प्रिय दोस्तों बहुत दिनों बाद आप से रूबरू हो रहा हूँ। अरसा हो गया आप से बातें किये हुए। सोचा था कि हर ५०० लाइक के गुणक में आप से संवाद करुगा पर बहुत व्यस्त रहा , इसके चलते आप को 26 सितम्बर के बाद से नई , टॉपिक वाली पोस्ट पढ़ने को नही मिली। इस बीच कुछ लोग ने मेसेज भी किया कि बहुत दिन हो गए कोई स्टोरी पढ़ने को नही मिली। दोस्तों , अब इंतजार खत्म हुआ आप जितना पढ़ने के लिए बेकरार थे उससे ज्यादा मै लिखने के लिए बेचैन था। हर रात मै यही सोचा करता हूँ कि मुझे क्या क्या लिखना है ?
लिखना सच में बहुत अजीब होता है। बहुत बार एक बार में आप बहुत अच्छा , रोचक लिख सकते है तो कई बार घंटो लिखना और काटना ------ । जब कभी मै सोचता हूँ इतने बड़े और अच्छे लोग मेरा मतलब प्रतिभाशाली लोग इस पोस्ट को पढ़ेंगे तब जरा सा नर्वश महसूस करने लगता हूँ आपको पता है यहाँ काफी नामचीन लोग है। मैं दो लोगो का जिक्र कर रहा हूँ एक साथी kbc के बड़े विनर है दूसरे देल्ही के नामचीन कॉलेज के प्रोफेसर --------। ऐसे बहुत से लोग है जिनको यहाँ देखकर वाकई हैरानी होती है मैंने शुरू के ५० लोगो से सिवा किसी को पेज लाइक करने के लिए बाध्य नही किया बस स्वतः लोग आते गए।
शुक्रिया , दोस्तों आपके यहाँ होने के लिए। मेरे पुराने दोस्त जानते है मैंने आज तक कभी भी चलताऊ , सूचना नही पोस्ट की। मेरी कोशिस हमेशा रही है आपको वो दूँ जो आपको कही नही मिलता है। अनुभव----- सूचना से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और यही चीज है जो आपको कोई देना नही चाहता है। इसी लिए इस पेज को मै अलग मानता हूँ।
खेद के साथ कहना पढ़ रहा है पिछले दिनों दो लोगो को ब्लॉक करना पड़ा। जैसे जैसे लोग बढ़ेंगे ये चीजे शुरू होनी ही है। वजह आप से शेयर कर लूँ , कभी कभी लोग कमेंट में पोस्ट से इतर बात करते है या कभी कभी किसी पेज या ब्लॉग का लिंक दे कर प्रचार करते। ऐसे लोगो की यहाँ जगह नही , प्लीज सॉरी। कोई भी चीज कितनी अच्छी क्यू न हो उसको प्रचार के माध्यम से थोपना मेरे ख्याल से उचित नही है। आप में गुणवत्ता होगी तो लोग स्वतः आपको महत्व देंगे।
नया साल आने वाला है कुछ नई चीजे की जाय। मुझे ठीक याद नही कितने लोगों ने मुझसे तैयारी करने के सम्बन्ध में संपर्क किया। सभी के एक जैसे प्रश्न थे मुझे टिप्स दे दो , किताबे बता दो , आपके पास नोट्स है क्या-----या ऐसे ही कुछ। सच कहूँ मै कुछ और अपेक्षा कर रहा था। मुझे लगता लोग वो क्यू नही पूछते जो सबसे जरूरी है। खैर कुछ दिन हुए , किसी ने मुझसे सम्पर्क किया और ठीक वही प्रश्न पूछे जिनकी मै अपेक्षा कर रहा था।
मैंने कई बार कोशिस की है यहाँ पर आप सक्रिय सहभागिता करे पर अफ़सोस -----। आप एक बात बताये लाइक करने से या nice पोस्ट लिखने से आपको वाकई कुछ फायदा होता है। पिछले माह मैंने कई answer लिख कर पोस्ट किये। अपने बहुत अच्छा रिस्पांस दिया , शुक्रिया। पर ज्यादा अच्छा होता कि आप भी एक आंसर लिख कर अपलोड करते। मुझे पता था कि मेरे आंसर बहुत ज्यादा अच्छे नही है पर मुझे लिखना था बगैर यह सोचे कि लोग क्या कहेंगे। बहुत टाइम लगता है इसमें मुझे पता है पर इससे गुजरे आप पार नही पा सकते है।
एक बार फिर , उत्तर लेखन अभ्यास फिर शुरू करने का इरादा है। अगर आपको प्रतिभाग करना है तो आपका भी स्वागत है। मै आपको एक सॉफ्टवेयर बताउगा। उसको अपने एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करके आप बहुत आसानी से अपने नोट्स में लिखे आंसर , अपलोड कर सकते है। शुरुआत इस साल के सिविल सेवा ( मुख्य ) परीक्षा के प्रश्नो से करनी है।
कुछ पुराने वादे भी पूरे करने है। मैंने एक पोस्ट में आपसे पूछा था कि सफलता के लिए सबसे जरूरी क्या होता है ? आप ने अपने अपने उत्तर भी पोस्ट किये थे पर मैंने अपना जबाब न दिया था। मैंने वादा किया था कि एक मोटिवेशनल सीरीज लिखूँगा। लिखने का मन बनाया पर मन ठीक से तैयार न था उस तरह की पोस्ट लिखने के लिए मन बहुत शांत और स्थिर होना बहुत जरूरी है। व्यस्त तो मै हमेशा ही रहता हूँ पर इस साल जून से लेकर अगस्त तक , जिंदगी बहुत उथल पुथल से भरी रही। कुछ सबसे चुनौती भरा समय था अब जाकर कुछ मौसम शांत हुआ है सब कुछ ठीक रहा तो वो मोटिवेशनल सीरीज जल्द पूरी करनी है।
मैंने एक बार आने वाली पोस्टो के बारे में लिखा था। उसमे एक टॉपिक था " जिंदगी के साथ प्रयोग मत करे " . उसकी भी काफी समय पहले किसी ने माँग की थी। टॉपिक काफी उलझन भरा है पर कुछ सुलझाने की कोशिस करुँगा।बातें बहुत सी है उनका अंत नही है। बहुत दिनों बाद मुखातिब हो रहा हूँ तो ऐसा होना स्वाभाविक है। आशा है पुरानी आत्मीयता बनी रहेगी। आप बताइये कैसे है और क्या चल रहा है ? आप के लिए अच्छे , सुखद , खुशनुमा समय की शुभकामनाओं के साथ विदा -----। बहुत जल्द ही एक रोचक , प्रेरणादायक पोस्ट के साथ मिलता हूँ।