BOOKS

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

Prayag station : A story




ऊपर आप एक तस्वीर देख पा रहे है. ठीक है अपने क्या देखा ? नहीं मै इस काली चोटी और लम्बी डोरी की बात नहीं कर रहा हूँ। दरअसल अगर मै चाहता तो इसे tasvir se हटा भी सकता था और क्रॉप करके सिर्फ वही दिखाता जिस पर यह कहानी है। दरअसल अक्सर हम वो नहीं देख पाते है जो हमें देखना होता है। 

खैर यह तस्वीर चोरी से ली गयी थी। दरअसल आप इस तस्वीर में तारीख और समय तो खुद ही देख पा रहे है बाकि चीजे मै बता देता हूँ। उस दिन उस समय मै प्रयाग स्टेशन पर था। मेरी ट्रैन काफी लेट थी। बुक स्टाल से कुछ पत्रिका खरीदी। हंस ने मार्च में रहस्य कथा विशेषांक छापा था। बड़े चाव से खरीदा और भी कुछ मैगज़ीने खरीदी और उसी में डूबा था। इस लड़की जोकि अपनी बीमार माँ ( या चाची ) के साथ ऊब रही थी और सो जा रही थी। 
चलो अब बता भी देता हूँ आप तस्वीर को फिर से देखे। हा वही आदमी जो हँस रहा है (क्या वो वाकई हँस रहा है ). बस इसी की कहानी है आज। उस आदमी को मै काफी देर से सुन रहा था और समझ भी रहा था कि क्या हो रहा है मेरे पीछे की सीट पर। तब तक मेरे मन में उस पर लिखने का कोई विचार नहीं सुझा था और न ही तस्वीर ली थी। तभी उस आदमी ने कहा - 
" हा भाई साहब , अब को समझाता हूँ , दरअसल मै एक समय में एक आदमी को ही समझाता हूँ " बस उसकी इसी पंक्ति ने  मुझे चोरी से तस्वीर लेने पर बाध्य कर दिया।  अब मै उस आदमी पर पूरा ध्यान देकर सुनने लगा।  
दरअसल वो एक स्कीम समझा रहा था कि ९ हजार रूपये जमा करो। उससे साड़ी या लड़की के सूट पीस वगैरा खरीदो। आपके पैसे तो कपड़े लेने से ही वापस आ जायेंगे। बाकि आप आगे मेंबर बनाओ और लाखो कमाओ। मैंने एक बार फिर सोचा और सुना। यह २०१७ है और आज भी ऐसी स्कीम चल रही है मुझे सच में हैरानी हो रही थी। एक पल को लगा कि उसकी कहानी का खुलासा कर दूँ और उसे समझाओ कि ये स्कीम कैसे चलती है पर उस आदमी की मेहनत देख कर मै चुप ही रहा। दरअसल वो बहुत लगन से स्कीम समझा रहा था। मजे की बात यह थी कि उसके सुनने वाले भी रोचक लोग थे। एक ठेकेदार जो उड़ीसा से कुछ मजदूर लाया था ये मजदूर किसी ब्रिक के कारखाने में काम करने जा रहे थे।  

दरअसल मै उस आदमी को पूरी तरह से समझा नहीं पा रहा हूँ उसकी बाते बहुत रोचक थी। भाषा भोजपुरी थी। ठेठ ग्रामीण था पर शुद्ध भाषा में बात कर रहा था। बाते इतनी जोर हो रही थी एक और आदमी ने स्कीम में रूचि दिखाई। यह आदमी सरकारी नौकरी में था इसलिए उस स्कीम बेचने वाले रोचक आदमी ने अपने सर को फोन लगाया और बोला ये सरकारी आदमी है आप इनको अच्छे से समझा दीजिये।  

कभी कभी मुझे लगता है कि ज्यादा पढ़ना और ज्यादा सोचना दोनों ही घातक होता है। मै बहुत कुछ सोच रहा था। सरकार देश के लिए क्या क्या नहीं कर रही है ? मेक इन इंडिया , स्किल इंडिया , इन्क्लूसिव गोथ , १०० से अधिक स्कीम पर लोग अभी भी इस तरह की स्कीम में पड़े है।  वो आदमी बार बार बोल रहा था कि कंपनी इंटरनेट पर है देख लो , चेक कर लो। मैंने देखा दिल्ली से किसी ठग ने इसकी शुरआत की थी।  वो आदमी बार बार बोल रहा था अपनी मेहनत है चाहो तो साल में ५० लाख कमाओ।  

पिछले दिनों लोग फेसबुक पर like करने वाली कम्पनी में करोड़ो डुबो दिए। मुझे रामाधीर सिंह का वो कालजयी कथन याद है जो गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में बोला था। 
" जब तक फिल्मे है लोग चूतिया बनते रहेंगे। " 
इसी को संसोधित करके ऐसा कहा जा सकता है -जब तक लालच है तब तक लोग---------  बनते रहेंगे। इस बीच उस आदमी ने लखनऊ में किसी को फोन लगाया और बोला कि "बहुत दिन हो गए आप से मुलाकात नहीं हुयी है मिलने आ रहा हूँ।" कहने कि जरूरत नहीं कि वो लखनऊ किस लिए जा रहा था। 

copy right - Asheesh Kumar 

friends , i think you also know such type person & company . what do you think why these are still growing ? 













शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

चाँदनी चंदन सदृश

" चांदनी चन्दन सदृश हम क्यों कहे,
हाथ हमें कमल सरीखे क्यों दिखे ,
हम तो कहेंगे कि चांदनी उस सिक्के सी है
जिसमें चमक है पर खनक गायब है ।"

जगदीश कुमार

नई कविता में नए उपमानों पर जोर देते हुए ।

रविवार, 2 अप्रैल 2017

बहुत सयानी है वो मुझे use करती है



एक आत्मीय जन का कल फ़ोन आया। बातों  ही बातों में कहने लगे उनके साथ एक लड़की काम करती है। बहुत सयानी है। काम निकलवाने के लिए किसी से भी दोस्ती कर लेती है देखना एक दिन pcs भी बन जाएगी।  
मित्रों , इस तरह की बाते इन दिनों बहुत स्वाभाविक है। मेरी नजर में इस तरह का सयानापन होना कोई बुरी बात नही। बस हर किसी को अपनी सीमाएं बहुत अच्छे से पता होनी चाहिए। 

अगर आप को लगता है कि कोई आप को use कर रहा है तो यह आपकी कमजोरी का लक्षण है। आखिर आप इतना कमजोर कैसे हो सकते हो ? चाहे मित्रता हो या प्रेम , भावनाओं से अधिक अपने मस्तिष्क पर जोर देना चाहिए। यह दुनिया दिनों दिन काफी जटिल होती जा रही है। हर कोई आगे आना चाहता है चाहे इसके लिए उसे किसी के ऊपर से चढ़ कर आना पड़े , चाहे किसी को कुचलना ही क्यू न पड़े। आप भगदड़ की कल्पना करे जिसमे आप गिर पड़े है और लोग आप के ऊपर से गुजर रहे है , भले ही आप कौन हो ? ऐसे में आप कहे सब मुझे use कर रहे है तो इमसें लोगो का क्या दोष हर कोई अपनी जान बचाने में पड़ा है। आप गिरते ही क्यू है ? 

जीवन में सफलता का आधार , अपनी भावनाओं पर काबू पाने से होता है। मैंने बहुतायत लोगों को देखा है लंबी & लंबी फ़ोन पर बाते , घंटो चैट। भाई , कमाल लगता है कि लोगों के पास कितना वक़्त है। एक पुरानी पोस्ट में मैंने , आपको अपनी कीमत निकालने को कहा था। मान लीजिये आप जॉब करते है और आपको महीने के ३०००० रूपये मिलते है और रोज ८ घंटे काम करते है। महीने के ४ रविवार निकाल दीजिये। २६ दिन , ८ घंटे यानि कुल २०८ घंटे।  आप आपको पता चलता है कि आपकी हर घंटे कीमत लगभग १४५ रूपये है। 

इसी तरह अगर आप जॉब न भी कर रहे हो तो भी आप अपने घंटे की कीमत निकाल सकते है , कैसे ? बताता हूँ।  example के तौर पर आप सिविल सेवा की तैयारी रहे है तो आप अपने लिए एक आईएएस का वेतन माने। एक मोटे तौर पर अगर सिर्फ सैलरी को ऊपर वाली गणित से निकाले तो यह लगभग ८०० रूपये प्रति घंटे होगा।  

तो आप कितनी देर चैट या फ़ोन पर टाइम waste करते है ? या तो आप वक़्त की कीमत समझ जाईये या फिर बर्बाद होते रहिये और रोते रहिये कि वो बहुत सायानी है हमको use करती रहती है। 

( do not forget to give your feedback . your comments are very valuable for me )

Copy right - Asheesh Kumar


  

मैंने कब कहा


मैं नया कवि हूँ
इसी से जानता हूँ
सत्य की चोट बहुत गहरी होती है ;
मैं नया कवि हूँ
इसी से मानता हूँ
चश्में के तले ही दृष्टि बहरी होती है,
इसी से सच्ची चोटे बाँटता हूँ
झूठी मुस्काने नहीं बेचता

सर्वेसवर

शनिवार, 1 अप्रैल 2017

फर्क नही पड़ता है


पर सच तो यह है
कि यहाँ या कहीं भी फर्क नही पड़ता ।
तुमने जहां लिखा है ' प्यार '
वहाँ लिख दो ' सड़क '
फर्क नही पड़ता ।
मेरे युग का मुहावरा है :
' फर्क नही पड़ता '।

केदारनाथ सिंह ( नई कविता)

बुधवार, 29 मार्च 2017

75 important topics : Medieval India ( Histroy)


दोस्तों , मध्यकालीन भारत के इतिहास के लिए वैसे  तो बहुत सी किताबे है पर मुझे सतीश चंद्र की दोनों बुक्स सबसे ज्यादा पसन्द है। काफी दिनों बाद पढ़ना हुआ तो कुछ इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स नोट किये जो आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। पिछले कुछ सालों से upsc  में इस तरह के वर्ड पूछे जाते रहे है। आप अपने स्तर पर इन्हें खोज कर पढ़ जरूर ले।मसलन इन शब्दों को किस लिए , किस रूप में प्रयोग किया जाता था। यह आपके लिए चैलेंज भी है देखते है आप इनमे से कितने के जबाब दे पाते है।



  1. तमगा 
  2. तुलगमा 
  3. गाजी 
  4. सरोपा 
  5. खलिसा 
  6. किजिलबाश 
  7. तुजुक 
  8. वजह 
  9. तबल - ए -अदल 
  10. परगना 
  11. मुक्ता 
  12. नायब 
  13. शिकदार 
  14. इक्ता 
  15. कोर्निश 
  16. मुक्क्दम (ये पूछा जा चूका है )
  17. जरीबाना 
  18. कनकूत 
  19. जब्त प्रणाली 
  20. आमिल 
  21. फौटादार 
  22. खित्ता 
  23. दाग प्रणाली 
  24. आरिज 
  25. बक्काल 
  26. अतालीक 
  27. मदद ए माश 
  28. जमा 
  29. वकील 
  30. मजहर 
  31. शरीयत 
  32. वतन जागीर 
  33. राहदारी 
  34. खिलअत 
  35. फर्र ए  ऐजदी 
  36. सद्र 
  37. मीर ए सामान 
  38. मुस्तौफी 
  39. दहसाला 
  40. मुशरिफ 
  41. वाकियानवीश 
  42. ऐमा 
  43. वली 
  44. सरकार 
  45. सूबा 
  46. मीर ए अदल 
  47. कारकुन 
  48. दस्तूर 
  49. पोलज 
  50. चाचर 
  51. बंजर 
  52. परती 
  53. भावली 
  54. नस्क 
  55. पट्टा 
  56. कबूलियत 
  57. अजलाफ 
  58. अशराफ 
  59. तकावी 
  60. मनसबदार 
  61. जात व् सवार 
  62. जंगला 
  63. याबू 
  64. दाख़िली सिपाही 
  65. कुला टोपी 
  66. समा 
  67. उलमा 
  68. जजिया 
  69. मसनवी 
  70. मजहर 
  71. मिल्क 
  72. सयूरगल 
  73.  तक़लीद 
  74. रिजा 
  75. मुरीद 
Although list is not complete but with this you can speed up your study. So, go & search the topics. I will post more such type post very soon. keep sharing & commenting. 
Thanks.

