Read hindi books, novel, article, motivational, success story, pdf, romantic hindi poem, hindi quotes, shayri, geet, travelling, mystery story series, self learning, kitchen garden, tricks for learning, social media, love stories, what app status, wallpaper, great lines, hindi essay, Upsc preparation, competition, government job, hobby, self help developing, history, gaav ki khani, deep love poem, lovers poem, books summary, investment, sharemarket, earning money, time management, health fitness
BOOKS
रविवार, 31 जनवरी 2016
an ias motivational story in hindi
सोमवार, 25 जनवरी 2016
love at present time
गुरुवार, 21 जनवरी 2016
50 Important Topics for Geography in Hindi
Most Important topic for ias ( Economy ) |
- पर्वत
- घाटियाँ
- महादिपीय सिधांत
- अल नीनो
- ला नीनो
- पश्चिमी विक्षोभ
- वन्य जीव अभ्यारण्य
- मिट्टियो के प्रकार
- मानसून
- चक्रवात
- प्रति चक्रवात
- बांध
- नहर
- हरित क्रांति
- फसलों के प्रकार
- नगदी फसले
- बागानी फसले
- झुमिंग क्रषि
- क्रषि के प्रकार
- पशुपालन
- सौर उर्जा
- climate change
- global warming
- ज्वालामुखी
- भूकंप
- सुनामी
- आपदा प्रबंधन
- हरित गलियारा
- ब्लैक होल
- सौर मंडल
- कर्क , मकर , विषुवत रेखा
- महासागरीय धराये
- प्रवाल भित्ति
- मंग्रोव वन
- वनों के प्रकार & उनमे पाए जाने वाले पेड़
- जनजातियाँ
- बंदरगाह
- सागरमाला
- golden triangle
- sez
- EEZ
- BIG BANG THEORY
- गॉड पार्टिकल
- राजधानियां
- नदियों पर बसे शहर ( pcs )
- देशो के पुराने नाम ( pcs)
- हिमनद
- हिमानी
- डेल्टा
- ज्वारनद मुख
- लैगून झील
- जैविक खेती
- ड्रिप सिचाई
- ZERO TILLAGE
- सतत विकास
- प्रदुषण ( जल , वायु , ध्वनि )
- नदियाँ
- BLUE ECONOMY
- समुद्री संसाधन
- जलसन्धियाँ
आईएएस प्री
के लिए कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक ( दूसरा भाग )
|
मंगलवार, 19 जनवरी 2016
About top motivational books in hindi
सोमवार, 18 जनवरी 2016
how to prepare economics for competitive exam
- economics से जुड़े questions लगभग सभी exam में में पूछे जाते है . यह सभी के लिए काफी कठिन भी पड़ते है . आज इसके बारे में कुछ टिप्स बता रहा हूँ जिनको follow कर आप काफी हद तक इसकी अच्छी preparation कर सकते है .
- सबसे पहले बात आती है इस विषय से जुडी किताबो से . मैंने इसके लिए यह किताबे पढ़ी है
- दत्त व सुन्दरम ( सबसे मोटी पर भाषा सबसे सरल और रोचक ) , रमेश चन्द्र ( आईएएस pre में इससे बहुत क्वेश्चन मिल जाते है .), लाल & लाल ( इसमें बहुत से फैक्ट है .. अच्छी लगी पर पता नही क्यू इसको ज्यादा पढने का मन नही करता है . )
- इन दिनों आईएएस में जो प्रश्न पूछे जा रहे है उनमेconcept बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है . इसके लिए आपको भारत की पूरी वितीय प्रणाली समझनी होगी .
- अगर आप नियमित समाचार पत्र का अर्थव्यस्था वाला पन्ना पढ़ते है तो आपको काफी फायदा होगा .
- pcs और दुसरे one day एग्जाम जैसे railway , ssc , bank के लिए अलग तरह का economics पूछा जाता है। इसके लिए अलग तरह की तैयारी करनी चाहिए। बहुत बार reserve bank of India ( RBI) से जुड़े प्रश्न सीधे सीधे आ जाते है।
- बैंक के लिए ज्यादातर करंट BASED QUESTIONS होते है। इनके लिए न्यूज़ पेपर से डेली नोट्स बनना बहुत HELPFUL होगा।
- प्रतियोगिता दर्पण का अतिरांक का काफी नाम है पर यह आईएएस के लिए अब ज्यादा उपयोगी नही रह गया है। बाकि एग्जाम के लिए काफी सहायक हो सकता है।
- जब भी सालाना budget निकले , उसको अच्छे से पढ़े। पूरा साल इससे क्वेश्चन पूछे जाते है।
- बजट से पहले economic survey निकलता है। यह बजट से भी ज्यादा उपयोगी होता है। इस साल आईएएस मैन्स में तीसरा पेपर में बहुत से क्वेश्चन सीधे सीधे इसी से थे।
रविवार, 17 जनवरी 2016
STRANGE HOUSE : UNCLE'S FLOWER POT
मंगलवार, 12 जनवरी 2016
when people become stone ! funny story
What is your hobby?
how to prepare gk for one day exam like ssc , bank , railway etc.
गुरुवार, 7 जनवरी 2016
First time in restaurant
सोमवार, 4 जनवरी 2016
STORY OF YO YO HONEY SINGH IN HINDI
नया नया LAPTOP लिया था।OFFICE से आने के बाद एक सूत्री कार्यक्रम था एक दो HOLLYWOOD की मार धाड़ ACTION वाली मूवी देखना। एक दिन मकान मालिक का लड़का १६ बर्ष का लड़का ROOM आ गया उसने बोला मेरे पास फिल्मो का बहुत अच्छा COLLECTION है मुझसे ले लो। झट से वो अपनी PEN DRIVE में सामग्री ले आया।
उसने कहा मै तुम्हे एक चीज दिखाऊ और उसने एक SONG फुल आवाज में बजा दिया उसने कुछ और गाने बजाए। १० या १५ मिनट बाद मुझे लगा मेरे लैपटॉप के SPEAKER से ठीक से आवाज नही आ रही है। तब उसने ये बताया ये सारे गाने यो यो शहद सिंह के है। मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था। १६ बर्ष के किसी महानगरीय लड़के से ज्यादा ज्ञान किसी को नही होता है उसने यह लैपटॉप के स्पीकर खराब करने वाली कला अपने साथियो से सीखी थी। उसने बताया कि यो यो के गानो में बीट बहुत ज्यादा होती है और काफी कुछ TECHNICAL LANGUAGE में बताया।
खैर उस समय यो यो को नाम धीरे धीरे फ़ैल रहा था। अपनी माँ भी अपने बेटे को गर्व के साथ यो यो के रैप सुनाने को कहती और उनके बेटे ने भी कोर्स की तरह यो यो के रैप रट रखा था वो बगैर मतलब समझे गाने लगता
" तुझे बिठा कर रखा था मैंने रानी पलकों पर
तूने मारी ठोकर समझी आ जाऊंगा सडको पर ..."
हमारे room partner गुरु जी काफी पहुंचे हुए थे। मेरे शहर में कोई स्टार के कार्यक्रम होते तो उसके free पास उनको जरूर मिल जाते। गुरु जी इस तरह के कार्यक्रमों में जाते नही थे। शहर में पता चला यो यो आ रहे है। गुरु ने राहुल से वादा कर लिया कि वो पास जुटा लेंगे। यो यो आये पर गुरु जी को पास न मिल सके। उस दिन मुझे अहसास हुआ कि यो यो वाकई बहुत ज्यादा popular है।
मंगलवार, 29 दिसंबर 2015
story of childhood
सोमवार, 28 दिसंबर 2015
Tashkent agreement
ताशकंद समझौता 1966: भारत और पाक के बीच 1965 के युद्ध के बाद 10 जनवरी 1966 को रूस, अमेरिका तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के पयासो से हुआ था । इस में निम्न बिन्दुओं पर सहमति बनी
रविवार, 27 दिसंबर 2015
How to develop hobby ?
how to improve your writing ?
- सबसे पहले tips है आपको हर रोज कम से कम २ घंटे लिखना होगा।
- बचपन में हम बांस की कलम से लिखा करते थे जिससे बहुत अच्छी राइटिंग बनती थी। आप वो दिन तो रहे नही। न ही उसे कोई उसे करता है। पर अगर आपको वाकई अच्छा लिखना है तो पुरानी तकनीक अपनाये। यानि स्याही वाली कलम से practice करे।
- मेरे के मित्र जोकि assistant comm dent है उसने मुझसे यह टिप्स शेयर की थी। आप क ख ग--------- फिर से लिखना शुरू करे।
- एक और चीज , हो सकता है आपकी कुछ अच्छर ही अच्छे न बनते हो। उनको short out करे और उस पर ज्यादा प्रैक्टिस करे।
- अगर possible हो तो सस्ती कलम से कभी न लिखे।
- कोई एक ही पेन जिससे आपको भाता हो उससे ही लिखे।
- daily practice से आपकी राइटिंग जरुर अच्छी हो जाएगी।
- पहले बहुत धीरे धीरे लिखे।
- अपनी कलम में तेजी तभी लाये जब आपकी राइटिंग बहुत हद कर सुधर चुकी हो.
- जब आप अच्छा लिखने लगे। आप अपनी speed बहुत तेज करे।
- याद रखे आपका ज्ञान चाहे कितना स्तरीय हो अगर आपको उसको शुद्ध , साफ तरीके के ias / pcs mains में व्यक्त ही न कर पाये तो उसका क्या फायदा।
- अगर आपकी गति तेज नही होगी तो आपके काफी प्रश्न छूट जाएंगे। इसलिए इस पर जरूर ध्यान दे।
शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015
New year 2016 resolution : tips and suggestions
आप भी 2016 के लिए अपने लिए कुछ नए प्रॉमिस करे ।
बुधवार, 23 दिसंबर 2015
Grand Book list of history for ias ~ pcs preparation
How to prepare ias mains paper two ?
Dear friends आज पेपर 2 की तैयारी की बात करते है ।
1 इस पेपर में Constitution का बड़ा भाग है । इसलिए आपको शासन प्रणाली के बारे में गहरी समझ होनी चाहिए ।
2 इसके लिए m laxmikant वाली बुक बहुत useful है ।
3 इससे कई सारे टॉपिक कवर हो जायेगे ।
4 इस पेपर में भारत के पड़ोसी देशो के साथ सम्बन्ध के बारे में पूछा गया है ।
5 यह topic cover करने के लिए आपको daily newspaper पढ़ना होगा ।
6 ज्यादा बेहतर होगा। आप beginning से ही self brief notes point wise notes बनाते चले ।
7 इस पेपर में अक्सर government policy act & amendment पूछे जाते रहे है । इसके लिए आप policy research center / PRS की website पर visit कर सकते है ।
8 सिविल सेवा में इस पेपर में अक्सर सबसे कम नंबर दिए जाते रहे है । इसकी वजह इसकी जटिल प्रकति है ।
9 अपने answer में quality लाकर इस पेपर में भी अच्छे नंबर लाये जा सकते हैं ।
10 आप अपने answer में आर्टिकल अनुसूची important case जैसे kesvananda bharti , मेनका गांधी केस का जिक्र कर अच्छा score कर सकते है ।
Experiance is very important thing ...please collect it .
- अनभुव बहुत बड़ी और जरूरी चीज है .... कोई भी exam हो उससे प्राप्त अनुभव बहुत काम के होते है ...जैसे ही एग्जाम देकर घर पहुचे ... अपनी कमजोरी और मजबूती और आगे की रणनीति .. अपनीdiary में लिखे...
- कहा भी गया है - सफलता के बीज के मौसम में ही बोये जा सकते है।
- बस आपको अपनी असफलता के लाभ लेने की कला आनी चाहिए।
- अपने अनुभव के साथ दूसरे लोगो के अनुभव से सीखते रहे।
- अच्छी और motivational books पढ़े।
- हमेशा positive सोचे।
- नोलन समिति के बारे में
- हर वक्त सोचते रहे कि आपकी असफलता की वजह क्या है.
- Always try to learn new things .
- work hard and do it like worship .
- Do not waste your time on unproductive things .
गुरुवार, 10 दिसंबर 2015
Magical tips for mains
सफलता के अचूक सूत्र
1. आप mains के matter को अनवरत लिखने बैठ जाये ।
2. इससे आपको confidence मिलेगा ।
3. साथ ही आपको लिखने की practice भी हो जायेगी ।
4 . बेहतर होगा आप उसी pen से लिखे जिससे आपको एग्जाम में लिखना है ।
5. speed में लिखने की प्रैक्टिस करें ।
Featured Post
SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )
मुझे किसी भी सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...
-
एक दुनिया समानांतर संपादक - राजेंद्र यादव एक दुनिया समानांतर , राजेद्र यादव द्वारा सम्पादित नयी कहनियों का ...
-
निबंध में अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी है कि उसमे रोचकता और सरसता का मिश्रण हो.........आज से कुछ लाइन्स या दोहे देने की कोशिश करता हूँ......
-
पिछले दिनों किसी ने इस बारे में रिक्वेस्ट की थी। आज मैंने कुछ टॉपिक्स जुटाने की कोशिस की है। भूगोल बहुत बड़ा विषय है। इसमें बहुत से टॉपिक ...