TOPIC: 66 बेहतर और प्रभावी पढ़ाई कैसे करे ?
पढ़ना एक कला है , जो इसे समझ गया उसे सफलता मिलते देर नही लगती। आपके लिए कुछ बहुत ही खास टिप्स
- प्लान बना कर ही स्टडी करे।
- अपने टाइम टेबल में सभी विषयों को महत्व दे।
- किताबो का भंडार न लगाये।
- जब तक एक बुक अच्छे से पढ़ न ले तब तक दूसरी को हाथ न लगाये।
- अच्छे से पढ़ने का मतलब कम से कम ३ बार पढ़ी गयी हो।
- जो भी पढ़े उसे नियमित तौर पर रिवाइज करते रहे।
- जब भी पढ़ने बैठे , अपने आप को बुक में डुबो दे।
- मेरा मतलब है कि अगर आपको कोई आवाज भी दे तो भी आपको वो सुनाई न पड़े।
- अगर मन न लग रहा हो तो बेवजह किताब ले कर बैठने का कोई मतलब नही।
- कहना न होगा कि आप अपने फ़ोन को ऑफ ही रख दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें