टॉपिक : फेसबुक और आपकी तैयारी
- सबसे पहले यह तय करे आपको जीवन में करना क्या है।
- फेसबुक पर आप किस लिए आये है।
- बहुत से लोग के नाम और timeline को देखने से पता चलता है कि उनके जीवन का उद्देश्य आईएएस की तैयारी न हो कर कुछ और ही है।
- अपने नाम में ias aspirant लिखते है और साथ में दिन में दो चार फूहड़ता वाली , प्रेम मोहब्बत वाली कॉपी पेस्ट कर पोस्ट भी डालते है। समझ न आता उनका मकसद क्या है ?
- अरे भाई , आपकी टाइम लाइन आपका फेसबुक अकाउंट ही आपका व्यक्तिव है।
- मुझे विश्वाश है कि कम से कम मेरे पेज/ ब्लॉग से जुड़े लोग ऐसी मानसिकता के न होंगे।
- एक रोज मैंने आपको बताया भी था कि अगर आप में हुनर है तो एक दिन दुनिया खुद आपको सलाम करेगी।
- बाकि ये दुनिया , खास कर फेसबुक बहुत ही जालिम है , आप कितना ही अपने नाम में , अपने वर्क में आईएएस लिख लो , भाव देने वाली नही।
- कितना भी बता लो कि मैंने दो बार इंटरव्यू दिया या चार मैन्स लिखा है या मेरा खास दोस्त आईएएस है .... लोग फट से बोल देंगे कि तुम तो नही हो न
- इसलिए जहाँ तक हो सके आदर्शवादी बनिए।
- कमियाँ हर किसी में होती है , मुझ में भी है पर मै पेज पर हमेशा आदर्शवादी बाते करता हूँ तभी यहाँ कभी अपनी वास्तविक id से पोस्ट नही करता हूँ।
copyright -asheesh kumar
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें