BOOKS

मंगलवार, 19 जनवरी 2016

About top motivational books in hindi

Motivational books


पिछले दिनों किसी ने फेसबुक पेज पर motivational books  के बारे में पूछा था . आज उस बारे में बाते करते है . शुरुआत अपने से करता हूँ ..
पढ़ने का शौक बचपन से ही बहुत ज्यादा था . गावं में गिने चुने घरो में अख़बार आता था . मै दो – तीन घरो , चक्की पर जा कर अलग अलग न्यूज़ पेपर पढ़ा करता था . दैनिक जागरण , हिंदुस्तान , अमर उजाला और आज यह पेपर सबसे ज्यादा कमन है . आप याद हो .. दैनिक जागरण में पहले “ जोश “ नाम से ४ पेज अलग से आते थे बाद में यह मगज़ीन में आने लगा .

इसी जोश में पहले पहल मैंने जोगिन्दर सिंह (  ex director  cbi ) के लेख पढ़े थे . बहुत ज्यादा अच्छे लगे . उनको पढ़ कर मन में बहुत उत्साह आता था . उन से मैंने बहुत कुछ सिखा . मैंने उनके बहुत से लेख इकठा किये थे और खाली समय में उनको पढ़ता और भविष्य के सुनहरे सपने देखा करता .

shiv khera की “ जीत आपकी ( you can win )  “ तो बहुत ही लोक प्रिय बुक है . १७ या १८ की उम्र में पढ़ने को मिली उन दिनों इसे पढने में बहुत मजा आता था ..पर पिछले दिनों फिर से उसे पढ़ने कि कोशिस की तो बहुत बोरिंग लगी .. खत्म नही कर पाया ... शायद अब मेरे मन को कुछ अलग तरह की बुक की जरूरत है ..


अभी तक के अपने जीवन में मैंने सबसे magical book ..लखनऊ के भागीदारी भवन के लाइब्रेरी में पाई .. यह किताब थी alchemist by paulo coelho ( हिंदी अनुवाद पढ़ा )  वैसे तो किताब novel की शक्ल में है पर इसमें जगह जगह बहुत ही गजब की लाइन्स लिखी है ..यह मुझे उन दिनों इतनी भाई कि इसकी सभी जरूरी lines अपनी diary में उतर ली .. फिर एक रोज दिल्ली जाना हुआ तो इसे खरीद भी ली . आप में  बहुत से लोगो ने इसे पढ़ा होगा कृपया अपनी राय देना मत भूलना ... एक interesting बात आप को बताऊ हिंदी की फ़िल्म ओम शांति ओम का famous लाइन आपको जरुर याद होगी  “ जब आपको किसी  को पुरे दिल से चाहते है तो सारी कायनात उससे मिलाने का  षड्यंत्र रचती है “ दरअसल यह अलकेमिस्ट की लाइन है जिसे फ़िल्म में तोड़ मरोड़ कर डाल दिया गया ... अब आप इसे प्यार से जोड़ कर देखते रहे ..अब इसे नये सिरे से देखे – आप जो कुछ भी चाहते है ( केवल प्रेमी ही नही ) अगर उसके लिए सच्चे दिल से प्रयास करते है तो सारी कायनात उसे मिलाने के लिए पूरा प्रयास करती है . मै तो कहुगा आप इस बुक को जरुर पढ़े और जल्द से जल्द पढ़े .. आपकी नई उर्जा , सोच मिलेगी .

विजय अग्रवाल ( ias ) के भी मैंने काफी लेख पढ़े है .. और उनकी पुस्तके भी मैंने कई लोगो को recommend  भी की है हलाकि मैंने उनकी अभी तक कोई पुस्तक नही पढ़ी है पर मुझे यकीन है कि उनकी सभी बुक आपको पसंद आयेगी .
मैंने अभी आपको बताया न कि मैंने अलकेमिस्ट  से खरीदी थी ... दरअसल मैंने डेल्ही में दरियागंज का नाम बहुत सुना था ... अजीब विडम्बना है ..जब पुस्तके पढने का चाव बहुत था तब उन्हें खरीदने के पैसे नही होते थे और जब पैसे आये तो पुस्तके तो खरीदी पर पढने का टाइम न रहा .. धीरे धीरे पुस्तके जमा होती गयी पर उन्हें खत्म नही कर पाया .


खैर एक रोज मै पूछते-२ दरियागंज पहुच ही गया .. बहुत तंग जगह थी .. एक छोटी सी दुकान पर जोकि सकरे जीने से चढ़ कर उपर जाने पर थी मैंने कुछ नावेल खरीदे ... जिसमे अलकेमिस्ट , जाहिर , ११ मिनट्स ( सभी   paulo coelho ) प्रमुख थी . जब मै पुस्तके खरीद रहा था तभी एक और पुस्तक प्रेमी वहां आ गये जिन्होंने आते ही rhonda byrne का नाम लिया ... मैंने भी वो बुक उठा कर देखी उसका हिंदी में अनुवाद ही काफी महगा लगा २५० -३०० के आस पास उसके दाम थे . मैंने उसके कुछ पन्ने पलटे कुछ दार्शनिक टाइप लगी .. मेरी समझ से बाहर थी मैंने रख दी ... यह ३ या ४ बर्ष पहले की बात है .. तब ३०० रूपये की बुक खरीदना मेरी समझ से बाहर था आज भी एक आम युवा के लिए १०० या १५० रूपये की बुक खास कर नावेल खरीदना काफी महगा लगता है .. ( यह अलग बात है कि ias / pcs / ssc/ Bank की तयारी के लिए गरीब से गरीब लड़का हजारो की बुक खरीद डालता है .. अब तो मंथली मागज़ीने भी १०० रूपये की आने लगी है . )
तो rhonda byrne को खरीदा नही पर दिमाग में उनकी बुक्स बैठी रही . the secret और the power यह नाम याद रह गये .. इस दुनिया में बहुत से छोटे छोटे चमत्कार होते रहते है .. उन पुस्तको की पढने की चाह थी और यह अपने आप पूरी हो गयी ( यह book भी इसी बारे में है आप जो चाहते है वो अपने आप हो जाता है ) . हुआ यह कि मैंने रहने के लिए नया फ्लैट किराये pr लिया .. वहां पर जो रहते थे उन्होंने फ्लैट धीरे धीरे खाली किया था .. उनका एक बोरा और कुछ कबाड़ छूट गया था .. उसको पड़े हुए महीनों हो गये थे .. एक रविवार मैंने उसे खोल कर देखा तो उसमे मेरे लिए खजाना था .. कई रुसी नावेल , rhonda byrne की दो पुस्तके .. और भी बहुत कुछ .. मतलब वो पहले वाले किरायेदार भी पुस्तकों काफी शौक़ीन थे .
rhonda byrne की बुक भी खत्म नही कर पाया पर काफी अच्छी है .. मै काफी समय से आप से पूछना चाह रहा था कि क्या आप ने ronda बर्न की बुक पढ़ी है ? क्या आपके साथ भी कोई चमत्कार हुआ है ? please share your view also. 
और आखिर में सबसे जरूरी बात ... हमे motivational books की जरूरत क्यों पडती है ? मेरे ख्याल से जब हम अपने जीवन से , उसके संघर्ष से उकताने लगते है तब हमे प्रेरणा की जरूरत होती है .. प्रेरणा लेने के लिए किताबे अच्छा माध्यम है पर मेरा यह मानना है कि आप अपने को मोटीवेट किसी भी चीज से कर सकते है ... बशर्ते आप में हुनर होना चाहिए .. लगन होनी चाहिए .. हमेशा अपने attitude में रहिये .. बस अपने आप से सदैव ईमानदार रहे .
फिल्मे भी motivation देती है ..........फिर किसी पोस्ट में कुछ motivational  फिल्मो पर बात करेगे ..
पोस्ट कैसी लगी अपनी कीमती राय जरुर दे ..आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मायने रखती है ..


नोट : मुझे अलग अलग कई लोगो ने इस तरह की बुक के नाम मागे है .मैंने अपना अनुभव शेयर किया है .. पर यह तब तक अधुरा है जब तक आपका भी अनुभव भी नही मिल जाता . ..मै जानता हूँ मेरे सभी पाठक बहुत अच्छे रूचि वाले है .. आप भी बताइए कि आप ने इस तरह कि कौन कौन सी बुक पढ़ी है ... ताकि अन्य लोगो को भी उससे भला हो .......



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...