- economics से जुड़े questions लगभग सभी exam में में पूछे जाते है . यह सभी के लिए काफी कठिन भी पड़ते है . आज इसके बारे में कुछ टिप्स बता रहा हूँ जिनको follow कर आप काफी हद तक इसकी अच्छी preparation कर सकते है .
- सबसे पहले बात आती है इस विषय से जुडी किताबो से . मैंने इसके लिए यह किताबे पढ़ी है
- दत्त व सुन्दरम ( सबसे मोटी पर भाषा सबसे सरल और रोचक ) , रमेश चन्द्र ( आईएएस pre में इससे बहुत क्वेश्चन मिल जाते है .), लाल & लाल ( इसमें बहुत से फैक्ट है .. अच्छी लगी पर पता नही क्यू इसको ज्यादा पढने का मन नही करता है . )
- इन दिनों आईएएस में जो प्रश्न पूछे जा रहे है उनमेconcept बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है . इसके लिए आपको भारत की पूरी वितीय प्रणाली समझनी होगी .
- अगर आप नियमित समाचार पत्र का अर्थव्यस्था वाला पन्ना पढ़ते है तो आपको काफी फायदा होगा .
- pcs और दुसरे one day एग्जाम जैसे railway , ssc , bank के लिए अलग तरह का economics पूछा जाता है। इसके लिए अलग तरह की तैयारी करनी चाहिए। बहुत बार reserve bank of India ( RBI) से जुड़े प्रश्न सीधे सीधे आ जाते है।
- बैंक के लिए ज्यादातर करंट BASED QUESTIONS होते है। इनके लिए न्यूज़ पेपर से डेली नोट्स बनना बहुत HELPFUL होगा।
- प्रतियोगिता दर्पण का अतिरांक का काफी नाम है पर यह आईएएस के लिए अब ज्यादा उपयोगी नही रह गया है। बाकि एग्जाम के लिए काफी सहायक हो सकता है।
- जब भी सालाना budget निकले , उसको अच्छे से पढ़े। पूरा साल इससे क्वेश्चन पूछे जाते है।
- बजट से पहले economic survey निकलता है। यह बजट से भी ज्यादा उपयोगी होता है। इस साल आईएएस मैन्स में तीसरा पेपर में बहुत से क्वेश्चन सीधे सीधे इसी से थे।
नोट : काफी दिनों से आप कहानी -कथा से जुडी पोस्ट पढ़ रहे थे। दरअसल वो मेरी हॉबी है इसलिए उसको भी समय देना पड़ता है। बहुत सी कहानियाँ जोकि मैंने जन जीवन में अनुभव की उनको न लिखने के चलते भूल गया। HOPE YOU ENJOY THAT ALSO.
आपकी पढ़ाई कैसी चल रही है। खूब मेहनत से पढ़िए सफलता बस आपका इंतजार कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें