Read hindi books, novel, article, motivational, success story, pdf, romantic hindi poem, hindi quotes, shayri, geet, travelling, mystery story series, self learning, kitchen garden, tricks for learning, social media, love stories, what app status, wallpaper, great lines, hindi essay, Upsc preparation, competition, government job, hobby, self help developing, history, gaav ki khani, deep love poem, lovers poem, books summary, investment, sharemarket, earning money, time management, health fitness
BOOKS
सोमवार, 11 मई 2015
शुक्रवार, 8 मई 2015
IF YOU ARE GOING TO APPEAR IN CIVIL SERVICE EXAM (PRE) 2015
टॉपिक : ६९
यदि आप इस बार आईएएस के प्रीएग्जाम में बैठने जा रहे है तो आपके लिए कुछ जरूरी सलाह
१. सबसे पहले पुराने /पिछले सालो के पेपर देखे। उनसे समझे किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है।
२. बहुत से लोगो को लगता है कि किसी एक पेपर में अच्छा स्कोर करके वह एग्जाम क्लियर कर लेंगे। वास्तव में यह एक भ्रम है। आपको दोनों ही पेपर में अच्छा स्कोर करना होगा
३. दूसरे पेपर में कम प्रश्न है और अंक ज्यादा। इसमें आप को बहुत सतर्कता से बढ़ना होगा। कोई भी प्रश्न अगर गलत हुआ तो आपका नुकसान भी ज्यादा होगा।
४. दूसरे पेपर के लिए अपने स्तर पर , अपनी कमजोरियों को ध्यान में रख कर रणनीति बनाये
५. पहले पेपर में हर साल विविधता होती है। पिछले साल बहुत ही रटने वाले प्रश्न आ गए थे। इस पेपर के लिए बहुत ठोस तैयारी करे। बहुत सारी किताबो के साथ लुसेंट भी रटने के प्रयास करे ( नेशनल हाईवे वाला प्रश्न याद है न पिछले साल जो पूछा गया था ? )
६. परीक्षा हाल में बहुत सारी समस्याओं में एक है भरम होना। लोग अक्सर जल्दबाजी में गलत विकल्प चुन लेते है और कुछ लोग जल्दी में गलत गोला भी रंग देते है। इनसे बचने के लिए जरूरी है बहुत सारा अभ्यास और ढेर सारी मेहनत।
७. जितनी ज्यादा तैयारी , उतना ज्यादा आत्मविश्वास।
८. भले अभी काफी समय लग रहा हो पर अगस्त के लिए ज्यादा समय नही बचा नही है। इसलिए अब एक एक पल प्री के लिए समर्पित हो। ( खास तौर पर वो लोग जो मैन्स की तैयारी कर के बैठे है पर दुर्भाग्य से प्री नही निकल पाता है। )
९. सीसैट में मैथ को लेकर बहुत से लोग परेसान रहते है। आप उससे डरे नही। मुश्किल से ५० टाइप के प्रश्न मैथ के पूछे गए होंगे। आप पिछले सालो के प्रश्न हल कर डाले। उनमे स्पीड पा ले। आप का काफी काम हो जायेगा।
१०. अंतिम और सबसे जरूरी सलाह :- अति आत्मविश्वास से बहुत बचे। न जाने कितने ही स्मार्ट लोग जो पहली ही बार में सिलेक्शन लेने का दावा कर रहे थे प्री में बाहर हो गए। इसलिए कभी भी अपनी तैयारी पूरी न माने। ज्यादा दावे करने से बचे। शांत रहे। चुपचाप लगे रहे और दुनिया को दिखा दे।
हिन्दी माध्यम से सिविल सेवा
हिन्दी माध्यम से सिविल सेवा
गुरुवार, 23 अप्रैल 2015
स्टडी रूम के लिए जरूरी टिप्स
Topic:68 स्टडी रूम के लिए जरूरी टिप्स
किसी भी स्टूडेंट के लिए उसका study room उसके लिए किसी पूजा स्थल जैसा होता है। यही वह जगह होती है जहाँ आप पढ़ कर अपना भविष्य निर्धारित करते है।
किसी भी स्टूडेंट के लिए उसका study room उसके लिए किसी पूजा स्थल जैसा होता है। यही वह जगह होती है जहाँ आप पढ़ कर अपना भविष्य निर्धारित करते है।
- पढ़ाई जब भी करे पूरा ध्यान उस पर ही focus रखे।
- अपने रूम में कुछ मोटिवेशनल बाते नोट कर रखे।
- कोशिस करे रूम में आपको ज्यादा अवरोध न हो
- रूम में किताबे , नोट्स आदि करीने से लगे हो।
- Newspaper पढ़ कर उसे भी अच्छे से रखे।
- गैर जरूरी किताबे , नोट्स , पेपर समय समय पर निकलते रहे।
- कभी भी लेट कर पढ़ाई न करे।
- एक समय में एक किताब या विषय पढ़े।
- यदि आप का ध्यान भटक रहा हो तो अच्छा होगा आप उस time पढ़ाई न ही करे।
- अपने लक्ष्य के लिए स्पष्ट टाइम टेबल सामने जरूर चिपका हो।
सोमवार, 20 अप्रैल 2015
Some more answers
भारत में भूमिहीनता बढने के कारक :
१. बढती आबादी
१. बढती आबादी
२. विविध कारणों के चलते भूमि अधिग्रहण
रोजगार अवसरों की उपलब्धता :
१. भारत के अधिकांश आबादी कार्य कुशल नही है , ऐसे भूमिहीन लोग के लिए मजदूरी ही रोजगार के रूप में उपलब्ध है .
२. सरकार ऐसे लोगो के लिए विविध कार्यक्रम चला रही है , हाल में ऐसे लोगो के लिए आसानी से वित्त उपलब्ध कराने के लिए 'मुद्रा ' योजना चलाई गयी है .
३. अच्छी अच्छी योजना होने के बावजूद , उनका ठीक से क्रियान्वयन न होने से , हाशिये पर खड़े लोगो को इसका लाभ नही मिल पाता है .
४. नियमो की सही जानकारी का आभाव , दलालों तथा लालफीताशाही के चलते , भूमिहीन लोगो के रोजगार के अवसर बहुत सिमित है .
१. भारत के अधिकांश आबादी कार्य कुशल नही है , ऐसे भूमिहीन लोग के लिए मजदूरी ही रोजगार के रूप में उपलब्ध है .
२. सरकार ऐसे लोगो के लिए विविध कार्यक्रम चला रही है , हाल में ऐसे लोगो के लिए आसानी से वित्त उपलब्ध कराने के लिए 'मुद्रा ' योजना चलाई गयी है .
३. अच्छी अच्छी योजना होने के बावजूद , उनका ठीक से क्रियान्वयन न होने से , हाशिये पर खड़े लोगो को इसका लाभ नही मिल पाता है .
४. नियमो की सही जानकारी का आभाव , दलालों तथा लालफीताशाही के चलते , भूमिहीन लोगो के रोजगार के अवसर बहुत सिमित है .
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कनाडा और भारत के बीच यूरेनियम समजौता
संदर्भ एवम अभिप्राय
१. ३५० मिलियन डालर का सौदा , ५ सालो तक भारतीय रिएक्टर के लिए यूरेनियम की पूर्ति
२. २०१३ में हुए सिविल नुक्लेअर डील के अनुपालन के तहत समजौता हुआ है
३. कनाडा , संसार के सबसे प्रमुख यूरेनियम उत्पादक देशो में एक है , भारत की उर्जा जरुरते काफी हद तक इस समजौते पर निर्भर करती है .
४. २०३२ में भारत नुक्लेअर उर्जा क्षमता ४५००० मेगावाट होगी . इसके लिए यूरेनियम के अबाध पूर्ति होना जरूरी है .
५. भारत ने अन्य देशो से भी इस दिशा में समजौता कर चूका है पर भारत के लिए जितने अधिक विकल्प होंगे उतना ही अच्छा होगा .
२. २०१३ में हुए सिविल नुक्लेअर डील के अनुपालन के तहत समजौता हुआ है
३. कनाडा , संसार के सबसे प्रमुख यूरेनियम उत्पादक देशो में एक है , भारत की उर्जा जरुरते काफी हद तक इस समजौते पर निर्भर करती है .
४. २०३२ में भारत नुक्लेअर उर्जा क्षमता ४५००० मेगावाट होगी . इसके लिए यूरेनियम के अबाध पूर्ति होना जरूरी है .
५. भारत ने अन्य देशो से भी इस दिशा में समजौता कर चूका है पर भारत के लिए जितने अधिक विकल्प होंगे उतना ही अच्छा होगा .
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मिडिल वे , तिब्बत की सम्पूर्ण आजादी के बजाय आंशिक रूप से ऑटोनोमी की बात को बढ़ावा देता है . यह एक प्रकार से राज्य के भीतर राज्य की व्यवस्था लागु करने सरीखा है .
भारत का नजरिया : चीन ने इसे यह कहते हुए ठुकरा दिया है कि यह सम्पूर्ण आजादी के के लिए कदम है . अगर तिब्बत का मुद्दा आसानी से सुलझ जाता है तो यह भारत और चीन के बीच अच्छे संबंधो को बढायेगा .
भारत का नजरिया : चीन ने इसे यह कहते हुए ठुकरा दिया है कि यह सम्पूर्ण आजादी के के लिए कदम है . अगर तिब्बत का मुद्दा आसानी से सुलझ जाता है तो यह भारत और चीन के बीच अच्छे संबंधो को बढायेगा .
***********************************************************************************************************
यातायात संकुलन को कम /खत्म करने के उपाय
१. सार्वजानिक परिवहन को बढ़ावा देना
२. जिन्हें वास्तव में जरूरत हो उन्हें ही व्यक्तिगत वाहन लेने का परमिट देना ( चीन में ऐसा लागु कर बहुत हद तक लगाम लगाई जा चुकी है )
३. कार जैसे व्यक्तिगत साधन पर बड़ी मात्रा में कर लगा कर उसे खरीदने से ह्तोसाहित करना .
४. भारत में चौराहे पर अक्सर जाम लगता है वजह केवल लोगो द्वारा जल्दबाजी में गलत तरीके से ओवरटेक करने से होता है ....यहाँ पर ट्रैफिक पुलिस को सक्रियता दिखानी चाहिए
५. सही नियमो की जानकारी का आभाव , कम जुर्माना , ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत के चलते , नागरिक उदासीन है . जरूरी होगा कि इन खामियों को दूर किया जाय
१. सार्वजानिक परिवहन को बढ़ावा देना
२. जिन्हें वास्तव में जरूरत हो उन्हें ही व्यक्तिगत वाहन लेने का परमिट देना ( चीन में ऐसा लागु कर बहुत हद तक लगाम लगाई जा चुकी है )
३. कार जैसे व्यक्तिगत साधन पर बड़ी मात्रा में कर लगा कर उसे खरीदने से ह्तोसाहित करना .
४. भारत में चौराहे पर अक्सर जाम लगता है वजह केवल लोगो द्वारा जल्दबाजी में गलत तरीके से ओवरटेक करने से होता है ....यहाँ पर ट्रैफिक पुलिस को सक्रियता दिखानी चाहिए
५. सही नियमो की जानकारी का आभाव , कम जुर्माना , ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत के चलते , नागरिक उदासीन है . जरूरी होगा कि इन खामियों को दूर किया जाय
********************************************************************************************************
संस्थागत सब्सिडी का प्रचलन पिछले दो दशक में बहुत ज्यादा बढ़ गया है . पूर्व की तुलना में यह कई गुना बढ़ा दी गयी है . इसके बावजूद न क्रषि और नही किसान के दशा में कोई इसका प्रभाव नही दिखलाई पड़ता है . इसकी वजह कुछ निम्न है .
१. भारत में कुछ वास्तविक किसान है और कुछ दिखावे के लिए ( यथा अमिताभ बच्चन ) . वास्तव में क्रषि के लिए सब्सिडी में बड़ा हिस्सा शहर में रहने वाले किसान और खेती के लिए दे दिया जाता है
२. उक्त के लिए बैंको ने २००० में लाये गये एक प्रावधान ( डायरेक्ट तथा इन डायरेक्ट क्रषि सब्सिडी ) में लूपहोल खोज लिया और भारी मात्रा में क्रषि के नाम पर सब्सिडी जारी करते रहे .
३. सरकार ने कहा है सक्षम लोग सब्सिडी न ले पर क्रषि के नाम पर कम्पनी और पूजीपति द्वारा इस लूट के लिए किसी भी तरह की बेचैनी किसी को भी नही दिखती है .
२. उक्त के लिए बैंको ने २००० में लाये गये एक प्रावधान ( डायरेक्ट तथा इन डायरेक्ट क्रषि सब्सिडी ) में लूपहोल खोज लिया और भारी मात्रा में क्रषि के नाम पर सब्सिडी जारी करते रहे .
३. सरकार ने कहा है सक्षम लोग सब्सिडी न ले पर क्रषि के नाम पर कम्पनी और पूजीपति द्वारा इस लूट के लिए किसी भी तरह की बेचैनी किसी को भी नही दिखती है .
क्रषि के लिए , किसान के लिए तथा भारत की समस्त आबादी की खाद्य जरुरतो की लगातार पूर्ति होती रही इसके लिए जरूरी होगा कि क्रषि के नाम पर इस तरह सब्सिडी की लूट बंद हो . किसान वैसे भी कम बारिश और बे मौसम की बारिश के चलते बहुत ज्यादा परेशान और बदहाली में है . उन के लिए जारी धन उन तक पहुचना ही चाहिए .
********************************************************************************************************
स्पोंसोरेड डाटा का आशय इन्टरनेट का शुल्क भुगतान उपभोक्ता द्वारा न करके सेवा प्रदाता द्वारा किये जाने से है . यह टोल फ्री नंबर के सरीखा है जिसमे नि शुल्क काल होती है .
अर्थव्यवस्था के नजरिये से कैसे लाभदायक
१. भारत में महगा डाटा शुल्क लोगो को इन्टरनेट के उपयोग करने से रोकता है .
२. नि शुल्क होने से लोगो में इन्टरनेट प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा .
३. डिजिटल डिवाइड , कम होगा .
४. डिजिटल भारत के उद्देश्य की पूर्ति होगी .
५. सरकार की लोगो तक तथा लोगो की सरकार तक पहुच बढ़ेगी फलत विकास को गति मिलेगी .
१. भारत में महगा डाटा शुल्क लोगो को इन्टरनेट के उपयोग करने से रोकता है .
२. नि शुल्क होने से लोगो में इन्टरनेट प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा .
३. डिजिटल डिवाइड , कम होगा .
४. डिजिटल भारत के उद्देश्य की पूर्ति होगी .
५. सरकार की लोगो तक तथा लोगो की सरकार तक पहुच बढ़ेगी फलत विकास को गति मिलेगी .
