टॉपिक: 58 सिविल सेवा के लिए इकोनोमिक्स कैसे तैयार करे ?
सामान्य तौर पर इकोनोमिक्स में हर कोई कमजोर ही होता है . सिविल सेवा में चाहे pre या मैन्स , इस भाग की बड़ी भूमिका होती है . कुछ रोज पहले मुझे किसी ने ईमेल किया था इस बारे . आज कुछ इस बारे में बात करते है .
सामान्य तौर पर इकोनोमिक्स में हर कोई कमजोर ही होता है . सिविल सेवा में चाहे pre या मैन्स , इस भाग की बड़ी भूमिका होती है . कुछ रोज पहले मुझे किसी ने ईमेल किया था इस बारे . आज कुछ इस बारे में बात करते है .
- सबसे पहले NCERT की बुक्स से अपनी बेसिक समझ विकसित करे .
- भारत के वित्तीय संस्थानों जैसे RBI, सेबी , वित्त मंत्रालय आदि के बारे में जानकारी जुटाए।
- अगर आप RBI के फंक्शन अच्छे से समझ गए तो समझ लीजिये आधा काम हो गया।
- न्यूज़ पेपर में अर्थ जग़त वाला पेपर बहुत ध्यान से पढ़ना शुरू करे।
- रेपो , रिवर्स रेपो, मौद्रिक नीति , FDI, FII , जैसे मसलों को जितना पढ़े उतना ही कम है। ज्यादातर प्रश्न यही से बनते है और अक्सर गलत हो जाते है।
- Ramesh Singh , Dutt & Sundram, Lal & Lal की किताबे इस विषय में बेहतर मानी जाती है।
- चूँकि यह विषय हर रोज और महीने बदलने वाला है इस लिए नए नए फैक्ट को अपनी डायरी में नोट करते रहे।
- हिंदी के न्यूज़ पेपर में इस बारे ज्यादा अच्छे लेख नही आते है इसलिए THE हिन्दू और इंडियन एक्सप्रेस की मदद ले
- नीरस विषय है इस लिए उबन होना स्वाभाविक है पर इसे नियमित तौर पर समय दे। एक दिन आप इस में एक्सपर्ट बन जायेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें