बैंक घोटालों से बचने के उपाय ?
बैंक में घोटाले का सबसे सरल और सक्रिय तरीका अपनी क्षमता से अधिक लोन पास करवाना और उसे चुकाने में हीलाहवाली करना है। इसमें प्रायः बैंक अधिकारियों की मिली भगत रहती है। इनसे बचने का सबसे अच्छा तरीका यही हो सकता है कि किसी भी लोन को पास करने से पूर्व उससे जुडी गारंटी को सटीकता से मापा जाय। फर्जी आधार पर पास लोन में लोन लेने वाले से साथ साथ बैंक कर्मचरियों पर भी तेजी से कार्यवाही की जाय। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया को भी अपनी नियामक वाली भूमिका को और प्रभावी करने की जरूरत है। सात सूत्रीय इंदधनुष योजना को शीघ्रता से लागु किया जाय।
आशीष कुमार
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें