BOOKS

मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

story of childhood

परम उपद्रवी बद्री


कुछ लोग जन्मजात प्रतिभा के धनी ( born talented )  होते है। बद्री को भी ऐसा माना जा सकता है। बद्री हम उम्र के थे और बहुत ही हुनर मंद। गावं में ऐसा कोई काम न था जो बद्री न कर पाये।  कुएं में गिरी बाल्टी को निकलने से लेकर कैथे के पेड़ पर चढ़ने तक हर काम ने दक्ष थे। बद्री भी अपने गोलू के तरह अकेले बेटे थे पर उनकी कहानी अलग थी।  बद्री दिन में government school   में पढ़ने के बाद शाम को अपनी भैंसे भी खेतों को चराने के लिए ले जाते थे।  शाम को लौटते वक़्त जब सभी की भैंसे , जानवर तालाब से निकलते नही थे तब बद्री ही तालाब में घुसकर सबकी भैंसे निकलते थे।

अगर किसी बिजली के खम्बे का बल्ब fuse  हो गया तो बद्री ही खम्बे में चढ़कर उसे सुधारा करते थे। अब इतनी अच्छी  बातो के बावजूद भी उनको परम  उपद्रवी को दरजा भला क्यू मिला था . उसके पीछे थे गावं के कुछ बुजुर्ग।  मेरी समझ में नही आता था बद्री को उनमे क्या खुरापात नजर आती थे।
गांव में जब नौटंकी / राम लीला   होती तो बद्री शाम को ही अपनी , अपने पड़ोसियों की पल्ली, बोरे, चटाई आदि लेकर पहुंच जाते थे। जब तक मै गांव में रहा बद्री की चटाई सबसे आगे ही बिछती रही। गांव में रामलीला भी हुआ करती थी। मै भी देखने जाता था अक्सर वहां जाकर सो ही जाता था। अपने बद्री ही,  जब धनुष टूटने वाला होता था सबको पानी डाल कर जगा देते थे।

सोमवार, 28 दिसंबर 2015

Tashkent agreement

यह प्रश्न एक बार आईएएस में पूछा जा चूका है . 

ताशकंद समझौता 1966: भारत और पाक के बीच 1965 के युद्ध के बाद 10 जनवरी 1966 को रूस, अमेरिका तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के पयासो से हुआ था । इस में निम्न बिन्दुओं पर सहमति बनी 

 *  दोनों देश युद्ध के दौरान पकड़े गए बंदियो के वापस कर देंगे 
*  सीमा रेखा भी पूर्व की मानी गई
*  आर्थिक एवं कूटनीतिक सबंधो को नये सिरे से पारम्भ किया जायेगा ।
*  दोनों देशों के नेता सामरिक मसले बात चीत से सुलझायेगे।

वो अब टॉपर है भाई।

रविवार, 27 दिसंबर 2015

How to develop hobby ?

1. अभी पिछले महीने की ही बात है एक मित्र का फ़ोन आया । ias mains का daf भरना था उसमें hobby में क्या लिखूँ के बारे में सलाह चाहिए थी। काफी परेशान लग रहे थे क्योंकि उनकी कोई हॉबी थी ही नही । अपना पूरा टाइम पढ़ने में ही देते थे ।
2.  देखा जाय तो यही हालात ज्यादातर लोगो की है हॉबी के नाम कुछ करने के लिए time ही नही है ।
3.  विषय पर आगे बढ़े उससे पहले आईये जान ले क़ि वास्तव में हॉबी किसे कहते है ? हॉबी का सीधा और सरल अर्थ कोई भी ऐसी गतिविधि जिसे करने में कोई बाध्यता न हो जिसे करने में मजा आये । जिससे मन को ख़ुशी मिले । 

4 .  एक example के तौर पर इसे ऐसे समझा जा सकता है मैं एक central government servent हूँ । ऑफिस में जो भी job करता हु उसके लिए मुझे salary  मिलती है दूसरी और मैं अपना कीमती समय निकाल कर blogging करता हु जिसमे कोई पैसा नही मिलता कोई चाह नही । इसमें मन को बहुत आनंद मिलता है । जब किसी जरूरतमंद कोई मैं अपनी बातों से सांत्वना दिलाता हु तो उसकी हेल्प कर मुझे जो संतुष्टि मिलती है वो 50000 रूपये की जॉब से भी नही मिल पाती ।
5.  अच्छा hobby ऐसी चीज है जो आप को कितनी भी ब्यस्तता हो उसके लिए टाइम निकलने के लिए ready कर लेती है । मेरी लाइफ बहुत busy है इसके बावजूद regular आपको पोस्ट मिलती रहती है तो बस इसलिए कि मुझे लिखने में मजा आता है ।
7. कई बार हॉबी से हमे  किसी तरह भौतिक लाभ नही होता है इसके बावजूद मेरी personal thinking है कि यदि व्यक्ति की कोई हॉबी नही है तो वह व्यक्ति अधूरा है ।
8. Hobby का एक और भी पहलू है आप अगर अपनी हॉबी में मास्टर हो जाते है तो आप के पास मन की संतुष्टि के साथ income भी होने की अपार सम्भावनाये जग जाती है ।
9. इस दुनिया में सबसे संतुष्ट लोग वो है जो अपनी हॉबी को ही अपनी जॉब बना लेते है । इसका क्लासिक example चेतन भगत है जिन्होंने अपनी राइटिंग को ही अपनी जॉब बना लिया ।
10 .  अगर अपने एक पुरानी पोस्ट पढ़ी तो upsc/ IAS के इंटरव्यू में हॉबी से जुड़े कुछ रोचक प्रसंग शेयर किये थे । उसे पढियेगा तब आप को हॉबी के महत्व का पता चलेगा ।
11 . हॉबी के लिएt time management बहुत जरूरी है ।  इस time मैं udaipur lake city में अपनी छूटी मना रहा हु . जैसे ही मुझे टाइम मिलता है अपनी पोस्ट को सोचता और लिखता हूँ ।
क्या आपकी भी कोई हॉबी है ? कृपया शेयर करे । किसी  रोज कुछ लोकप्रिय हॉबी पर बात करेगे ।

how to improve your writing ?



दोस्तों , अच्छा लेखन सब को बहुत जल्दी  impress  करता है।  मोती जैसे अच्छर , सधी कलम सबको नसीब नही होती है।  अगर आप ने childhood  में अपनी लेखनी पर ध्यान न दिया तो पुरे जीवन अपनी गन्दी writing  से परेसान रहेंगे।  लोग मजाक में कहते है चींटे  की टांग जैसी राइटिंग है।  
आज कुछ बात आपकी राइटिंग सुधारने  के बारे में करते है। पहले ही बता दू यह काफी कठिन है पर अगर आप में चाह  है को किसी भी दौर में अपनी राइटिंग nice बना सकते है।  

  1. सबसे पहले tips  है आपको हर रोज कम से कम २ घंटे लिखना होगा।  
  2. बचपन में हम बांस की कलम से लिखा करते थे जिससे बहुत अच्छी राइटिंग बनती थी। आप वो दिन तो रहे नही। न ही उसे कोई उसे करता है। पर अगर आपको वाकई अच्छा लिखना है तो पुरानी तकनीक अपनाये।  यानि स्याही वाली कलम से practice  करे।  
  3. मेरे के मित्र जोकि assistant comm dent  है उसने मुझसे यह टिप्स शेयर की थी। आप क ख ग--------- फिर से लिखना शुरू  करे।  
  4. एक और चीज , हो सकता है आपकी कुछ अच्छर  ही अच्छे न बनते हो।  उनको short out  करे और उस पर ज्यादा प्रैक्टिस करे। 
  5. अगर possible  हो तो सस्ती कलम से कभी न लिखे।  
  6. कोई एक ही पेन जिससे आपको भाता हो उससे ही लिखे।  
  7. daily practice से आपकी राइटिंग जरुर अच्छी हो जाएगी।  
  8. पहले बहुत धीरे धीरे लिखे।  
  9. अपनी कलम में तेजी तभी लाये जब आपकी राइटिंग बहुत हद कर सुधर चुकी हो. 
  10. जब आप अच्छा लिखने लगे। आप अपनी speed बहुत तेज करे। 
  11. याद रखे आपका ज्ञान चाहे कितना स्तरीय हो अगर आपको उसको शुद्ध , साफ तरीके के ias / pcs  mains  में व्यक्त ही न कर पाये तो उसका क्या फायदा।  
  12. अगर आपकी गति तेज नही होगी तो आपके काफी प्रश्न छूट जाएंगे। इसलिए इस पर जरूर ध्यान दे।  
आपको यह post  कैसी लगी। कृपया अपनी राय comment के माध्यम से जरूर दे।  आप और किस बारे में पोस्ट चाहते है हमे बताये।  काफी लोग मुझे मेल करके अपनी problem शेयर कर रहे है। इसके बजाय अगर आप यही पर कमेंट करेंगे तो उसका reply भी जल्द दे सकूँगा और उसको काफी लोग भी पढ़ कर फायदा उठा सकेंगे।  


शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

New year 2016 resolution : tips and suggestions



            नया साल आने वाला है । यह समय है अपने लिए कुछ नए लक्ष्यों को साधने का । एक समय था जब मैं नए साल की शुरुआत में खुद से  कुछ promise करता था ।

कुछ अजीब और अनोखे संकल्प जैसे इस साल मुझे कोई फ़िल्म नही देखनी । और वाकई मैंने उस पुरे साल कोई फ़िल्म नही देखी । इससे मेरे पैसों से ज्यादा मुझे अपना सैकड़ो घंटे टाइम बचाने की ख़ुशी थी । tv और picture hall में average  40 से 50 movies  देख ही डालता था ।
एक साल मैंने target किया कि मुझे इस साल कोई भी sarkari naokri हासिल ही करनी है और उस year हर तरह की government job के लिए apply किया । हर month मेरे exam ही चलते रहते कभी kanpur तो कभी lucknow तो कभी allhabad कितनी ही जगह कितने ही सेण्टर । उस साल की मेहनत का मीठा फल अगले साल मिला मुझे कुछ अंतराल में 3 अलग अलग छोटी बड़ी जॉब मिली ।
यह सब आज बतलाने का मकसद अपने पाठकों को यह समझना कि संकल्प में बहुत शक्ति होती है खासकर new year resolutions में
आप भी 2016 के लिए अपने लिए कुछ नए प्रॉमिस करे ।
1  कुछ ऐसे संकल्प जिससे आपका भी टाइम बचे ।कुछ भी जो आपमें फालतू आदत हो उसे खत्म करिये ।
2 कुछ नया सीखने का प्रॉमिस करे ।
3 salman khan की wanted का dailog याद है न एक बार जो मैंने commitment कर दी तो अपने आप की भी नही सुनता  । बस सारा साल यही भाव रखना है ।
4 अपने संकल्प शेयर करे इससे आप पर उन्हें पूरा करने का दबाव बना रहेगा ।
5.  मैं भी अपने संकल्प आप से शेयर कर रहा हु अगले साल मुझे 20 popular non fiction books पढ़नी है । जैसे अमर्त्य सेन  की development as a freedom .  
6. मुझे इस साल HTML, HTML जैसी tecnical लैंग्वेज , सीखनी है वो भी इंटरनेट की मदद से अपने आप । जैसे ही ये मेरे वादे पुरे होंगे आप से मैं शेयर करूँगा और इन दोनों के बारे में बताऊंगा ।
7 . Blogging तो चलती रहेगी मैं कोशिस करूँगा कि कुछ बहुत अच्छी post लिखू ताकि 2017 में अपनी motivational book publish करा सकूँ । क्या आप मेरी बुक पढ़ना पसंद करेंगे ?
8 . अगर आप में कुछ नया करने का हौसला तो फिर आप भी अपने इरादे कमेंट के जरिये सार्वजनिक करिये न ।
9 •  जल्द ही मैं कुछ नए साल के लिए करने लायक resolution list भी लिखने वाला हु ।
10 .  अगर आप में जूनून है तो कुछ भी मुश्किल नही है बस जुनूनी बनिए ।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी ? Please  tell .

बुधवार, 23 दिसंबर 2015

Grand Book list of history for ias ~ pcs preparation

डिअर फ्रेंड्स इतिहास बहुत ही रोचक scoring   subject है। मुझे history में गहरी अभिरुचि रही है ।
काफी दिनों से history के लिए book लिस्ट की माँग की जा रही थी आज इस बारे में ।  
1  मैंने ncert books के बारे में देर से जाना पर आप देर मत करे । पहले ncert से ही history पढ़े ।
2 इससे आपका basics तैयार होगा । 9 से 12 कक्षा की बुक्स सबसे महत्वपूर्ण है ।
3 प्राचीन भारत के इतिहास के लिए jha श्रीमाली की बुक  k.c. श्रीवास्तव की बुक्स अच्छी है हलाकि kc  बहुत बड़ी है पर फैक्ट के लिए सबसे अच्छी ।
3 मध्यकालीन भारत के लिए हरिश्चंद्र वर्मा की बुक्स सतीश चन्द्र की बुक्स सबसे अच्छी लगी
4 आधुनिक भारत में बहुत सी बुक्स है । विपिन चंद्र ,b.l. grover , सुमित सरकार  राम लखन शर्मा की बुक्स बहुत अच्छी है । सुमित सरकार की आधुनिक भारत नाम से बुक आती है यह मेरी सबसे पसन्दीदा बुक रही है । इसको पढ़ कर आपको नई इतिहास दृष्टी मिलेगी ।
5  विश्व इतिहास में बक्शी का नाम सबसे ज्यादा है । अखिल मूर्ति की भी अच्छी बुक अच्छी है । मानिक लाल गुप्त की कम चर्चित पर बहुत सटीक किताब विश्व् इतिहास पर आती है । अगर मिल सके तो जरूर देखे ।
6  आजादी के बाद भारत के इतिहास के लिए विपिन चंद्र और रामचंद्र गुहा की बुक हिंदी में आती है ।
7 इनके अलावा आप स्प्रेक्टम की बुक ले सकते है । 

How to prepare ias mains paper two ?

Dear friends आज पेपर 2 की तैयारी की बात करते है ।

1   इस पेपर में Constitution का बड़ा भाग है । इसलिए आपको शासन प्रणाली के बारे में गहरी समझ होनी चाहिए ।

2   इसके लिए m laxmikant वाली बुक बहुत useful है ।

3  इससे कई सारे टॉपिक कवर हो जायेगे ।

4  इस पेपर में भारत के पड़ोसी देशो के साथ सम्बन्ध के बारे में पूछा गया है ।

5  यह topic cover करने के लिए आपको daily newspaper पढ़ना होगा ।

6  ज्यादा बेहतर होगा। आप beginning से ही self brief notes point wise notes बनाते चले ।

7  इस पेपर में अक्सर government policy act & amendment पूछे जाते रहे है । इसके लिए आप  policy research center / PRS की website पर visit कर सकते है ।

8  सिविल सेवा में इस पेपर में अक्सर सबसे कम नंबर दिए जाते रहे है । इसकी वजह इसकी जटिल प्रकति है ।

9  अपने answer में quality लाकर इस पेपर में भी अच्छे नंबर लाये जा सकते हैं ।

10 आप अपने answer में आर्टिकल अनुसूची  important case जैसे kesvananda bharti , मेनका गांधी केस का जिक्र कर अच्छा score कर सकते है ।

Experiance is very important thing ...please collect it .


  1. अनभुव बहुत बड़ी और जरूरी चीज है .... कोई भी exam  हो उससे प्राप्त अनुभव बहुत काम के होते है ...जैसे ही एग्जाम देकर घर पहुचे ... अपनी कमजोरी और मजबूती और आगे की रणनीति .. अपनीdiary  में लिखे...
  2. कहा भी गया है - सफलता के बीज  के मौसम में ही बोये जा सकते है।  
  3. बस आपको अपनी असफलता के लाभ लेने की कला आनी चाहिए।  
  4.  अपने अनुभव के साथ दूसरे लोगो के अनुभव से सीखते रहे।  
  5. अच्छी और   motivational books  पढ़े।  
  6. हमेशा  positive  सोचे।  
  7. नोलन समिति के बारे में
  8.  हर वक्त सोचते रहे कि आपकी असफलता की वजह क्या है. 
  9. Always try to learn new things . 
  10.  work hard and do it like worship .
  11. Do not waste your time on unproductive things . 

गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

Magical tips for mains

अक्सर जब हमें exam देना होता है हमें बहुत घबराहट होती है । ऐसा लगता है जैसे सब कुछ भूल गया हो। इस problem से निपटने के लिए इस टिप्स को अपनाये ।

सफलता के अचूक सूत्र
1. आप mains के matter को अनवरत लिखने बैठ जाये ।
2. इससे आपको confidence मिलेगा ।
3. साथ ही आपको लिखने की practice भी हो जायेगी ।
4 . बेहतर होगा आप उसी pen से लिखे जिससे आपको एग्जाम में लिखना है ।
5. speed में  लिखने की प्रैक्टिस करें ।


Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...