BOOKS

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

20 Best New Year Resolution for IAS Preparation



हेल्लो  दोस्तों , कैसे है  आप ? नया साल आपको बहुत बहुत मुबारक हो . आशा करता हूँ आप के लिए यह साल बहुत सी अच्छी अच्छी सौगात ले कर आयेगा . आज आपको कुछ ऐसे बिंदु बता रहा हूँ जो आपकी तयारी में बहुत धार देंगे . इन्हें आप नये साल के लिए संकल्प की तरह प्रयोग कर सकते है .


  1. diary लिखने की आदत डाले . 
  2. The hindu पढने की आदत डाले . 
  3. अपनी fitness का भी ध्यान जरुर रखे . 
  4. लिखने पर बहुत जोर दे . 
  5. नये और अच्छे words का प्रयोग करना सीखे . 
  6. अपने लिए एक time table बनाये . 
  7.  खुद के नोट्स बनाये . 
  8. अपनी हॉबी के लिए जरुर समय निकाले. 
  9. सुबह जल्दी उठने की आदत डाले . 
  10. Internet पर अपना टाइम बहुत सावधानी से use करे . 
  11. उन लोगों से बचे जो नकारात्मक होते है . 
  12. खुद से हर चीज सीखने का प्रयास करे . 
  13. हमेशा याद रखे कि आईएएस अपने सपनो को पूरा करने का एक जरिया मात्र है .
  14. आपकी जिन्दगी की हर चीज आईएएस पर ही नही निर्भर करती है .
  15. हमेशा याद रखे कि आप में योग्यता होगी तो आप आईएएस से इतर भी अपने आपको साबित कर देंगे .
  16. किसी से मदद ले तो उसके प्रति अहसानमंद होना सीखे . 
  17. अपनी प्राथमिकता तय करे . 
  18. अपने टारगेट को अपने टेबल के सामने चिपका दे . 
  19. हर रोज अपने टारगेट को दोहराए . 
  20. सोने से पहले सारे दिन का विश्लेष्ण करे और अगले दिन की प्लानिंग कर ले . 

आपको यह पोस्ट कैसी लगी और अपने नये साल के लिए क्या संकल्प लिया है कमेंट में जरुर बताना . थैंक्स . 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...