BOOKS

सोमवार, 19 जनवरी 2015

how to get success in first attempt

Topic: 53  कैसे पाये पहले प्रयास में सफलता



  •  किसी अच्छे ईमानदार , मेहनती  गुरु , दोस्त को तलाशे। 
  • आर्थिक तौर पर मजबूती के लिए विकल्प रखे 
  • वैकल्पिक विषय को चयन अपनी रूचि के अनुसार करे 
  • सभी जरूरी पुस्तकेBOOK LIST एक साथ खरीद ले। 
  • पहले अपने वैकल्पिक विषय पर अपनी पकड़ बनाये। 
  • नियमित नोट्स बनाने की आदत डाले 
  • सारा ध्यान , पूरी मेहनत केवल अपने लक्ष्य के लिए लगाये। 
  • अपनी कमियों को दूर करे। 
  • सफल लोगो के इंटरव्यू पढ़ कर खुद से सीखे। 
  • किताबो से दोस्ती करे। 
  • पुराने प्रश्न पत्रो को SOLVE करने की कोशिस  करे। 
  • अपने आप से  कम्पटीशन करे।  
  • जब कभी आप पढ़ाई से बोर हो तब यह सोचे कि  टॉपर आप से ज्यादा पढ़ रहा होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...