गुरुवार, 16 अप्रैल 2015
बुधवार, 15 अप्रैल 2015
मनरेगा की सफलता का आलोचनात्मक मूल्याकन
मनरेगा की सफलता का आलोचनात्मक मूल्याकन
१.मनरेगा को ग्रामीण इलाके में रोजगार स्रजन , गरीबो को आर्थिक सहायता , ग्रामीण मजदूरों को शहरी क्षेत्रो में पलायन रोकने की टूल के तौर पर जाना जाता रहा है .
२. अपने पहले ही साल से यह योजना , गावो में अपने उद्देशो की पूर्ति में सफल रही
३. समय बीतने के साथ ही यह योजना कई खामियों यथा फर्जी जॉब कार्ड , गैर लाभदायक कार्य ( तालाब खुदवाने के नाम पर मिट्टी इधर उधर मात्र करना ) के चलते अलोकप्रिय होने लगी .
४. आशय यह कि भले ही इससे बहुत से लोगो को रोजगार मिल रहा था पर इस योजना में खर्च किया जा रहा धन , किसी भी तरह से देश को आर्थिक लाभ न दे रहा था .
५. सरकार ने इसमें धन आवंटन कम किया , प्रशासन ने भी रूचि कम कर दी . लोगो को कम रोजगार , धन भुगतान होने लगा . इस तरह से योजना अपने उद्देश से भटक गयी .
२. अपने पहले ही साल से यह योजना , गावो में अपने उद्देशो की पूर्ति में सफल रही
३. समय बीतने के साथ ही यह योजना कई खामियों यथा फर्जी जॉब कार्ड , गैर लाभदायक कार्य ( तालाब खुदवाने के नाम पर मिट्टी इधर उधर मात्र करना ) के चलते अलोकप्रिय होने लगी .
४. आशय यह कि भले ही इससे बहुत से लोगो को रोजगार मिल रहा था पर इस योजना में खर्च किया जा रहा धन , किसी भी तरह से देश को आर्थिक लाभ न दे रहा था .
५. सरकार ने इसमें धन आवंटन कम किया , प्रशासन ने भी रूचि कम कर दी . लोगो को कम रोजगार , धन भुगतान होने लगा . इस तरह से योजना अपने उद्देश से भटक गयी .
मनरेगा योजना के लिए कई तरह के सुझाव दिए गये है जिससे इस योजना में खर्च किया जा रहा धन , ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल सकता है . इस लिए जरूरी होगा कि इस खत्म करने के बजाय इसको संसोधन कर जारी रखा जाय .
मंगलवार, 14 अप्रैल 2015
एक अच्छा टाइम टेबल कैसे बनाये
टॉपिक :67 एक अच्छा टाइम टेबल कैसे बनाये ?
किसी भी चीज में सफलता मिले इसके लिए सबसे जरूरी होता है आप चीजो को प्लान बना कर करे। पढ़ाई अच्छे से हो इसके लिए जरूरी है आप सही से टाइम टेबल बना ले।
किसी भी चीज में सफलता मिले इसके लिए सबसे जरूरी होता है आप चीजो को प्लान बना कर करे। पढ़ाई अच्छे से हो इसके लिए जरूरी है आप सही से टाइम टेबल बना ले।
- सबसे पहले ईमानदारी से अपने पास उपलब्ध समय को नोट करे।
- जरूरी नही है कि आप १६ घंटे का टाइम टेबल बनाये।
- ४ घंटे का बनाये पर उसे किसी भी हालत में पूरा करने की कोशिस करें।
- मनोरंजन भी बहुत जरूरी चीज है , इसलिए उसके लिए भी टाइम निकले।
- पहले छोटा टाइम टेबल , फिर ज्यादा बड़ा।
- अक्सर लोग एक दिन के लिए टाइम टेबल बनाते है पर विजेता अपने वाले वीक , महीने और साल का भी प्लान बना लेते है।
- इसलिए आप भी इस तरह के स्टेप अपनाये , सोचे कि ५ साल बाद अपने आप को कहाँ पाना चाहते है।
- अगर आप अपने टाइम टेबल को अपना नही पा रहे है तो उसका रिव्यु करे और देखे किन वजहों से आप उससे दूर भाग रहे है।
- अक्सर लोग जोश में बहुत कठिन टाइम टेबल बना लेते है फिर दूसरे दिन ही उसको भूल जाते है।
- अगर आप को लीक से हटकर , अपने आप को दुनिया के सामने साबित करना है तो इसकी शुरुआत आप के टाइम टेबल से होती है।
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015
भाई कुछ लगा लो ?
New car लेकर kanpur जाना हुआ। एक शॉप पर रुक कर कुछ खरीद रहा था। एक आदमी पास आया और बोला " आपकी कार बहुत चमक रही है। " मै मुस्कराया और बोला "अभी जल्दी ही निकली है तो चमकेगी ही"। वो कुछ बेचैन लग रहा था। वो बोला "भाई साहब , कार में कुछ लगा लीजिये , बहुत चमक रही है कही नजर न लग जाये। कुछ कालिख पोत लीजिये। मै हँसने लगा और बोला कालिख तो मिल नही रही है आप कहो तो एक black पालीथीन पीछे एंटीना में लटका लूँ । हँसी मजाक करने की मेरी भी बहुत आदत है।
खैर वहां से मै निकल कर बेनाझाबर रोड तरफ आ गया। कार में कुछ सजवाना चाहता था। नयी कार थी। Road पर डर लग रहा था कही कोई खरोच न मार दे। अचानक मेरी नजर अपने कार में अगले दरवाजे पर गयी मेरा दिल धक से रह गया। वाइट कलर पर निशान तुरंत पता चल जाते है। मैंने दुखी मन से दरवाजे पर हाथ फिरा कर देखा तो मुस्कुरा उठा। निशान न थे। वो काली ग्रीस थी जो किसी न जाने कब पोत थी।
रविवार, 5 अप्रैल 2015
BE FOCUSED AND GET SUCCESS
TOPIC: 66 बेहतर और प्रभावी पढ़ाई कैसे करे ?
पढ़ना एक कला है , जो इसे समझ गया उसे सफलता मिलते देर नही लगती। आपके लिए कुछ बहुत ही खास टिप्स
- प्लान बना कर ही स्टडी करे।
- अपने टाइम टेबल में सभी विषयों को महत्व दे।
- किताबो का भंडार न लगाये।
- जब तक एक बुक अच्छे से पढ़ न ले तब तक दूसरी को हाथ न लगाये।
- अच्छे से पढ़ने का मतलब कम से कम ३ बार पढ़ी गयी हो।
- जो भी पढ़े उसे नियमित तौर पर रिवाइज करते रहे।
- जब भी पढ़ने बैठे , अपने आप को बुक में डुबो दे।
- मेरा मतलब है कि अगर आपको कोई आवाज भी दे तो भी आपको वो सुनाई न पड़े।
- अगर मन न लग रहा हो तो बेवजह किताब ले कर बैठने का कोई मतलब नही।
- कहना न होगा कि आप अपने फ़ोन को ऑफ ही रख दे।
गुरुवार, 26 मार्च 2015
ANSWER WRITING PRACTICE
प्रश्न : क्या भारत में VIP कल्चर को नैतिक माना जा सकता है ?
उत्तर : नैतिक नही माना जा सकता है .
भारत में अति महत्वपूर्ण व्यक्ति के लिए
१. प्रोटोकाल के नाम में कई गाडी , गार्ड , के सेवा उपलब्ध करायी जाती है
२. सर्किट हाउस होने के बावजूद ५ सितारा होटल में रहने के लिए प्रबंध किया जाता है
३. प्लेन में मुफ्त सफर करने में ( आम जन पर हिकारत भरी टिप्पड़ी " कैटल क्लास " भी करना उनके स्वभाव में होता है . )
१. प्रोटोकाल के नाम में कई गाडी , गार्ड , के सेवा उपलब्ध करायी जाती है
२. सर्किट हाउस होने के बावजूद ५ सितारा होटल में रहने के लिए प्रबंध किया जाता है
३. प्लेन में मुफ्त सफर करने में ( आम जन पर हिकारत भरी टिप्पड़ी " कैटल क्लास " भी करना उनके स्वभाव में होता है . )
समाज पर प्रभाव
१. आम जन की नजर में लोक सेवक का महत्व कम होता है .
२. समाज पर आर्थिक बोझ
३. लोक सेवा के कर्तव्य और उत्तरदायित्व से विमुख होने से , सामाजिक समरसता पर प्रभाव
४. आम जन में भी अनैतिक धन , पॉवर , vip बनने की आकाक्षा का जन्म
१. आम जन की नजर में लोक सेवक का महत्व कम होता है .
२. समाज पर आर्थिक बोझ
३. लोक सेवा के कर्तव्य और उत्तरदायित्व से विमुख होने से , सामाजिक समरसता पर प्रभाव
४. आम जन में भी अनैतिक धन , पॉवर , vip बनने की आकाक्षा का जन्म
vip को ख्याल रखना होगा कि उन्हें जो अधिकार और शक्ति दी गयी , वह उनके समाज के प्रति जबाबदेही के लिए है न कि उसका व्यक्तिगत लाभ लेने हेतु
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न २ कृषि-पारिस्थितिकी से आप क्या समझते है ?
उत्तर
कृषि-पारिस्थितिकी का आशय , क्रषि के प्रबंधन में पर्यावरण का हित सर्व प्रमुख रखने से है .
वकालत क्यू :
१. मिट्टी का उपजाऊपन दिनों दिन कम होना
२. फ़ूड प्रोडक्ट्स में रासायनिक उर्वरको , कीटनाशको का बढ़ता दुष्प्रभाव
३. ग्रीन इकोनोमी हेतु
४. सतत विकास के मद्देनजर
५. आने वाली पीढ़ी को भी शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके .
६. " खाद उपजाऊ मिट्टी की जगह नही ले सकते " डोनाल्ड वोस्टर
१. मिट्टी का उपजाऊपन दिनों दिन कम होना
२. फ़ूड प्रोडक्ट्स में रासायनिक उर्वरको , कीटनाशको का बढ़ता दुष्प्रभाव
३. ग्रीन इकोनोमी हेतु
४. सतत विकास के मद्देनजर
५. आने वाली पीढ़ी को भी शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके .
६. " खाद उपजाऊ मिट्टी की जगह नही ले सकते " डोनाल्ड वोस्टर
सार रूप में - इंडस्ट्री के हित को , आम जन के हित के उपर महत्व देना उचित नही है .
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------प्रश्न : भ्रष्ट अधिकारी को कठोर सजा देने के गुण तथा अवगुणों पर प्रकाश डाले ?
गुण :
१. भ्रष्टाचार पर रोक
२. नीतियों का प्रभावी तरीके से लागू होना
३. जनता में विश्वास
५. लोकत्रंत की मजबूती
६. समाजिक उन्नयन
१. भ्रष्टाचार पर रोक
२. नीतियों का प्रभावी तरीके से लागू होना
३. जनता में विश्वास
५. लोकत्रंत की मजबूती
६. समाजिक उन्नयन
अवगुण :
१. अच्छे ईमानदार अधिकारी , किसी भी तरह की पहल से उदासीन हो सकते है .
२. कठोर और तेज सजा में कई बार झूठे आरोप के आधार पर किसी ईमानदार अधिकारी दण्डित किया जा सकता है .
३. जनता के लिए भले अच्छा हो पर उचित जाँच के बगैर सजा देने से शासन में , अधिकारी वर्ग में असंतोष जन्म सकता है , जिसके चलते नीतिगत ठहराव आ सकता है .
१. अच्छे ईमानदार अधिकारी , किसी भी तरह की पहल से उदासीन हो सकते है .
२. कठोर और तेज सजा में कई बार झूठे आरोप के आधार पर किसी ईमानदार अधिकारी दण्डित किया जा सकता है .
३. जनता के लिए भले अच्छा हो पर उचित जाँच के बगैर सजा देने से शासन में , अधिकारी वर्ग में असंतोष जन्म सकता है , जिसके चलते नीतिगत ठहराव आ सकता है .
बुधवार, 25 मार्च 2015
What to do , when you fail
टॉपिक:65 जब चारो तरह अधेरा ही अँधेरा नजर आये
- कुछ पलों या दिनों के लिए जो कुछ भी आप कर रहे थे , बंद कर दीजिये।
- अपने कर्मो का विश्लेषण करे ,
- असफलता के कारणों को तलाश कर लिखे।
- जो कुछ भी आप कर रहे थे कहि ऐसा तो नही कि वह सिर्फ परेंट्स/ पारिवारिक दबाव मात्र तो नही था।
- एक बार नए सिरे से अपनी पसंद के लक्ष्य को निर्धारित करे।
- हर किसी की लाइफ में कोई न कोई बहुत ही खास , विस्वसनीय होता है उससे अपनी बात शेयर करे।
- लोग, परिवार , रिश्तेदार क्या कहते है , क्या ताने मरते है उसकी जरा भी परवाह न करे , बस ख़ामोशी से अपना काम करते रहिये।
- आप जहां भी है वहां से कुछ नीचे , अपने से कमजोर म संगर्षशील को देखे , उसके बारे में सोचे , निश्चित ही प्रेरणा मिलेगी, आप की हताशा जरूर कम होगी।
क्या आप के अन्दर है आईएएस बनने के जरूरी गुण , नीचे वाली पोस्ट पढ़ कर जाने .
how to improve higher education Quality in India
उच्च शिक्षा में सुधार हेतु कुछ सुझाव
१. जरूरी नही है कि नियमित शिक्षक ही रखे जाये . कुछ नामचीन विद्वानों की सेवा , अंशकालिक आधार पर ले कर , उनसे उच्च स्तर की , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलवाई जा सकती है .
२. आवश्यक संसाधन , जैसे लैब , उपकरणों के लिए csr की मदद ली जा सकती है .
३. किसी भी देश के लिए मानवीय पूंजी का स्तर जितना उच्च होगा , उस देश का भविष्य उतना ही अच्छा होगा . इसलिए भारतीय स्टूडेंट्स को समय की मांग के अनुरूप शिक्षा दिलवाई जाये .
४. नये नये विषयों के प्रोजेक्ट देकर , स्टूडेंट्स को बेहतर और उपयोगी शिक्षा दी जा सकती है .
१. जरूरी नही है कि नियमित शिक्षक ही रखे जाये . कुछ नामचीन विद्वानों की सेवा , अंशकालिक आधार पर ले कर , उनसे उच्च स्तर की , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलवाई जा सकती है .
२. आवश्यक संसाधन , जैसे लैब , उपकरणों के लिए csr की मदद ली जा सकती है .
३. किसी भी देश के लिए मानवीय पूंजी का स्तर जितना उच्च होगा , उस देश का भविष्य उतना ही अच्छा होगा . इसलिए भारतीय स्टूडेंट्स को समय की मांग के अनुरूप शिक्षा दिलवाई जाये .
४. नये नये विषयों के प्रोजेक्ट देकर , स्टूडेंट्स को बेहतर और उपयोगी शिक्षा दी जा सकती है .
AEROPONICS एरोपोनिक्स : मिट्टी के बजाय हवा में पौधों को उगाना
एरोपोनिक्स : मिट्टी के बजाय हवा में पौधों को उगाना
तकनीक : जल के माध्यम से पौधों को आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध करना
तकनीक : जल के माध्यम से पौधों को आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध करना
भारत के संदर्भ में :
१. विविध प्रकार के स्वस्थ, बीज तैयार करने हेतु उपयोगी ( आलू )
२. कही भी उगाया जा सकता है
३. जिस तरह से उपजाऊ मिट्टी की कमी होती जा रही है . यह तकनीक आने वाले कल के लिए एक उम्मीद जगाती है .
४. भारत जैसे विशाल देश की आबादी को भोजन उपलब्ध कराने के लिए , इस तरह की तकनीक अहम भूमिका निभा सकती है .
५. चुकि तकनीक महगी और आधुनिक है इसलिए आम जन की पहुच से दूर
६. इस तकनीक में दक्ष लोग की कमी है .
१. विविध प्रकार के स्वस्थ, बीज तैयार करने हेतु उपयोगी ( आलू )
२. कही भी उगाया जा सकता है
३. जिस तरह से उपजाऊ मिट्टी की कमी होती जा रही है . यह तकनीक आने वाले कल के लिए एक उम्मीद जगाती है .
४. भारत जैसे विशाल देश की आबादी को भोजन उपलब्ध कराने के लिए , इस तरह की तकनीक अहम भूमिका निभा सकती है .
५. चुकि तकनीक महगी और आधुनिक है इसलिए आम जन की पहुच से दूर
६. इस तकनीक में दक्ष लोग की कमी है .
मंगलवार, 24 मार्च 2015
DO YOUR WORK , DO NOT EXPECT ANYTHING ( GITA)
टॉपिक : 64 कर्म करे और फल की इच्छा मत करें।
लगभग सभी लोग गीता की इस उक्ति से परिचित ही होंगे। क्या आप ने इस बारे में मनन किया है। इसका वास्तव में मतलब क्या है ?
सच में इस पक्ति में जीवन का सार छुपा है। इस के मनन और चिंतन से आप अपने जीवन को नए नजरिये से देखना शुरू कर सकते है।
सभी लोग कम्पटीशन की तैयारी कर रहे है। आपका इस तरह कर्म कर रहे है और फल मतलब है परीक्षा में सफल हो जाना। आप में क्या कोई ऐसा भी है जो सच में फल की इच्छा नही कर रहा है। शायद हर कोई ही फल की इच्छा करके ही कर्म कर रहा है। मतलब यह कि आप नियम के विपरीत चल रहे है।
आइये देखे नियम के विपरीत चलने से क्या होता है। मान लीजिये आप पिछले २ साल आईएएस की तैयारी कर रहे थे। खूब जम कर , अपने जीवन को सन्यासी की तरह सीमित कर , लगातार पढ़ा। साथ ही आप ने चयन की इच्छा भी मन में पाल ली। जब रिजल्ट आया और किसी कारणवश आपका चयन न हुआ तो क्या होगा। आप बहुत दुःखी होंगे , रोयेंगे , मायूसी से घिर जायेगे।
दूसरी ओर अगर अपने किसी तरह की इच्छा ही नही रखी होगी तो आप के लिए परिणाम से कोई फर्क नही पड़ेगा। वास्तव में कर्म करने तक जोर होता है पर फल / परिणाम /चयन की इच्छा में हमारा कोई वश नही होता।
लगभग सभी लोग गीता की इस उक्ति से परिचित ही होंगे। क्या आप ने इस बारे में मनन किया है। इसका वास्तव में मतलब क्या है ?
सच में इस पक्ति में जीवन का सार छुपा है। इस के मनन और चिंतन से आप अपने जीवन को नए नजरिये से देखना शुरू कर सकते है।
सभी लोग कम्पटीशन की तैयारी कर रहे है। आपका इस तरह कर्म कर रहे है और फल मतलब है परीक्षा में सफल हो जाना। आप में क्या कोई ऐसा भी है जो सच में फल की इच्छा नही कर रहा है। शायद हर कोई ही फल की इच्छा करके ही कर्म कर रहा है। मतलब यह कि आप नियम के विपरीत चल रहे है।
आइये देखे नियम के विपरीत चलने से क्या होता है। मान लीजिये आप पिछले २ साल आईएएस की तैयारी कर रहे थे। खूब जम कर , अपने जीवन को सन्यासी की तरह सीमित कर , लगातार पढ़ा। साथ ही आप ने चयन की इच्छा भी मन में पाल ली। जब रिजल्ट आया और किसी कारणवश आपका चयन न हुआ तो क्या होगा। आप बहुत दुःखी होंगे , रोयेंगे , मायूसी से घिर जायेगे।
दूसरी ओर अगर अपने किसी तरह की इच्छा ही नही रखी होगी तो आप के लिए परिणाम से कोई फर्क नही पड़ेगा। वास्तव में कर्म करने तक जोर होता है पर फल / परिणाम /चयन की इच्छा में हमारा कोई वश नही होता।
सोमवार, 23 मार्च 2015
नकल करवाने की आदत
पिछले दिनों , एक राज्य में बोर्ड एग्जाम में नकल करवाने को लेकर बहुत विवाद हुआ था . इससे जुड़े कुछ बिंदु .
कारण :
१. अब परसेंटेज का भी बहुत हद तक रोल बढ़ गया है .
२. ओछी मानसिकता
३. हाशिये खड़े लोगो में उपर उठने की प्रबल इच्छा
४. फेल होने से बचने के लिए
५. काम , धंधे में लगे लडके जो सिर्फ दिखाने के लिए डिग्री चाहते है .
१. अब परसेंटेज का भी बहुत हद तक रोल बढ़ गया है .
२. ओछी मानसिकता
३. हाशिये खड़े लोगो में उपर उठने की प्रबल इच्छा
४. फेल होने से बचने के लिए
५. काम , धंधे में लगे लडके जो सिर्फ दिखाने के लिए डिग्री चाहते है .
दोषी :
१. विद्यार्थी
२. उसके पैरेंट्स और रिस्तेदार .
३. शिक्षा माफिया
१. विद्यार्थी
२. उसके पैरेंट्स और रिस्तेदार .
३. शिक्षा माफिया
प्रभाव :
१. टैलेंटेड बच्चे पर विपरीत प्रभाव
२. नकल से पास बच्चे को जीवन में मेहनत के मतलब न पता चलेगा
३. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के आभाव के चलते , देश पर बोझ बनेगे .
४. दूषित मानसिकता को प्रोत्साहन
१. टैलेंटेड बच्चे पर विपरीत प्रभाव
२. नकल से पास बच्चे को जीवन में मेहनत के मतलब न पता चलेगा
३. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के आभाव के चलते , देश पर बोझ बनेगे .
४. दूषित मानसिकता को प्रोत्साहन
रविवार, 22 मार्च 2015
आधार कार्ड और इससे जुडी आशंका
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आधार कार्ड को आवश्यक सेवाओ के लिए अनिवार्य करने से मना कर दिया है .
बहस क्यों ?
१. आधार कार्ड के लिए कोई नियामक या कानून अभी तक नही बनाया गया है .
२. आधार कार्ड में जो जानकारी ली जा रही है उसके उदेश्य सिविल है . अगर इस तरह की जानकारी किसी जाँच एजेंसी से शेयर की गयी तो यह एक प्रकार से नागरिक के मूल अधिकार का उलंघन होगा ( आर्टिकल २१ )
३. आधार कार्ड के दुरूपयोग , अपने राजनैतिक विरोधी के लिए किया जा सकता है .
क्या किया जाये ?
१. क्रेंद्र और राज्य स्तर पर गोपिनियता आयुक्त की नियुक्ति की जाये
२. इन पर जबाबदेही तय की जाये .
SEVEN MOST IMPORTANT BOOKS FOR UPSC
सिविल सेवा के लिए 7 सबसे महत्वपूर्ण किताबे
१. इतिहास : स्पेक्ट्रम
२. भूगोल : महेश वर्णवाल
३. इकोनॉमिक्स : लाल एंड लाल
४. राजव्यवस्था : ऍम. लक्ष्मीकान्त
५. मैथ और रीजनिंग : अग्रवाल की बुक्स
६. पर्यावरण : अरिहंत
7. लुसेंट
बैगर कोचिंग कैसे सफलता पाये ?
HOW TO START PREPARATION, SOME USEFUL TIPS
7 Most useful books for upsc preparation
1. History : spectrum
2. Geography : Mahesh Barnwal
3. Polity : M.Laxmikant
4. Economy : Lal & Lal
5. Maths & Reasoning : R.S. Agrwal
6. Environment : Arihant
7. Lucent GK
IAS AND STATE CIVIL SERVICES
१. इतिहास : स्पेक्ट्रम
२. भूगोल : महेश वर्णवाल
३. इकोनॉमिक्स : लाल एंड लाल
४. राजव्यवस्था : ऍम. लक्ष्मीकान्त
५. मैथ और रीजनिंग : अग्रवाल की बुक्स
६. पर्यावरण : अरिहंत
7. लुसेंट
बैगर कोचिंग कैसे सफलता पाये ?
HOW TO START PREPARATION, SOME USEFUL TIPS
7 Most useful books for upsc preparation
1. History : spectrum
2. Geography : Mahesh Barnwal
3. Polity : M.Laxmikant
4. Economy : Lal & Lal
5. Maths & Reasoning : R.S. Agrwal
6. Environment : Arihant
7. Lucent GK
IAS AND STATE CIVIL SERVICES
गुरुवार, 19 मार्च 2015
मंगलवार, 17 मार्च 2015
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured Post
SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )
मुझे किसी भी सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...
-
एक दुनिया समानांतर संपादक - राजेंद्र यादव एक दुनिया समानांतर , राजेद्र यादव द्वारा सम्पादित नयी कहनियों का ...
-
निबंध में अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी है कि उसमे रोचकता और सरसता का मिश्रण हो.........आज से कुछ लाइन्स या दोहे देने की कोशिश करता हूँ......
-
पिछले दिनों किसी ने इस बारे में रिक्वेस्ट की थी। आज मैंने कुछ टॉपिक्स जुटाने की कोशिस की है। भूगोल बहुत बड़ा विषय है। इसमें बहुत से टॉपिक ...