगा ।
6 ज्यादा बेहतर होगा। आप beginning से ही self brief notes point wise notes बनाते चले ।
7 इस पेपर में अक्सर government policy act & amendment पूछे जाते रहे है । इसके लिए आप policy research center / PRS की website पर visit कर सकते है ।
8 सिविल सेवा में इस पेपर में अक्सर सबसे कम नंबर दिए जाते रहे है । इसकी वजह इसकी जटिल प्रकति है ।
9 अपने answer में quality लाकर इस पेपर में भी अच्छे नंबर लाये जा सकते हैं ।
10 आप अपने answer में आर्टिकल अनुसूची important case जैसे kesvananda bharti , मेनका गांधी केस का जिक्र कर अच्छा score कर सकते है ।
Experiance is very important thing ...please collect it .
- अनभुव बहुत बड़ी और जरूरी चीज है .... कोई भी exam हो उससे प्राप्त अनुभव बहुत काम के होते है ...जैसे ही एग्जाम देकर घर पहुचे ... अपनी कमजोरी और मजबूती और आगे की रणनीति .. अपनीdiary में लिखे...
- कहा भी गया है - सफलता के बीज के मौसम में ही बोये जा सकते है।
- बस आपको अपनी असफलता के लाभ लेने की कला आनी चाहिए।
- अपने अनुभव के साथ दूसरे लोगो के अनुभव से सीखते रहे।
- अच्छी और motivational books पढ़े।
- हमेशा positive सोचे।
- नोलन समिति के बारे में
- हर वक्त सोचते रहे कि आपकी असफलता की वजह क्या है.
- Always try to learn new things .
- work hard and do it like worship .
- Do not waste your time on unproductive things .
गुरुवार, 10 दिसंबर 2015
Magical tips for mains
सफलता के अचूक सूत्र
1. आप mains के matter को अनवरत लिखने बैठ जाये ।
2. इससे आपको confidence मिलेगा ।
3. साथ ही आपको लिखने की practice भी हो जायेगी ।
4 . बेहतर होगा आप उसी pen से लिखे जिससे आपको एग्जाम में लिखना है ।
5. speed में लिखने की प्रैक्टिस करें ।
शनिवार, 28 नवंबर 2015
The Hindu : is it Compulsory for ias preparation
SOME REASONS FOR UNSUCCESS IN UPSC
pre के लिए
- MAINS की तैयारी न होना।
- सही SUBJECT का चुनाव न कर पाना।
- सही मार्गदर्शन की कमी।
- अपने खुद के NOTES न बनाना।
- सिर्फ नाम या माता पिता की इच्छा के लिए तैयारी करना।
- अति आत्मविश्वास
- आर्थिक आभाव , अक्सर सामान्य परिवार से आने वाले दूसरे या तीसरे अटेम्प्ट में सफल हो पाते है।
- ENGLISH कमजोर होना , इसके चलते मैन्स से बाहर हो जाते है।
- INTERVIEW में अपने आप को सही तरीके से प्रस्तुत न कर पाना।
- जीवन में IAS को सर्वोच्च प्राथमिकता न देना।
- संविधान हिंदी में
रविवार, 15 नवंबर 2015
CITIZEN CHARTER IN HINDI
शनिवार, 14 नवंबर 2015
Problems of Rural India
· रोजगार Employment के अवसर की कमी
· संस्थागत स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी
· संस्थागत financial Service वित्त सेवाओ का आभाव
· समान्य जागरूकता का आभाव जिसके चलते वह स Government द्वारा चलाई जा रही Schemes का लाभ नही ले पाता है .
· Agriculture , अब लाभ का जरिया न होकर मजबूरी
· Technology व् प्रयोगों से दूर वह आज भी परम्परागत ज्ञान और तकनीक के आधार पर जीविका चला रहा है .
इन को दूर करने के लिए सरकार द्वारा किये गये उपाय
गुरुवार, 12 नवंबर 2015
Emotional Intelligence in Hindi
- अपनी भावनाओं , संवेगों को समझना उनका उचित तरह से प्रबंधन ( manage ) करना ही भावनात्मक समझ है।
- इसमें व्यक्ति अपनी ' भावनात्मक समझ ' का उपयोग कर सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा अच्छी तरह से संवाद कर सकता है , ज्यादा बेहतर परिणाम पा सकता है।
- डेनियल गोलमैन ( Daniel Goleman) की पुस्तक भवनात्मक समझ को सारे विश्व में प्रचलित कर दिया।
- इससे पहले बुद्धि लब्धि को ही सब कुछ माना जाता था।
- एक अच्छी बुद्धि लब्धि वाला व्यक्ति अच्छी सफलता पा सकता है पर TOP पहुचने के लिए भावनात्मक समझ का होना भी जरूरी है।
- अच्छी भावनात्मक समझ रखने वाला व्यक्ति कभी भी क्रोध और खुशी के अतिरेक में आ कर अनुचित कदम नही उठाता है।
- एक अच्छा ADMINISTRATOR होने के लिए सिर्फ अच्छी बुद्धि होना ही काफी नही , भावनात्मक समझ के आभाव में प्रशासक लकीर का फकीर बन रह जायेगा।
- PUBLIC SERVICE में भावनात्मक समझ का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है , इसके चलते सिविल सेवक सकारात्मक सोच के साथ , टीम भावना के साथ नीतियों का लागु कर पाता है।
- इसके चलते सिविल सेवक आम जनता से ज्यादा बेहतर संवाद कर पाता है।
- सिविल सेवक अपने मतों , पूर्वाग्रहों से ऊपर उठ कर लोक हित में कार्य कर पाता है।
- इसके चलते व्यक्ति में अहं भाव का विकास न होकर सदैव विनम्रता , दयालुता , परोपकार , सत्यनिष्टा , ईमानदारी जैसे गुणों का विकास होता है।
मंगलवार, 10 नवंबर 2015
रविवार, 8 नवंबर 2015
HOW TO MOTIVATE YOURSELF
- एक कागज और कलम ले और किसी ऐसी जगह चले जाय जहाँ आप सकून से बैठ कर अपने बारे में सोच सके।
- अब आप सबसे पहले उस कागज में अपनी PROBLEMS को लिखिए। जो कुछ भी झेल रहे हो उसे कागज पर उतार दे। हर चीज मसलन पिता से अनबन , EXAM में असफलता , रिश्तेदारों के ताने , प्रेम सम्बन्ध ( LOVE RELATIONSHIP) के तनाव , अपने लक्ष्य , अपनी बुरी आदते ( BAD HABBITS )हर चीज को लिख डाले।
- अब उन चीजों को लिखे जो चीजे आप लिए पॉजिटिव है सोचे कि आप के पास तो फिर अच्छा माहौल है कितने ही लोग चाह कर भी तैयारी नही कर पाते है , समय उन्हें मजबूर कर देता है कि तुम घर की जिम्मेदारी उठाओ।
- इन दोनों टिप्स का अपना महत्व है। पहले से आप तनाव मुक्त होंगे और दूसरे से अपने आप को थोड़ा POSITIVE बनाने की कोशिस करे।
- अपने अंदर एक बदलाव ( CHANGE ) महसूस करे।
- हर वक़्त यह महसूस करे कि अब आप की भीतर एक सकारात्मक ऊर्जा ( POSITIVE ENERGY) है जो आपको हमेशा उत्साहित करती रहेगी। (
- आप के आस पास कोई ऐसा जरूर होगा जो आपकी , आपकी मेहनत (STRUGGLE) की कद्र करता होगा। उनसे मिलने जाइए। मै जब हताश , मायूस , असफल महसूस करता तब एक अंकल के घर चला जाता था। वो बहुत अच्छी पोस्ट पर जॉब करते थे और हमेशा यही बोलते थे कि मेहनत करते रहे एक न एक दिन जरूर सफलता मिलेगी।
- अगर कोई न मिले तो मेरे blog पर visit करें। आपको कुछ नया करने की प्रेरणा जरूर मिलेगी। कृपया लगातार हमारे touch में बने रहने के लिए इसे Email से follow करे।
- कुछ नई अच्छी किताबे ( Motivational Books ) खरीदे।
- अपने आप कुछ अच्छा और सकून देने वाला काम खोजे। हर वक़्त पढ़ना पढ़ना आप को उबा देता है इसलिए थोड़ा time अपने लिए निकाले ।
- नए सिरे से टाइम टेबल बनाये उसे Follow करे।
- कुछ hobby develop करें। कुछ भी जो आप को पसंद हो उसके लिए समय निकले। उसे अपनी ताकत ( Power)बनाये।
- भाग्य साहसी का साथ देता है
- छोटे बच्चो के साथ खेले। अजीब टिप्स है पर है बहुत बढ़िया। उनके साथ आप खेल कर आप अपने तनाव को बहुत कम कर सकते है। उन्हें कुछ खुशी दे और वो आपको भैया या दीदी बुला कर आपको तनाव से बहुत दूर ले जायेगे।
- आजकल लोग बहुत हद तक नास्तिक हो गए है। आप बगैर किसी चाह के अपने धर्मस्थल ( मंदिर , मस्जिद , गुरुद्वारा चर्च आदि ) जाये। कुछ देर वहाँ शांति से , मन को विचारों के प्रवाह के से हटकर खुश होने की कोशिस करे।
- एकांतवास का महत्व
- तनाव दूर करने ,टहलना ( Walking) भी बहुत अच्छी चीज है।
- आप अपनी बात हम से मेल ( ashunao@gmail.com) पर भी share कर सकते है .समय मिलेने पर आपको अच्छी और नेक सलाह जरुर दे सकुगा .
शुक्रवार, 6 नवंबर 2015
दिव्या : यशपाल का उत्कृष्ट उपन्यास
- 1945 में लिखित बौद्धकालीन उपन्यास
- ' दिव्या ' इतिहास नही , ऐतिहासिक कल्पना मात्र है
- इतिहास विश्वास की नही , विश्लेष्ण की वस्तु है .
- मनुष्य भोक्ता नही करता है .
- यशपाल जी मार्क्सवादी विचारधारा के लेखक है , इस नावेल में इसी विचारधारा की पुष्टि होती है।
- बौद्ध धर्म , हिन्दू धर्म की विसंगतियों का चित्रण , चर्वाक दर्शन को सबसे ज्यादा महत्व
- ' मारिश' के विचार , एक प्रकार से यशपाल जी के विचार है।
- ' जन्म का अपराध ? ' कथानक के शुरु मे ही पृथुसेन के द्वारा , एक महत्वपूर्ण प्रश्न को उठाया गया है।
- ' देवता का विधान केवल विश्वास और अनुमान की वस्तु है ' कह कर यशपाल अपने समय की जटिल प्रश्नों से जूझने की कोशिस करते है।
- ' मै वर्ण का न्याय नही , धर्म का न्याय चाहता हूँ ' पृतुसेन
- ' मुर्ख , तू ने और तेरे स्वामी ने परलोक देखा है ? यह विश्वास ही तेरी दासता है। तू अपने पर स्वामी के अधिकार को स्वीकार करता है , यही तेरी दासता का बंधन है। ....... तू स्वत्रंत 'कर्ता' है। स्वत्रंता का अनुभव करना ही जीवन है----- चर्वाकवादी मारिश का कथन
रविवार, 1 नवंबर 2015
Good Governance in India
- पारदर्शिता - Transparent
- लोगो की पहुंच -
- सुचना का अधिकार - Right to Information
- जबाबदेही - Accountability
- लोकपाल -
- सक्रिय न्यायपालिका - Active Judiciary
- प्रतिक्रियाशील - Responsive
- सहभागिता - Participatory
- समावेशी - Inclusive
- विधि के शासन का अनुकरण - Follow the rule of law
- दक्ष - Efficient
Featured Post
SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )
मुझे किसी भी सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...
-
एक दुनिया समानांतर संपादक - राजेंद्र यादव एक दुनिया समानांतर , राजेद्र यादव द्वारा सम्पादित नयी कहनियों का ...
-
निबंध में अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी है कि उसमे रोचकता और सरसता का मिश्रण हो.........आज से कुछ लाइन्स या दोहे देने की कोशिश करता हूँ......
-
पिछले दिनों किसी ने इस बारे में रिक्वेस्ट की थी। आज मैंने कुछ टॉपिक्स जुटाने की कोशिस की है। भूगोल बहुत बड़ा विषय है। इसमें बहुत से टॉपिक ...