"शिक्षा सबसे ताकतवर हथियार है , जिसका इस्तेमाल आप दुनिया बदलने के लिए कर सकते है " - नेलसन मंडेला
वर्तमान समय में जो विसंगतियां दिखती है उसकी बड़ी वजह सब की शिक्षा तक समान रूप पहुंच न होना है। जिस देश , प्रदेश , समुदाय , लिंग को जितनी अच्छी और आधुनिक शिक्षा मिली वो आगे निकल गए। अपने मानवीय पुँजी के बारे में सुना होगा।
भारत जल्द ही सबसे बड़ा आबादी वाला देश बन जायेगा। अगर वह अपने नागरिकों पर शिक्षा , स्वास्थ्य पर सही तरीके से निवेश करता है तो उसे डेमोग्राफिक डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें