टॉपिक: 59 जीवन में सफलता पाने के कुछ सरल टिप्स
दोस्तों , मैंने बहुत से साथियों को अपनी जिंदगी में बहुत परेशान , हताश , मायूस देखा है। मैंने भी बहुत बुरा दौर देखा है। कुछ अच्छी किताबो और मेहनत ने मेरा समय बदला। पिछले दिनों एक मित्र को ऐसी ही उदासी भरी पोस्ट देख मुझे लगा कि अपने पाठको को कुछ मोटिवेशनल बाते शेयर करू। काफी लोगों को मुझसे बात करके बहुत सकून मिलता है ( ऐसा कई लोगो ने कहा है पर हर किसी को मै व्यक्तिगत समय नही दे सकता ) . आज मैंने कुछ सीधी और सरल बातो को लिखा है। मुझे आशा है कि आप को ये पसंद आएगा। अपनी टिप्पणी , राय जरूर दीजियेगा। आप की बाते , विचार मुझे और अच्छा और बेहतर लेख लिखने में सहायक होंगे।
- खुद पर यकीन रखें। आप जहाँ और जैसे हालत में है वही सबसे अच्छा है। उसमे ही आपको बदलाव लाना है
- शुरू के दिनों मै इस बात से बहुत दुखी रहता था कि मैं कितने साधन हीन परिवार मे पैदा हुआ हूँ , अपने पिता से नाराज रहता था कि उन्होंने मेरे लिए कुछ नही किया। आप
- फिट रहे। अपने HEALTH का ध्यान रखें। ज्यादा कुछ नही बस शाम को समय से सोना और सुबह समय से उठकर कुछ देर WALK पर जरूर जाये.
- समय रूपी पूंजी को सोच समझ कर खर्च करे।
- PLAN बनाकर कर काम करें।
- एकला चलो वाला नियम अच्छी बात है पर कुछ अच्छे और सच्चे दोस्त मिल जाये तो चीजे बहुत आसान हो जाती है
- हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहे।
- अच्छी BOOKS का कलेक्शन करें।
- अपनी कमियों को किसी गोपनीय DAIRY में जरूर लिखते रहे। इससे आपको आत्म निरीक्षण करने मौका मिलेगा।
- बोलने से अधिक करने पर यकीन रखें।
- हमेशा मृदु , विनम्र , मितभाषी बने रहे.
- अपने आचरण को इस तरह बनाये कि आप के परिवेश में आप जैसा बनने के लिए लोग लालायित हो।
- अपने चेहरे पर हमेशा SMILE रखे।
- आपके हालत चाहे कितने ही अच्छे हो या कितने खराब , हमेशा सहज और शांत रहे।
- अपने प्रति HONEST बने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें