#दोहराव के मायने
तमाम बार जब तुम्हें
बुलाता हूँ अपने करीब
नहीं बेहद करीब
और दोहराता हूँ
वही बातें
कि तुम मुझे
बेहद पसंद हो
या कि मैं तुम्हें बहुत
ज्यादा चाहता हूँ,
करता हूँ जुनून से
शिद्दत से, तुमसे प्यार
तब तुम मेरे इन
दोहराव से कभी
न परेशान होना
या कि ऊबना
इन तमाम दोहराव
में निहित अर्थ
यही है कि तुम
मेरे लिए हमेशा
रहोगी सर्वोपरि
और मेरे तुम्हारे प्रति प्रेम
कभी न होगा जीर्ण
© आशीष कुमार, उन्नाव।
( 17 जनवरी 2020 )
Thank you for the post help to all reader crack IAS without coaching & apply jobs
जवाब देंहटाएं