सोमवार, 27 मार्च 2017

50 Important topics for ias pre 2017



प्रिय दोस्तों , कैसे हो।  आशा करता हूँ आपकी की तैयारी अच्छी चल रही होगी। जैसा कि मैंने वादा किया था आज आपको आईएएस pre 2017 के लिए कुछ जरूरी मुद्दे बता रहा हूँ। इन टॉपिक से जुड़े सभी बिंदु आप अपने स्तर से तैयार कर लीजियेगा। अगर कोई मुद्दा आपके लिए अपरिचित हो तो कमेंट में मेंशन करियेगा हिंट दे दूंगा। सबसे अच्छा तरीका है , एक एक मुद्दे को कॉपी करे और गूगल में जाकर सर्च कर ले।  
  1. Dark sky reserve
  2. NAM
  3. MTCR
  4. विद्यांजलि योजना 
  5. सक्षम योजना 
  6. स्वच्छ युग
  7. लोन वुल्फ 
  8. GST 
  9. जीका वायरस 
  10. सोनड़िया बंदरगाह 
  11. THAAD 
  12. MDR
  13. FINANCE STABILITY REPORT
  14. WHANGAUNI RIVER
  15.  NEW NATIONAL HEALTH POLICY
  16. TIES 
  17. HUMANE GENOME PROJECT
  18. NISAR YOJNA
  19. WISH TECHNOLOGY
  20. MISSION ELEVEN MILLIAN 
  21. WEF
  22. HARAKAH AL YAQIN 
  23. INCLUSIVE DEVELOPMENT INDEX
  24. LUCKY GRAHAK YOJNA
  25. DIGI DHAN VYAPAR YOJNA
  26. KEN -BETWA PROJECT
  27. 1ST HAPPINESS PARK
  28. ONE CHINA POLICY
  29. 1ST MEDICAL PARK
  30. PROJECT INSIGHT
  31. KIGALI AGREEMENT
  32. GLOBAL COMPETITIVE INDEX
  33. TPP
  34. BLOCK CHAIN TECHNOLOGY
  35. GREEN BOND
  36. NGT
  37. GARV-2
  38. INSAT-3DR
  39. UNIVERSAL HEALTH COVERAGE
  40. BIG DATA
  41. FCRA
  42. RED PLUS
  43. MISSION PARIVAR VIKAS
  44. MADAD PORTAL
  45. NETWORK READINESS INDEX
  46. HIMAYAT YOJNA
  47. AIR QUALITY INDEX
  48. CCIT
  49. लोढा समिति 
  50. अनुभव सॉफ्टवेयर 

PLEASE DO NOT FORGET TO GIVE YOUR VALUABLE FEEDBACK. NEXT PART WILL BE AVAILABLE VERY SOON. YOU CAN ALSO POST IMPORTANT ISSUE IN COMMENT .
KEEP READING . THANKS

गुरुवार, 23 मार्च 2017

IMPACT OF SOCIAL MEDIA ON YOUTHS : HINDI ME



सोशल मीडिया का युवा पर प्रभाव


अगर आज के समय को गति का युग कहे तो गलत न होगा। हर चीज में गति है। सोशल मीडिया ने पुरे विश्व को बदल कर रख दिया है। कहते है आवाज में एक ताकत होती है।  सोशल मीडिया के माध्यम से युवा तक हर चीज की पहुँच सुनिश्चित हुयी है ।

बुधवार, 22 मार्च 2017

FACEBOOK AND YOUR STUDY


टॉपिक : फेसबुक और आपकी तैयारी


  1. सबसे पहले यह तय करे आपको जीवन में करना क्या है। 
  2. फेसबुक पर आप किस लिए आये है। 
  3. बहुत से लोग के नाम और timeline को देखने से पता चलता है कि उनके जीवन का उद्देश्य आईएएस की तैयारी न हो कर कुछ और ही है। 
  4. अपने नाम में ias aspirant लिखते है और साथ में दिन में दो चार फूहड़ता वाली , प्रेम मोहब्बत वाली कॉपी पेस्ट कर पोस्ट भी डालते है। समझ न आता उनका मकसद क्या है ?
  5. अरे भाई , आपकी टाइम लाइन आपका फेसबुक अकाउंट ही आपका व्यक्तिव है। 
  6. मुझे विश्वाश है कि कम से कम मेरे पेज/ ब्लॉग  से जुड़े लोग ऐसी मानसिकता के न होंगे। 
  7. एक रोज मैंने आपको बताया भी था कि अगर आप में हुनर है तो एक दिन दुनिया खुद आपको सलाम करेगी। 
  8. बाकि ये दुनिया , खास कर फेसबुक बहुत ही जालिम है , आप कितना ही अपने नाम में , अपने वर्क में आईएएस लिख लो , भाव देने वाली नही। 
  9. कितना भी बता लो कि मैंने दो बार इंटरव्यू दिया या चार मैन्स लिखा है या मेरा खास दोस्त आईएएस है .... लोग फट से बोल देंगे कि  तुम तो नही हो न 
  10. इसलिए जहाँ तक हो सके आदर्शवादी बनिए। 
  11. कमियाँ हर किसी में होती है , मुझ में भी है पर मै पेज पर हमेशा आदर्शवादी बाते करता हूँ तभी यहाँ कभी अपनी वास्तविक  id से पोस्ट नही करता हूँ।  

copyright -asheesh kumar

सोमवार, 20 मार्च 2017

जब सड़के अच्छी होती है !


किसी भी देश की विकास के लिए कई कारक महत्वपूर्ण होते है जैसे कि अच्छी सड़के ।
भारत में अधिकाश सड़क टूटी , पिट वाली है जिसके चलते यहां पर विकसित देशों की तुलना में परिवहन बहुत स्लो है । आप सोचिये जब सड़कों पर गड्ढे होते है तो बार बार ब्रेक लगानी पड़ती है । इससे प्रदूषण भी बढ़ता है साथ ही समय भी नष्ट होता है ।

शुक्रवार, 17 मार्च 2017

प्रयाग स्टेशन की एक कहानी


लिखने के लिए जरूरी है आपके पास बहुत अनुभव हो, बारीक़ नजर हो जिससे आप परिवेश को अपना विषय बना सके।
मेरे पास संचित अनुभव बहुत हो गया है जो कभी कभी शब्दों के रूप में उमड़ने लगता है पर हर बार रोक लेता हु मन को समझा लेता हूँ कि पहले प्राथमिकताओ पर ध्यान क्रेंद्रित करो ।

हर बार जब भी सफर करता हूँ दर्जनों चीजें नजर के सामने पड़ जाती है , कानों को सुनाई पड़ जाती है । लगता है कि अब बस करो दुनियादारी । लिखो क्योंकि लिखना असंतुष्ट मन को अपार संतुष्टि देता है । अहमदाबाद से इलहाबाद तक सफर हो गया और फिर उन्नाव लौट रहा हूँ ।

ट्रेन में सफर करते वक़्त जब करने को कुछ न बचे तब एक ही सगल याद आता है लिखना  ☺

इलाहाबाद में प्रयाग स्टेशन पर एक रोचक आदमी मिला । मिला क्या बस उसे सुना वो कोई स्कीम समझा रहा था वही पोंजी स्कीम जिसमे कुछ रूपये जमा करो , सामान लो , लोगो की chain बनाओ और लाखों कमाओ । कुछ पल को मुझे अजीब लगा आज भी ये चीजे चल रही है । वो आदमी काफी ऊँची आवाज में समझा रहा था मजे की बात यह कि उसके श्रोता कौन थे ओडिशा से आये मजदूर और उनका ठेकेदार जो किसी ईट के भट्ठे में काम करने जा रहे थे । अब एक प्रश्न उभरता है कि कैसा होगा वो आदमी । मैंने चुपके से उसकी तस्वीर निकाल ली है पूरा वाकया फिर कभी ।

शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

IAS 2017 & UPPCS 2017 : COMPREHENSIVE PREPARATION



      प्रिय दोस्तों , रण भेरी बज चुकी है।  आईएएस और PCS दोनों एग्जाम की नोटिस एक ही दिन यानि 22  तारीख को आ गयी है।  आशा है आप सभी ने फॉर्म भर दिया होगा और चैलेंज स्वीकार कर लिया होगा।  वास्तव में इन एग्जाम की तैयारी करना अपने आप में एक कहानी होती है।  एक मजेदार वाकया बताता हूँ अपने एक मित्र , इस एग्जाम में लोअर रैंक में सफल हो चुके है। आगे के लिए अभी जूझ रहे है।  जिस दिन नोटिस आया उस दिन उनकी टिप्पड़ी थी " चलो एक साल फिर अपनी पेलवाते है " भाषा पर न जाये तो वास्तव में बहुत यथार्थ बात कही  थी।  जो इसकी तैयारी करता है वही जानता है कि झेलना क्या होता है।  

इस बार के रिजल्ट बहुत खराब रहा कम से कम हिंदी और क्षेत्रीय भाषा में।  पिछली बार कम से कम १५ से २० लोग परिचित इंटरव्यू देने वाले लोग इस बार बाहर हो गए।  मेरी समझ और सोच यह कहती है कि  इंग्लिश मीडियम ने GS में अच्छी लीड ली होगी।  खैर , छोड़ो अब आगे की बात सुनो।  
इसे लास्ट एटेम्पट मान कर एग्जाम दो।  मेरे एक साथी के अनुसार अगले से २ एटेम्पट कम कर दिए जाने की योजना है यानी पहले की तरह ४ / ७/जब तक AGE तब तक  प्रयास दिए जायेंगे। इस सुनी सुनाई बात से बस एक ही बात समझानी है कि इस बार अपनी सारी ताकत झोक दो।  

पोस्ट का शीर्षक पर ज्यादा ध्यान न दे। आईएएस पर ही फोकस करे।  


  1. सबसे पहले फॉर्म जल्दी से भर दे। ताकि दिमाग में लोड पड़ना शुरू हो जाये।  
  2. PRE के लिए विज़न की कर्रेंटली मैगज़ीन पढ़े। इस लिंक से डाउनलोड कर hindi_magazine सकते है। 
  3. कम से कम जून २०१६ से पढ़े।  
  4. इकनोमिक सर्वे हिंदी में ले। सॉफ्ट कॉपी यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। HINDI ME ECONOMIC SURVERY 2016-17 
  5. इन दोनों चीजो को पढ़े मत , चाट जाईये।  यानि एक एक शब्द पर धयान दे।  
  6. करंट पर जोर दे पर ट्रेडिशनल को भूले मत।  
  7. भूगोल & HISTORY  NCERT से पढ़े।  
  8. लक्ष्मीकांत भी रटनी है।  
  9. OLD UPSC पेपर भी सॉल्व करे।  
  10. इन दिन कई कोचिंग की PRE की टेस्ट सीरीज ऑनलाइन मिल जाती है।  
  11. अच्छा होगा इन्हें आप प्रिंट करा ले साथ ही OMR भी ले।  इन्हें मक्सिमम सॉल्व करे।  


COPY RIGHT - ASHEESH KUMAR . 

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017

Free Vision ias open test for ias pre 2017

दोस्तों , अगर आप इस साल आईएएस का एग्जाम देने की सोच रहे है तो अपनी तैयारी जानने का एक अच्छा मौका है ।
Vision ias की साईट पर जाये और open test पर click कर अपने को रजिस्टर्ड कर ले । आप हिंदी में भी टेस्ट दे सकते है ।
आज ही टेस्ट दे और अपनी all india rank जाने । इसके बाद यह अवसर नही मिलेगा।
थैंक्स

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

A thank u mail from my dear reader.......




कहते है नेकी कर और नदी में डाल . मैंने अपने  facebook page pr जो profile pic लगा रखी है वो आप जरुर पढना बहुत जोश दिलाने वाली है . अपने काफी व्यस्त दिनचर्या से समय निकल कर आने की एक खास वजह है . कुछ रोज मुझे एक विशेष मेल मिला मेरे ही शहर से था , मुझे काफी हैरानी हुयी कि वहां का भी कोई मुझे पढ़ता है . उन्होंने एक उत्तर लिख कर भेजा था यह वाकई बहुत खास बात थी , मुझे १००० से अधिक मेल तो मिले ही होंगे पिछले ४ सालो में पर सब आलतू फालतू ही मसलन किताब बता दो , कोचिंग बता दो आदि आदि ईमानदारी से कहूँ तो मै इस तरह के मेल के जबाब देता हूँ पर पुरे मन से नही  . मैंने कई बार चाहा है कि लोग आंसर लिखे उन्हें मै देखू और रिव्यु दू . वास्तव में यह मेरे से कुछ सीखने का सबसे अच्छा तरीका है . मुझे इसमें खुशी होगी पर यह काम काफी कठिन है . 

उक्त वर्णित मेल में एक बहुत ही खुबसुरत लिखावट में पीडीऍफ़ में एक उत्तर लिखा था और अपेक्षा की गयी थी कि मै देख लू . प्रिय पाठको , इस तरह की स्थिति मेरे लिए वाकई बहुत ही सुखद होती है . ऐसा लगता है कि मेरा लिखना सफल हो रहा है सच कहूँ तो लगता है कि लोक सेवा करने के लिए जरूरी नही कि आईएएस ही बना जाये . अपनी असफलता में भी सार्थकता महसूस होती है . खैर लम्बी बात करने का वक्त नही है . पढ़ते रहिये , साथ जुड़े रहिये . आपके लिए उनके उतर पिक में उपलब्ध करा रहा हूँ . अगर लिखावट पसंद आये तो आप भी दो शब्द लिख कर आनंद कुमार जी का मनोबल जरुर बढ़ाना .  साथ में नीचे उनका मेरा नाम मेल भी है . साभार 







सर आपने मेरे मेल का उत्तर दिया , इसके लिए कोटिशः धन्यवाद॥
सर मैं आपके फेसबुक पेज "IAS की प्रिपरेशन हिंदी में" के माध्यम से आपसे जुड़ा रहा हूँ। सर आपको उन्नाव में , बीघापुर क्षेत्र में कौन नहीं जानता । अगर थोड़ा भी सीरियस एस्पिरेन्ट है तो वो आपके ब्लॉग और फेसबुक पेज दोनों को फॉलो करता है।

सर , आपके लेखों में एक विशिष्ट प्रकार की ऊर्जा निहित होती है । उनको पढ़ने से मन को बड़ा सुकून मिलता है । आपके लेख सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर जाते हैं। 

सर बस कुछ करना चाहता हूँ , इसी उद्देश्य से तैयारी शुरू की , तो पहला उत्तर लिखने की कोशिश की और आपसे चेक करवाने और प्रतिपुष्टि प्राप्ति का इच्छु था।

सर सिविल के लिए विगत एक वर्ष से कुछ सीमित संसाधनों के साथ अध्ययनरत हूँ , अब मैन्स की तैयारी के साथ ही बाकी तैयारी करना चाहता हूँ । 

बस आशीष सर आपका मार्गदर्शन और आशीष प्राप्त होता रहेगा तो निश्चित ही मैं अपने लक्ष्य को स्पर्श कर सकूँगा।

धन्यवाद सर 
आपका 
आनन्द कुमार


=========================================================================================


इस ब्लॉग को काफी लोग पसंद करते है , मुझे गूगल प्लस में फालो भी करते है और प्राय मेरे पोस्ट शेयर भी करते रहते है . आप सभी लोगों का हार्दिक आभार . हिंदी में ब्लॉग लिखना बहुत समय जन्य कार्य है . सभी जगह को मिलाकर ५०० से अधिक पोस्ट हो गयी है . अगर संभव हो तो आप पोस्ट को पढ़े , टिपण्णी करे , शेयर भी करे , प्लीज . शेयर करने के लिए पोस्ट के लास्ट में काफी आप्शन है फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है . thank u very much . I welcome more answer writing & ur mail. my mail is ashunao@gmail.com. 

शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

10 most popular motivational hindi books.

1. you can win
2. al chemist
3. pdho to aise pdho
4. jogider singh ki book
5. rhshy ronda burn
6. 7 habbit of effective people
7. jahir
8. 11 miniutes
9. secret
10. time management 

DO NOT WASTE YOUR TIME



मैंने समय को  नष्ट किया था अब समय मुझे नष्ट कर रहा है . - नेपोलियन 


                   प्रिय दोस्तों , कैसे है आप . आप ने शायद उपर लिखी पंक्ति पहले भी पढ़ चुके है . उक्त बात है बहुत अच्छी पर उसे अमल में ला पाना काफी कठिन है . मैंने भी इसे काफी पहले पढ़ा था पर अब जा कर मुझे इसका अहसास हो रहा है . बहुत बहुत ज्यादा व्यस्त जिन्दगी हो गयी है . 

                  पिछले दिनों अपना फेसबुक अकाउंट फिर से डीएक्टिवेट कर दिया क्युकि लोगों के पास बहुत सी क्वेरी रहती है उनको अवॉयड करना अच्छा नही लगता . पहले भी ऐसा कर चूका हूँ बगैर बताये चले जाना अच्छा नही होता पर यही एक तरीका है जिससे मै दूर हो पाता हूँ . व्हाट एप भी बंद करने का मन होता है पर कुछ ऑफिस के काम उसके बगैर नही हो पाएंगे इसलिए रुका हूँ  यहाँ पर भी लोगों के मेसेज उनदेखा करना पड़ता है . कुछ लोग हर रोज गुड मोर्निंग के मेसेज सेंड करते है . एक रोज तो चिंतक जी ने मुझे टोक ही दिया " क्या यार , गुड मोर्निंग का जबाब भी नही देते " . अब इसका कोई जबाब नही था . 

                 अब जाकर लगता है कि मैंने कितना समय नष्ट किया है . २ साल तक ऑफिस में मेरे पास कोई काम नही था . ३ सेक्शन का काम दिया गया पर मै उनसे निपटता गया . पर अब तो हालत यह है कि ऑफिस कि कुछ फाइल घर पर लाने लगा हूँ . सबसे अजीब बात यह है कि मै अक्सर ३ से ४ घंटे कार में  गुजारता हूँ . इसमें मै कुछ पढने की कोशिश करता हूँ तब वो दिन बहुत याद आते है जब मै फालतू में कई घंटे लैपटॉप में फिल्म देखने में गुजार देता था . 

                      अपने गीतकार नीरज का नाम जरुर सुना होगा . उनका कई साल पहले एकल काव्य पाठ सुना था उन्नाव में . उसमे उनकी कही एक बात याद रह गयी . उन्होंने बताया कि अपनी जवानी में यानी ३० की उम्र में वो किसी के प्यार में बुरी तरह से पागल थे ( वैसे उनकी प्रेमिका कौन है यह बात किसी से छुपी नही , मै भी उनको जानता हूँ आगरा वाली ) . खूब चाहा पर उससे शादी न हो सकी . बाद में नीरज जी अपनी कविताओ से खूब प्रसिद्ध हो गये . उस दिन अपने काव्य पाठ में उनकी सीख थी कि जवानी में अगर वक्त न बर्बाद न किया होता तो साहित्य को और भी बहुत कुछ दे दिया होता . 


                     कहने को बहुत कुछ है पर उस पर फिर कभी , प्रसंगवश यह समय वैलेंटाइन डे का है . एक राज की बात बताता हूँ मैंने काफी पहले एक बहुत सुंदर प्रेम कथा लिखी थी . काफी सालो से सोचता हूँ कि इस बार VALENTINE DAY में उसे पोस्ट कर दूँ पर हर बार यह सोच कर रुक जाता हूँ कि  अभी उसका वक़्त नही आया है। अभी मैंने अपने लिए कुछ विषयो पर यथा प्रेम , राजनीती , धर्म पर लिखने से रोक रखा है पर आने वाले समय में इस पर जरूर लिखूंगा।  

कॉपीराइट - आशीष कुमार 

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

how to motivate for ias exam




अपनी महत्वकांक्षाये पूरी करने के लिए अपने प्रदर्शन स्तर को ऊँचा उठाये - राल्फ मार्सटन 


  

         प्रिय  दोस्तों , आप सभी कैसे है आशा करता हूँ सभी की पढ़ाई अच्छी चल रही होगी।  पढ़ना भी कई तरीके से होता है।  आप अपना सबसे अच्छा तरीका विकसित करे यानी कम समय में ज्यादा समझे।  

  • हमेशा स्मार्ट तरीके से पढ़े।  
  • हमेशा अपने खुद के बनाये नोट्स पढ़े , टाइम भले लगे पर यह आपकी समझ को विकसित करेगा. 
  • आईएएस के लिए सबसे जरूरी है आप अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट जबरदस्त तरीके से तैयार करके रखे. 
  • कोशिश करे कि हर वीक एक एस्से जरुर लिखे।  
  • एथिक्स के पेपर के लिए भी नोट्स बनाते चले। 


कॉपी राईट - आशीष कुमार।  

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

मंगलवार, 31 जनवरी 2017

Motivational

असली पढ़ाई तब ही होती है जब आप अपने  लिए पढ़ते है । अभिवावक के लिए तो बस खाना पूर्ति होती है ।

रविवार, 29 जनवरी 2017

India's problems in hindi

भारत के समक्ष कुछ प्रमुख चुनौती

गरीबी
बड़ी संख्या में बेरोजगारी
आतंकवाद
बाढ़
अकाल
हिमस्खलन
भू स्खलन
भूकम्प
आर्थिक विषमता
भुखमरी
किसानों द्वारा आत्महत्या
खेती का लागत प्रभावी न होना
वित्तीय साधन यथा ऋण उपलब्ध न होना
ऊर्जा संकट
भरस्टाचार
जाति, धर्म पर आधारित चुनाव
भारतीय उत्पादों का विश्व के स्तर का  न होना
शिक्षा की बदहाल स्थिति
शिक्षा का समावेशी न होना
पर्यावरण संकट
जलवायु संकट
नक्सलवाद
समय पर न्याय उपलब्ध न होना

भारत विश्व का नेतृत्व करने का आकांक्षी है , उसे उक्त वर्णित चुनातियों का शीघ्र निराकरण करना होगा ।

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...