कुरूक्षेत्र जनवरी 2013 का अंक गावों में पेयजल और स्वच्छता पर केन्द्रित है। पहला पन्ना सहकारी समितियां को समर्पित है। यहाॅ पर आप इन समितियों के गठन का औचित्य और उपयोगिता को समझ सकतें है। यहा पर उस अंक सार प्रस्तुत कर रहा हॅॅू। आषा है यह न केवल प्रारम्भिक परीक्षा में उपयोगी साबित होगी वरन् मुख्य परीक्षा के लिये उत्तर लेखन में सहायक होगी।
ऽ महत्मा गाॅधी ने कहा था कि स्वच्छता आजादी से महत्वपूर्ण है।
ऽ सिक्किम पूर्ण स्वच्छता कवरेज प्राप्त करने वाला देष का पहला निर्मल राज्य हो गया है।
ऽ निर्मल ग्राम पुरूस्कार सन् 2005 से संचालित कार्यक्रम है।
ऽ 73 वें संविधान संषोधन अधिनियम 1992 के अनुसार स्वच्छता को 11वीं अनुसूची में शामिल किया गया है।
ऽ के्रन्द्रिय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम सन् 1986 में ग्रामीण क्षेत्रों मंे स्वच्छता सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये शुरू किया गया था।
ऽ के्रन्द्र सरकार ने भारत निर्माण योजना के तहत 2012 तक देष के सभी जिलों में शु¬़द्व पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया था।
ऽ राष्टीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता निगरानी और सतर्कता कार्यक्रम फरवरी 2006 मे प्रारम्भ किया गया ।
कृपया इन बिन्दुओं पर गहन सारगर्भित जानकारी हेतु अंक को देखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें