IAS EXAM 2015
23.08.2015
· अपना समय व्यर्थ में , मत खराब करे।
· हर मिनट पढाई के लिए प्रयोग करे।
· आलस्य , आराम ये सब आपके परिणाम को खराब
करेगे।
· समयबद्ध , नियमित , पढाई आपमे आत्म
विश्वास जगाएगी।
· लगातार मेहनत करते रहे।
· अपनी सेहत का ख्याल रखे।
· चुनौतियों को स्वीकारे।
· मन में निराशा को जगह न दे।
© अगर संभव हो तो इसे प्रिंट करे / या कागज पर लिख कर अपनी स्टडी टेबल / रूम में चिपका ले जहाँ पर आपकी नजर हमेशा पडती रहती हो . सफलता के लिए शुभकामनाये .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें