BOOKS

गुरुवार, 27 मई 2021

Complete life

जीवन समग्र

तुम्हारे घर के काफी निकट
या कि बहुत ही दूर 
एक झील जरूर होगी
हर झील की तरह
इसके किनारे पर
एक गलियारा भी होगा

प्रिय तुम वही, 
उसी गलियारे पर
जहाँ दोनों तरफ 
घने, हरे, लंबे पेड़ो
की कतारें,
बनाती है एक 
अजब वीरानगी,
मुझसे मिलने आना

पर ध्यान रहे,
तुम आना
अपने कृत्रिम
आवरण को
परे रखकर,
रंग, रूप
जाति धर्म
को पीछे छोड़कर
ही आना
(संजय लेेेक,मयूर विहार, दिल्ली)

उस वीरान
गलियारे पर
साथ चलेंगे
कुछ कदम
जियेगें जीवन
पूर्ण सम्पूर्णता में

©आशीष कुमार, उन्नाव।
28 मई, 2021।




बुधवार, 19 मई 2021

RAIN

बारिश 

बारिश में एक अद्भुत संगीत होता है, इनसे भीगे पत्तो मधुर धुन , यूँ चुपचाप इन्हें सुनना, महसूस करना  स्व को देखना हैं। परिवेश में न जाने कैसी अजब शांति है, मन में बारिश का भीना संगीत भीतर तक आह्लादित कर जाता है।
न जाने कितने कवि, लेखक इसको महसूस कर क्या सुंदर रचनाये दी है। बारिश प्रकृति के सौंदर्य को सबसे खूबसूरत रूप होता है।

©आशीष कुमार, उन्नाव।
19 मई 2021।

गुरुवार, 6 मई 2021

RAIN

बेमौसम बारिश 

जैसे आज शाम
बेमौसम बारिश 
हुई
ठीक वैसे ही 
एक शाम
तुम मेरे जीवन
में आ गयी।

©आशीष कुमार, उन्नाव
6 मई, 2021।

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...