1. सर्वप्रथम आप अपना संकल्प बहुत मजबूत करिये।आप इस आपाधापी में स्वयं को न रखिये कि गृहस्थी बसा ली जाय या तैयारी की जाय।
2. Student Life और Government Service में आने के बाद के जीवन में बहुत अन्तर आ जाता है।कृपया इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप GOVERNMENT JOB में आने के बाद उन अभावों की पूर्ति में करने में अपना समय जाया तो नही कर रहे है जिन से आप छात्र जीवन में वचिंत रह गये थे।दोस्त, कुछ दिन और सही आप अपना STUDENT LIFE जारी रहने दीजिये।
3. एक विशेष बिन्दु की चर्चा अवश्य करना चाहुगा अगर आप की जाब किसी गैर हिन्दी भाषी राज्य में है तो तैयारी का माहौल कैसे बनाये।
4. Job में आने के बाद आप के पास की आर्थिक समस्या का हल तो हो जाता है पर आप के पास समय का अभाव हो जाता है। ऐसे में आपको अपना अधिक से अधिक Time सिविल सेवा पर क्रेन्द्रित अनिवार्यतः करना होगा।
5. अपनी प्राथमिकता स्वयं तय करना होगा।इसपर विशेष जोर होना चाहिये की आप अपना बहुमूल्य समय मोबाइल,फिल्मं,या फिर मित्र मण्डली की अनावश्यक चर्चा पर जाया न करें।
6. मैं एक ऐसे मित्र से परिचित हू जो परीक्षा के दौरान अपना face book account निष्क्रिय कर देता था।आज वो सिविल सेवा में उच्च स्थान पर चयनित है।मेरी सलाह कि social networking से यथासम्भव बचे।
7. जहा तक हो सके इन्टरनेट से पढाई करने से बचे।इसमें समय बहुत जाया होता है और फल बहुत कम।इसका प्रयोग सिर्फ facts की जाच करने के लिये करें।
सिविल सेवा की तैयारी के दौरान शिथिलता से कैसे बचे ?
8. अपने अवकाश का बहुत अच्छे से सदुपयोग करें। week -end का use कोई पुस्तक समाप्त करने में उपयोग करें तो भोजनावकाश का उपयोग newspaper पढने में कर सकते हैं।अगर आपका कार्यालय आने में बहुत समय लगता है तो आप अपने सफर में bbc के माध्यम से प्रमाणिक समाचार सुन सकते है।इसके लिये आपको एक स्मार्टफोन smartphone की आवश्यकता होगी।आप मनचाहे समय पर बगैर अवरोध के इस सेवा का निःशुल्क लाभ उठा सकतेहै।
अगर आप OFFICE में कुछ सामग्री पढते नजर आये तो सम्भव है आप के उच्चाधिकारी या सहकर्मी टोकें।पर आप यदि कुछ लिखते नजर आतें है तो शायद ही कुछ कहें।सिविल सेवा में सफलता के लिये नियमित लेखन अम्यास अपरिहार्य है।आप कुछ न कुछ नियमित तौर पर लिखतें रहे। भविष्य में सम्भव हुआ तो एक पोस्ट लेखन की अपरिहार्यता पर प्रस्तुत करूगा।
10. नियमित तौर पर आत्मविष्लेषण करते रहे। स्वमूल्यांकन में ईमानदारी से अपनी कमियों पर चिन्तन कर उन्हें दूर करने का प्रयास करे।
इतिहास के टॉपिक
अंग्रेजी के खण्ड की तैयारी के लिये कुछ टिप्स।
© ASHEESH KUMAR ,UNNAO ,
Koun si Hindi akhbar Achi hogi
जवाब देंहटाएंKoun si Hindi akhbar Achi hogi
जवाब देंहटाएंजनसत्ता , दैनिक जागरण का राष्टीय संस्करण
जवाब देंहटाएंvery good sir
जवाब देंहटाएंLearn RSCIT
CCC Online Tyari
Computer MCQ