सेकंड डिवीजन वाले भी आईएएस बना करते है
अपने पिछली पोस्ट देखी और मेरे मार्क्स भी देखे। एक बड़ी मोटिवेशनल बात बताता हूँ मैंने B.Ed. भी किया है । 2007/08 में उत्तर प्रदेश में प्राइमरी टीचर की तमाम जगह निकली, सिलेक्शन मेरिट से होना था। सेलेक्शन तो दूर कही कॉउन्सिलिंग के लिए भी नही बुलाया गया। तमाम साथी सेलेक्ट हो गए टीचर में और हम अकेले , बेरोजगार, तमाम व्यंग्य बाणों के बीच।
आज पलट कर देखता हूं तो लगता है जो होता है अच्छे के लिये ही होता है।
#justformotivation
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें