Vienna Convention हाल में काफी चर्चित रहा है। भारत की एक राजनयिक Devyani khobragade को अमेरिका में जिस तरह से बंदी बनाया गया वो Vienna Convention की भावना के अनुरूप नही माना गया। यहाँ मै उस के बारे में कुछ जानकारी share कर रहा हूँ।
इसे 18 अप्रैल 1961 में पारित किया गया था पर लागू 24 APRIL 1964 से किया गया। इसमें हस्ताक्षर करने वाले देशों के द्वारा दूसरे देशो के राजनयिकों को विशेष सुविधाए उपलब्ध करायी जाती है ताकि राजनयिक बगैर किसी डर के अपने मूल देश के हितो के बारे में पक्ष रख सके। इसमें 53 प्रावधान है। जून 2013 तक विश्व के १८९ देशो ने इसे अनुमोदित किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें