उम्मीद की राखी
नई दिल्ली जिला प्रशासन ने कोरोना के दौरान बेरोजगार हुए लोगों की मदद के लिए अनूठी पहल की है।'उम्मीद की राखी ' नाम से चलाए जा रहे अभियान में स्वयं सहायता समूह की Womens को राखी बनाने के लिए कच्चा माल, जरूरी प्रशिक्षण व बिक्री के लिए महत्वपूर्ण जगहों पर उनकी दुकान खुलवाई गयी है।
(जिलाधिकारी कार्यालय नई दिल्ली जाम नगर हाउस में एक ऐसी ही शॉप पर राखी खरीदते हुए )
इन महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित राखी अपनी सुंदरता व् मजबूती के चलते बेहद लुभावनी हैं। इनको खरीदते वक़्त , आप उन महिलाओं के चेहरे पर आत्मनिर्भरता की चमक बखूबी देख सकते हैं
" उम्मीद की राखी " पहल के जरिये न केवल corona के चलते बेरोजगार महिलाओं को रोजगार मिलेगा , वरन इन से लाभान्वित लोग "आत्मनिर्भरता " के नए प्रतिमान गढ़ेंगे। पिछले दिनों पड़ोसी देश से सीमा विवाद के बाद विदेशी चीजों के जगह देशी चीजों के production पर जोर दिया जा रहा है। इस लिहाज से "उम्मीद की राखी " जैसी अनूठी पहल के जरिये हम राष्ट्वाद को भी बढ़ावा दे सकते हैं। यह समाज के हाशिये पर रह रहे लोगों उम्मीद की किरण सरीखा हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि नई दिल्ली जिला प्रशासन का अनुकरण करते हुए देश में इस तरह के और भी अभियान चलाये जायेंगे।
©आशीष कुमार , उन्नाव
28 जुलाई 2020 .
Shandaar pahal
जवाब देंहटाएंगौरवशाली कदम,
जवाब देंहटाएंnice to support
💐💐
गौरवशाली कदम,
जवाब देंहटाएंnice to support
💐💐
Innovative step sir🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएं