BOOKS

शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

IAS 2017 & UPPCS 2017 : COMPREHENSIVE PREPARATION



      प्रिय दोस्तों , रण भेरी बज चुकी है।  आईएएस और PCS दोनों एग्जाम की नोटिस एक ही दिन यानि 22  तारीख को आ गयी है।  आशा है आप सभी ने फॉर्म भर दिया होगा और चैलेंज स्वीकार कर लिया होगा।  वास्तव में इन एग्जाम की तैयारी करना अपने आप में एक कहानी होती है।  एक मजेदार वाकया बताता हूँ अपने एक मित्र , इस एग्जाम में लोअर रैंक में सफल हो चुके है। आगे के लिए अभी जूझ रहे है।  जिस दिन नोटिस आया उस दिन उनकी टिप्पड़ी थी " चलो एक साल फिर अपनी पेलवाते है " भाषा पर न जाये तो वास्तव में बहुत यथार्थ बात कही  थी।  जो इसकी तैयारी करता है वही जानता है कि झेलना क्या होता है।  

इस बार के रिजल्ट बहुत खराब रहा कम से कम हिंदी और क्षेत्रीय भाषा में।  पिछली बार कम से कम १५ से २० लोग परिचित इंटरव्यू देने वाले लोग इस बार बाहर हो गए।  मेरी समझ और सोच यह कहती है कि  इंग्लिश मीडियम ने GS में अच्छी लीड ली होगी।  खैर , छोड़ो अब आगे की बात सुनो।  
इसे लास्ट एटेम्पट मान कर एग्जाम दो।  मेरे एक साथी के अनुसार अगले से २ एटेम्पट कम कर दिए जाने की योजना है यानी पहले की तरह ४ / ७/जब तक AGE तब तक  प्रयास दिए जायेंगे। इस सुनी सुनाई बात से बस एक ही बात समझानी है कि इस बार अपनी सारी ताकत झोक दो।  

पोस्ट का शीर्षक पर ज्यादा ध्यान न दे। आईएएस पर ही फोकस करे।  


  1. सबसे पहले फॉर्म जल्दी से भर दे। ताकि दिमाग में लोड पड़ना शुरू हो जाये।  
  2. PRE के लिए विज़न की कर्रेंटली मैगज़ीन पढ़े। इस लिंक से डाउनलोड कर hindi_magazine सकते है। 
  3. कम से कम जून २०१६ से पढ़े।  
  4. इकनोमिक सर्वे हिंदी में ले। सॉफ्ट कॉपी यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। HINDI ME ECONOMIC SURVERY 2016-17 
  5. इन दोनों चीजो को पढ़े मत , चाट जाईये।  यानि एक एक शब्द पर धयान दे।  
  6. करंट पर जोर दे पर ट्रेडिशनल को भूले मत।  
  7. भूगोल & HISTORY  NCERT से पढ़े।  
  8. लक्ष्मीकांत भी रटनी है।  
  9. OLD UPSC पेपर भी सॉल्व करे।  
  10. इन दिन कई कोचिंग की PRE की टेस्ट सीरीज ऑनलाइन मिल जाती है।  
  11. अच्छा होगा इन्हें आप प्रिंट करा ले साथ ही OMR भी ले।  इन्हें मक्सिमम सॉल्व करे।  


COPY RIGHT - ASHEESH KUMAR . 

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017

Free Vision ias open test for ias pre 2017

दोस्तों , अगर आप इस साल आईएएस का एग्जाम देने की सोच रहे है तो अपनी तैयारी जानने का एक अच्छा मौका है ।
Vision ias की साईट पर जाये और open test पर click कर अपने को रजिस्टर्ड कर ले । आप हिंदी में भी टेस्ट दे सकते है ।
आज ही टेस्ट दे और अपनी all india rank जाने । इसके बाद यह अवसर नही मिलेगा।
थैंक्स

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

A thank u mail from my dear reader.......




कहते है नेकी कर और नदी में डाल . मैंने अपने  facebook page pr जो profile pic लगा रखी है वो आप जरुर पढना बहुत जोश दिलाने वाली है . अपने काफी व्यस्त दिनचर्या से समय निकल कर आने की एक खास वजह है . कुछ रोज मुझे एक विशेष मेल मिला मेरे ही शहर से था , मुझे काफी हैरानी हुयी कि वहां का भी कोई मुझे पढ़ता है . उन्होंने एक उत्तर लिख कर भेजा था यह वाकई बहुत खास बात थी , मुझे १००० से अधिक मेल तो मिले ही होंगे पिछले ४ सालो में पर सब आलतू फालतू ही मसलन किताब बता दो , कोचिंग बता दो आदि आदि ईमानदारी से कहूँ तो मै इस तरह के मेल के जबाब देता हूँ पर पुरे मन से नही  . मैंने कई बार चाहा है कि लोग आंसर लिखे उन्हें मै देखू और रिव्यु दू . वास्तव में यह मेरे से कुछ सीखने का सबसे अच्छा तरीका है . मुझे इसमें खुशी होगी पर यह काम काफी कठिन है . 

उक्त वर्णित मेल में एक बहुत ही खुबसुरत लिखावट में पीडीऍफ़ में एक उत्तर लिखा था और अपेक्षा की गयी थी कि मै देख लू . प्रिय पाठको , इस तरह की स्थिति मेरे लिए वाकई बहुत ही सुखद होती है . ऐसा लगता है कि मेरा लिखना सफल हो रहा है सच कहूँ तो लगता है कि लोक सेवा करने के लिए जरूरी नही कि आईएएस ही बना जाये . अपनी असफलता में भी सार्थकता महसूस होती है . खैर लम्बी बात करने का वक्त नही है . पढ़ते रहिये , साथ जुड़े रहिये . आपके लिए उनके उतर पिक में उपलब्ध करा रहा हूँ . अगर लिखावट पसंद आये तो आप भी दो शब्द लिख कर आनंद कुमार जी का मनोबल जरुर बढ़ाना .  साथ में नीचे उनका मेरा नाम मेल भी है . साभार 







सर आपने मेरे मेल का उत्तर दिया , इसके लिए कोटिशः धन्यवाद॥
सर मैं आपके फेसबुक पेज "IAS की प्रिपरेशन हिंदी में" के माध्यम से आपसे जुड़ा रहा हूँ। सर आपको उन्नाव में , बीघापुर क्षेत्र में कौन नहीं जानता । अगर थोड़ा भी सीरियस एस्पिरेन्ट है तो वो आपके ब्लॉग और फेसबुक पेज दोनों को फॉलो करता है।

सर , आपके लेखों में एक विशिष्ट प्रकार की ऊर्जा निहित होती है । उनको पढ़ने से मन को बड़ा सुकून मिलता है । आपके लेख सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर जाते हैं। 

सर बस कुछ करना चाहता हूँ , इसी उद्देश्य से तैयारी शुरू की , तो पहला उत्तर लिखने की कोशिश की और आपसे चेक करवाने और प्रतिपुष्टि प्राप्ति का इच्छु था।

सर सिविल के लिए विगत एक वर्ष से कुछ सीमित संसाधनों के साथ अध्ययनरत हूँ , अब मैन्स की तैयारी के साथ ही बाकी तैयारी करना चाहता हूँ । 

बस आशीष सर आपका मार्गदर्शन और आशीष प्राप्त होता रहेगा तो निश्चित ही मैं अपने लक्ष्य को स्पर्श कर सकूँगा।

धन्यवाद सर 
आपका 
आनन्द कुमार


=========================================================================================


इस ब्लॉग को काफी लोग पसंद करते है , मुझे गूगल प्लस में फालो भी करते है और प्राय मेरे पोस्ट शेयर भी करते रहते है . आप सभी लोगों का हार्दिक आभार . हिंदी में ब्लॉग लिखना बहुत समय जन्य कार्य है . सभी जगह को मिलाकर ५०० से अधिक पोस्ट हो गयी है . अगर संभव हो तो आप पोस्ट को पढ़े , टिपण्णी करे , शेयर भी करे , प्लीज . शेयर करने के लिए पोस्ट के लास्ट में काफी आप्शन है फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है . thank u very much . I welcome more answer writing & ur mail. my mail is ashunao@gmail.com. 

शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

10 most popular motivational hindi books.

1. you can win
2. al chemist
3. pdho to aise pdho
4. jogider singh ki book
5. rhshy ronda burn
6. 7 habbit of effective people
7. jahir
8. 11 miniutes
9. secret
10. time management 

DO NOT WASTE YOUR TIME



मैंने समय को  नष्ट किया था अब समय मुझे नष्ट कर रहा है . - नेपोलियन 


                   प्रिय दोस्तों , कैसे है आप . आप ने शायद उपर लिखी पंक्ति पहले भी पढ़ चुके है . उक्त बात है बहुत अच्छी पर उसे अमल में ला पाना काफी कठिन है . मैंने भी इसे काफी पहले पढ़ा था पर अब जा कर मुझे इसका अहसास हो रहा है . बहुत बहुत ज्यादा व्यस्त जिन्दगी हो गयी है . 

                  पिछले दिनों अपना फेसबुक अकाउंट फिर से डीएक्टिवेट कर दिया क्युकि लोगों के पास बहुत सी क्वेरी रहती है उनको अवॉयड करना अच्छा नही लगता . पहले भी ऐसा कर चूका हूँ बगैर बताये चले जाना अच्छा नही होता पर यही एक तरीका है जिससे मै दूर हो पाता हूँ . व्हाट एप भी बंद करने का मन होता है पर कुछ ऑफिस के काम उसके बगैर नही हो पाएंगे इसलिए रुका हूँ  यहाँ पर भी लोगों के मेसेज उनदेखा करना पड़ता है . कुछ लोग हर रोज गुड मोर्निंग के मेसेज सेंड करते है . एक रोज तो चिंतक जी ने मुझे टोक ही दिया " क्या यार , गुड मोर्निंग का जबाब भी नही देते " . अब इसका कोई जबाब नही था . 

                 अब जाकर लगता है कि मैंने कितना समय नष्ट किया है . २ साल तक ऑफिस में मेरे पास कोई काम नही था . ३ सेक्शन का काम दिया गया पर मै उनसे निपटता गया . पर अब तो हालत यह है कि ऑफिस कि कुछ फाइल घर पर लाने लगा हूँ . सबसे अजीब बात यह है कि मै अक्सर ३ से ४ घंटे कार में  गुजारता हूँ . इसमें मै कुछ पढने की कोशिश करता हूँ तब वो दिन बहुत याद आते है जब मै फालतू में कई घंटे लैपटॉप में फिल्म देखने में गुजार देता था . 

                      अपने गीतकार नीरज का नाम जरुर सुना होगा . उनका कई साल पहले एकल काव्य पाठ सुना था उन्नाव में . उसमे उनकी कही एक बात याद रह गयी . उन्होंने बताया कि अपनी जवानी में यानी ३० की उम्र में वो किसी के प्यार में बुरी तरह से पागल थे ( वैसे उनकी प्रेमिका कौन है यह बात किसी से छुपी नही , मै भी उनको जानता हूँ आगरा वाली ) . खूब चाहा पर उससे शादी न हो सकी . बाद में नीरज जी अपनी कविताओ से खूब प्रसिद्ध हो गये . उस दिन अपने काव्य पाठ में उनकी सीख थी कि जवानी में अगर वक्त न बर्बाद न किया होता तो साहित्य को और भी बहुत कुछ दे दिया होता . 


                     कहने को बहुत कुछ है पर उस पर फिर कभी , प्रसंगवश यह समय वैलेंटाइन डे का है . एक राज की बात बताता हूँ मैंने काफी पहले एक बहुत सुंदर प्रेम कथा लिखी थी . काफी सालो से सोचता हूँ कि इस बार VALENTINE DAY में उसे पोस्ट कर दूँ पर हर बार यह सोच कर रुक जाता हूँ कि  अभी उसका वक़्त नही आया है। अभी मैंने अपने लिए कुछ विषयो पर यथा प्रेम , राजनीती , धर्म पर लिखने से रोक रखा है पर आने वाले समय में इस पर जरूर लिखूंगा।  

कॉपीराइट - आशीष कुमार 

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

how to motivate for ias exam




अपनी महत्वकांक्षाये पूरी करने के लिए अपने प्रदर्शन स्तर को ऊँचा उठाये - राल्फ मार्सटन 


  

         प्रिय  दोस्तों , आप सभी कैसे है आशा करता हूँ सभी की पढ़ाई अच्छी चल रही होगी।  पढ़ना भी कई तरीके से होता है।  आप अपना सबसे अच्छा तरीका विकसित करे यानी कम समय में ज्यादा समझे।  

  • हमेशा स्मार्ट तरीके से पढ़े।  
  • हमेशा अपने खुद के बनाये नोट्स पढ़े , टाइम भले लगे पर यह आपकी समझ को विकसित करेगा. 
  • आईएएस के लिए सबसे जरूरी है आप अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट जबरदस्त तरीके से तैयार करके रखे. 
  • कोशिश करे कि हर वीक एक एस्से जरुर लिखे।  
  • एथिक्स के पेपर के लिए भी नोट्स बनाते चले। 


कॉपी राईट - आशीष कुमार।  

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...