1. अभी पिछले महीने की ही बात है एक मित्र का फ़ोन आया । ias mains का daf भरना था उसमें hobby में क्या लिखूँ के बारे में सलाह चाहिए थी। काफी परेशान लग रहे थे क्योंकि उनकी कोई हॉबी थी ही नही । अपना पूरा टाइम पढ़ने में ही देते थे ।
2. देखा जाय तो यही हालात ज्यादातर लोगो की है हॉबी के नाम कुछ करने के लिए time ही नही है ।
3. विषय पर आगे बढ़े उससे पहले आईये जान ले क़ि वास्तव में हॉबी किसे कहते है ? हॉबी का सीधा और सरल अर्थ कोई भी ऐसी गतिविधि जिसे करने में कोई बाध्यता न हो जिसे करने में मजा आये । जिससे मन को ख़ुशी मिले ।
4 . एक example के तौर पर इसे ऐसे समझा जा सकता है मैं एक central government servent हूँ । ऑफिस में जो भी job करता हु उसके लिए मुझे salary मिलती है दूसरी और मैं अपना कीमती समय निकाल कर blogging करता हु जिसमे कोई पैसा नही मिलता कोई चाह नही । इसमें मन को बहुत आनंद मिलता है । जब किसी जरूरतमंद कोई मैं अपनी बातों से सांत्वना दिलाता हु तो उसकी हेल्प कर मुझे जो संतुष्टि मिलती है वो 50000 रूपये की जॉब से भी नही मिल पाती ।
5. अच्छा hobby ऐसी चीज है जो आप को कितनी भी ब्यस्तता हो उसके लिए टाइम निकलने के लिए ready कर लेती है । मेरी लाइफ बहुत busy है इसके बावजूद regular आपको पोस्ट मिलती रहती है तो बस इसलिए कि मुझे लिखने में मजा आता है ।
7. कई बार हॉबी से हमे किसी तरह भौतिक लाभ नही होता है इसके बावजूद मेरी personal thinking है कि यदि व्यक्ति की कोई हॉबी नही है तो वह व्यक्ति अधूरा है ।
8. Hobby का एक और भी पहलू है आप अगर अपनी हॉबी में मास्टर हो जाते है तो आप के पास मन की संतुष्टि के साथ income भी होने की अपार सम्भावनाये जग जाती है ।
9. इस दुनिया में सबसे संतुष्ट लोग वो है जो अपनी हॉबी को ही अपनी जॉब बना लेते है । इसका क्लासिक example चेतन भगत है जिन्होंने अपनी राइटिंग को ही अपनी जॉब बना लिया ।
10 . अगर अपने एक पुरानी पोस्ट पढ़ी तो upsc/ IAS के इंटरव्यू में हॉबी से जुड़े कुछ रोचक प्रसंग शेयर किये थे । उसे पढियेगा तब आप को हॉबी के महत्व का पता चलेगा ।
11 . हॉबी के लिएt time management बहुत जरूरी है । इस time मैं udaipur lake city में अपनी छूटी मना रहा हु . जैसे ही मुझे टाइम मिलता है अपनी पोस्ट को सोचता और लिखता हूँ ।
क्या आपकी भी कोई हॉबी है ? कृपया शेयर करे । किसी रोज कुछ लोकप्रिय हॉबी पर बात करेगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें