BOOKS

बुधवार, 16 मई 2018

Yojna April 2018 issue


लुक ईस्ट से एक्ट ईस्ट तक 


योजना का अप्रैल 2018 अंक पूर्वोत्तर भारत पर रोचक , अनूठे लेखों से भरा है। यह लेख  भारत के पूर्वी भाग की आर्थिक , सामाजिक , सांस्कृतिक समझ विकसित करने में बड़े सहायक है। पहले लेख में दास जी समावेशी विकास और पूर्वी भारत से जुड़े अहम पहलुओं पर प्रकाश डाला है। आजादी के बाद से ही पूर्वी भारत के विकास के प्रयास किये जाते रहे है पर इनमें अहम गति तब देखने को मिली जब माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक्ट ईस्ट का नारा दिया। पिछले वर्ष भारत ने अपना सबसे लम्बा नदी पुल ढोला -सादिया  पूर्वी भारत में बनाया। इस पुल के जरिये पूर्वी भारत में सम्पर्क तेजी से हो सकेगा।  यह पुल सामरिक लिहाज से भी काफी अहम है , इसके जरिये    काफी वजनी टैंकर भी गुजर सकते है। 

पूर्वी भारत के विकास के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने 3 C यानि कॉमर्स , कल्चर और कनेक्टिविटी पर जोर देने की बात कही है। पूर्वोत्तर भारत में खाद्य प्रसंस्करण , पर्यटन , बागवानी , फलों की खेती , बांस से जुड़े लघु उद्योग के अनगिनत अवसर है। भारत सरकार इस विषयों पर विविध योजनाओं पर काम कर रही है। बांस को पेड़ की श्रेणी से बाहर कर दिया है। इस वर्ष बजट में 1290 करोड़ रूपये के आवंटन के साथ संशोधित बांस मिशन शुरू किया गया है। पूर्वी भारत में जल विद्युत् उत्पादन की असीम सम्भावनाये है। 

अभी 10 अप्रैल 2018 को नीति आयोग ने पूर्वी भारत पर क्रेंद्रित अपनी पहली बैठक में  'हीरा' पर जोर दिया।   'हीरा' (HIRA ) का आशय हाईवे , इनलैंडवाटरवे , रोडवे और एयरवे से है। पूर्वी भारत की सबसे बुनियादी समस्या यानि सम्पर्क का हल 'हीरा' में छुपा है। 'क्या आप जानते है ' स्तम्भ के तहत अन्तर्राष्टीय सोलर संगठन के बारे गहन जानकारी बहुत अच्छी लगी। 

कृत्रिम मेधा इन दिनों बेहद चर्चा में है। अविक सरकार ने हिंन्दी में इस जटिल विषय के बारे में बेहद रोचक व सरल तरीके से बताया है। समग्रतः योजना का यह अंक सटीकता से  सुसम्पादित व पूर्वी भारत की जानकारी के लिए प्रामाणिक स्रोत बन पड़ा है।  

आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...