लेख : खाने पहुँचाने वाले लोग
आज अभी थोड़ी देर पहले की ही बात है, एक व्यक्ति बाइक पर zomatto के बैग लिए दिखा। पिछले कुछ समय से इन लोगों के लिए मन में बहुत भाव आने लगे हैं.. कुछ घटनायें/समाचार भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। एक दिन पढ़ा कोई साइकल से food delivery कर रहा है..एक दिन कि कोई महिला बगैर लेट हुए कई सालों से ये काम कर रही है। अक्सर ये शांत, स्वाभिमान से भरे नजर आते हैं...
कैसी अजब स्थिति है कोई खाना पहुँचा रहा है ताकि उसे , उसके परिवार को खाना मिल सके। मैंने कहीं शायद किसी novel में पढ़ा था कि कलकत्ता में ऐसे रिक्शा होते है जिनको आदमी खुद चलकर/दौड़कर दूरी तय करते हैं.. सवारी पीछे बैठी है, उसे थकान न हो याकि उसके पास पैसे है तो वो एक आदमी को जोकि गरीब है, उसकी गरीबी उसे बाध्य करती है कि वो किसी आदमी को रिक्शा पर बैठाकर उसे पैदल खीचता फिरे.. जाने उसके मन मे कैसे भाव रहते होंगे..
ऐसा ही कुछ उन मजदूरों/मिस्त्री के साथ होता होगा, जो किसी के लिए शानदार/भव्य घर बना रहे होते हैं ताकि उनके घर पर भी छप्पर पड़ सके..
जब मैं छोटा था किसी भिखारी, गरीब निर्धन व्यक्ति को देखता था बहुत दुःख होता था। पता नहीं क्या हुआ ज्यों 2 बड़ा हुआ धीरे धीरे भिखारी लोगों के लिए दया आना बंद हो गयी..आश्चर्य होता है ऐसे व्यक्ति को देखकर क्यूँ निर्वकार रहने लगा हूँ..पर अब ऊपर वर्णित व्यक्तियों को देख मन बड़ा व्यथित हो जाता है..
आज दिल्ली में खूब बारिश हो रही है..जिस ज़ोमोटो वाले को देखा ..बारिश की चिप चिप.. कीचड़ में बेपरवाह तेजी से घर में बैठे किसी आरामतलब, सुविधा संपन्न व्यक्ति को कुछ गर्म गर्म समय से देने चला जा रहा था। हो सकता उस बॉक्स में महज tea हो..हाँ सच में किसी ने बताया कि इससे लोग चाय भी मंगाते है..सुनकर यकीन न हुआ.चाय बनाने में क्या ही वक़्त लगता है और इस तरह के order में चाय ठंडी न हो जाती होगी..(निजी क्षेत्र में काम करने वाली लड़की जिसकी आय 30/40 हजार होगी..हाँ वो घर से सम्पन्न है जॉब शौक के लिए कर रही है ..यह घटना किसी से सुनी थी..अब इसपर ज्यादा क्या बात की जाय)
तो मैं बात कर रहा था आज दिल्ली में बहुत बारिश हो रही है..यह सब विचार एक सरकारी गाड़ी में एक सरकारी ड्राइवर के साथ पिछली सीट पर बैठकर सोच व लिख रहा हूँ.. उतरूंगा तो कोई छाता लेकर खड़ा होगा ताकि साहब भीगने न पाय..(जाहिर है स्पष्ट रूप से मना करता हूँ)..रास्ता लंबा है ..किसी किसी फ्लाईओवर के नीचे बाइक, सायकिल वाले लोग बारिश के कम होने का wait कर रहे हैं.. देर होगी तो उनका बॉस चिल्लायेगा.. हो सकता आज का वेतन ही काट दिया जाय..उस ज़ोमोटो वाले को आर्डर देर से लाने के लिए चार बातें सुननी पड़े..
अपने शायद ऑक्सफैम की रिपोर्ट के बारे में पढ़ा हो ..जो अमीर गरीब के गैप के बारे में आकंड़े जारी करती है..पता है हमारे देश में यह विषमता बढ़ती ही जा रही है..अपने पढ़ा होगा बंदी के दौरान भी तमाम अमीरों की आय कई गुना बढ़ गयी है..ज़ोमोटो की बात करें तो पिछ्ले दिनों उसका ipo आया है..तमाम लोगों का जबरदस्त पैसा बना है..इसके प्रारंभिक निवेशकों ने कई गुना पैसा बना लिया.( कुछ भी इसमें गलत नही है ..कोई गड़बड़ घोटाला न हुआ..सब कानूनी रूप से सही है )
(ये लेखक के निजी विचार हैं )
©आशीष कुमार, उन्नाव।
28 जुलाई, 2021।
Bahut umda lekh h
जवाब देंहटाएं