BOOKS

रविवार, 5 अप्रैल 2015

BE FOCUSED AND GET SUCCESS

TOPIC: 66     बेहतर और प्रभावी पढ़ाई कैसे करे ?


पढ़ना एक कला है , जो इसे समझ गया उसे सफलता मिलते देर नही लगती। आपके लिए कुछ बहुत ही खास टिप्स 

  1.  प्लान बना कर ही स्टडी करे। 
  2. अपने टाइम टेबल में सभी विषयों को महत्व दे। 
  3. किताबो का भंडार न लगाये। 
  4. जब तक एक बुक अच्छे से पढ़ न ले तब तक दूसरी को हाथ न लगाये। 
  5. अच्छे से पढ़ने का मतलब कम से कम ३ बार पढ़ी गयी हो। 
  6. जो भी पढ़े उसे नियमित तौर पर रिवाइज करते रहे। 
  7. जब भी पढ़ने बैठे , अपने आप को बुक में डुबो दे। 
  8. मेरा मतलब है कि अगर आपको कोई आवाज भी दे तो भी आपको वो सुनाई न पड़े। 
  9. अगर मन न लग रहा हो तो बेवजह किताब ले कर बैठने का कोई मतलब नही। 
  10. कहना न होगा कि आप अपने फ़ोन को ऑफ ही रख दे।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...