BOOKS

शुक्रवार, 14 मार्च 2014

सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा में इस समय बहुत ही जटिल प्रष्न पूछे जा रहे है। पहला पेपर जो कि सामान्य अध्ययन का है, उसके लिये हिन्दी माध्यम में सटीक सहायक साम्रगी का आभाव है। बाजार में कितनी ही किताबें उपलब्ध है पर उन को पढना अपने समय को जाया करना है। यहाॅ पर एक ऐसी वेबसाइट का पता दे रहा हूॅ जो कि हिन्दी में सामान्य अध्ययन के पेपर हेतु आपको बहुत ही सटीक जानकारी देगी। मैं इस बात का यकीन दिलाता हूॅ कि यदि आप इस को नियमित तौर पर देखते रहे तो आपको यह सिविल से में बहुत उपयोगी साबित होगी। इसका नाम है पत्र सूचना कार्यालय। यह भारत सरकार की वेबसाइट है। यहाॅ पर आप नियमित तौर पर आकर अपने लिये महत्वपर्ण नोट्स तैयार कर सकते है।
PRESS INFORMATION BUREAU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...