BOOKS

बुधवार, 25 मार्च 2015

What to do , when you fail

टॉपिक:65   जब चारो तरह अधेरा ही अँधेरा नजर आये




  1. कुछ पलों  या दिनों के लिए जो कुछ भी आप कर रहे थे , बंद कर दीजिये। 
  2. अपने कर्मो का विश्लेषण करे , 
  3.   असफलता के कारणों को तलाश कर लिखे। 
  4. जो कुछ भी आप कर रहे थे कहि ऐसा तो नही कि  वह सिर्फ परेंट्स/ पारिवारिक दबाव मात्र तो नही था।  
  5. एक बार नए सिरे से अपनी पसंद के लक्ष्य को निर्धारित करे।  
  6. हर किसी की लाइफ में कोई न कोई बहुत ही खास , विस्वसनीय होता है उससे अपनी बात शेयर करे। 
  7. लोग, परिवार , रिश्तेदार क्या कहते है , क्या ताने  मरते है उसकी जरा भी परवाह न करे , बस ख़ामोशी से अपना काम करते रहिये। 
  8. आप जहां भी है वहां से कुछ नीचे , अपने से कमजोर म संगर्षशील  को देखे , उसके बारे में सोचे , निश्चित ही प्रेरणा मिलेगी, आप की हताशा जरूर कम होगी।  
क्या आप के अन्दर है आईएएस बनने के जरूरी  गुण , नीचे वाली पोस्ट पढ़ कर जाने .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...