मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा के बारें में एक दिन मैने पढा था कि यह विश्व में सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला है। यह घोषणा संयुक्त राष्ट् की पाॅच आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है।सौभाग्य से यह हिन्दी में भी इन्टरनेट पर उपलब्ध है। यहाॅ पर मैं उसका सार प्रस्तुत कर रहा हूॅ। इस घोषणा में कुल 30 अनुच्छेद हैं।
अनुच्छेद 1. सभी मनुष्यों को गौरव और अधिकारों के मामले में जन्मजात स्वतंत्रता और समानता प्राप्त है।
अनुच्छेद 2. इन अधिकारों को प्राप्त करने में जाति वर्ण लिंग भाषा धर्म राजनीति या अन्य विचार प्रणाली किसी देश या समाज विशेष में जन्म सम्पत्ति या किसी प्रकार की अन्य मर्यादा आदि कारण भेदभाव का विचार न किया जायेगा।
अनुच्छेद 3. प्रत्येक व्यक्ति को जीवन स्वाधीनता और वैयक्तिक सुरक्षा का अधिकार है।
अनुच्छेद 4. गुलामी प्रथा का निषेध।
अनुच्छेद 5. शारीरिक यातना का निषेध।
अनुच्छेद 6. हर किसी को हर जगह कानून की निगाह में व्यक्ति के रूप में स्वीकृति प्राप्ति का अधिकार है।
अनुच्छेद 7. कानून की निगाह में सभी समान हैं।
अनुच्छेद 8. सभी को बुनियादी अधिकारों के प्रति राष्ट्ीय अदालतों की कारगर सहायता पाने का हक है।
अनुच्छेद 9.किसी को मनमाने ढंग से पकडने नजरबन्द या देश निष्कासित न किया जायेगा।
मैं और अनुच्छेदों को फिर कभी पोस्ट करूगाॅ। यहाॅ पर उस लिंक को दे रहा हूॅ जहाॅ स्वतः सारे अनुच्छेदो को न केवल पढ सकते हैं वरन् उसे हिन्दी मे डाउनलोड कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें