BOOKS

रविवार, 29 जुलाई 2018

New India


नव भारत की ओर 

योजना का फरवरी 2018 का अंक एक जीवंत लोकत्रंत के लिहाज से अपरिहार्य  , भारत में शिकायत निपटान की नूतन प्राविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा करता है। किसी भी राष्ट की प्रगति ,स्थायित्व तथा जीवंतता , वहाँ के नागरिकों की शासन  के प्रति शिकायतो के प्रभावी निपटान पर निर्भर करती है। भारत में सुशासन और विकास पर जोर देने वाले माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी राज्यों में विकास कार्यो पर सटीक निगरानी रखने के लिए प्रगति संवाद जैसे नूतन व प्रभावी कदम लिए हैं। इसके साथ नागरिक घोषणा पत्र , सेवा का अधिकार , उमंग एप , सभी प्रमुख मंत्रलयों के ट्विटर हैंडल , फेसबुक पेज , सीपीग्राम आदि प्रणाली , नागरिकों की शिकायतों के निपटान का आसान जरिया बन गयी हैं। इनके जरिये 2022 के लिए नव भारत का संकल्प भी पूर्ण किया जा सकता है। जरा हटके  स्तंभ में परमेश्वरन अय्यर जी स्वच्छ भारत के व्यवहार परिवर्तन पर जोर देते हुए सारगर्भित लेख में सभी पहलुओं को समेटा है। निश्चित ही स्वच्छ भारत अभियान , आजादी के बाद लागु योजनाओं में सबसे तेजी से क्रियान्वित होने वाली योजना है। कुल 9 राज्य खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। भारत में 2014 के मुकाबले 2017 में स्वच्छता कवरेज 39 से 77 फीसदी तक पहुंच गया है। आने वाले वर्षों में इसका असर भारतीय नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य पर भी देखा जा सकेगा। 

आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...