BOOKS

सोमवार, 28 दिसंबर 2015

Tashkent agreement

यह प्रश्न एक बार आईएएस में पूछा जा चूका है . 

ताशकंद समझौता 1966: भारत और पाक के बीच 1965 के युद्ध के बाद 10 जनवरी 1966 को रूस, अमेरिका तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के पयासो से हुआ था । इस में निम्न बिन्दुओं पर सहमति बनी 

 *  दोनों देश युद्ध के दौरान पकड़े गए बंदियो के वापस कर देंगे 
*  सीमा रेखा भी पूर्व की मानी गई
*  आर्थिक एवं कूटनीतिक सबंधो को नये सिरे से पारम्भ किया जायेगा ।
*  दोनों देशों के नेता सामरिक मसले बात चीत से सुलझायेगे।

वो अब टॉपर है भाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...