असफलता के मायने
मित्रो सफलता और असफलता में बहुत ही बारीक़ अंतर होता है पर सफल व्यक्ति के साथ खुशियाँ बाटने के लिए भीड़ जुट जाती है। असफल व्यक्ति को अकेले ही दुःख सहन करना पड़ता है। बहुत दिनों से मै उन साथियो के लिए पोस्ट लिखना चाहता था जो गम्भीरतापूर्वक तैयारी करने के बावजूद असफल हो गये है या होते जा रहे है। कोई स्वीकारे या न स्वीकारे पर मै जानता हुँ कि आप योग्य है आप में साहस है। असफलता के कई कारण हो सकते है। हो सकता है कि आप के पास समय कि कमी हो (जॉब करने कि वजह से ) या संसाधन न हो (आर्थिक तौर पर कमजोर ) पर इससे आप आईएएस बनने के योग्य नही है ऐसा कहना सरासर गलत होगा। मेरा हमेशा से इस बात पर यकीन रहा है कि यदि आप में नये लीक से हट कर विचार है तो समय भले लगे पर एक रोज आप अपने आप को साबित करके ही रहेगे। आईएएस न सही किसी और जगह किसी और रूप में। (मेरी दिली इच्छा है ऐसे लोगो के बारे में जान सकू जो आईएएस के इंटरव्यू से अंतिम तौर पर बाहर हो जाने के बाद कहा और किस रूप में है ? यदि आप किसी जो जानते है या खुद ऐसी ही स्थिति का सामना किया है तो प्लीज् अपने अनुभव को शेयर करे। सार्वजानिक तौर पर न कर सके तो मुझे मेसेज करे मै उसे कहानी के रूप में बदल कर लोगो से साझा करुगा। )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें