BOOKS

रविवार, 31 जनवरी 2016

an ias motivational story in hindi


डेल्ही का मुखर्जी नगर ......और इलहाबाद .......यह दोनों ही जगह मुझे बहुत प्रिय रही है पर अफ़सोस यहाँ पर कभी लम्बा प्रवास नही रहा बस एक या २ दिन . युवा शक्ति को समझना .. अपनी बारीक़ नजर से देखने के लिए यह सबसे माकूल जगह है ..
सफल – असफल लोगो की कितनी ही कहानियाँ ..कितने ही मिथक .. किस्से इतने रोचक रोचक कि बस आप सुनते ही रहे .

                                        



आज एक भूली – बिसरी कहानी याद आ रही है .. जो किसी ने कही सुनी थी और मुझे सुनाई थी तो इस सुनी सुनाई कहानी की शुरआत होती है डेल्ही के मुखर्जी नगर से ..
कथानायक डेल्ही में रह कर काफी दिनों से तैयारी कर रहे थे कभी pre से बाहर होते तो कभी मैन्स से तो कभी इंटरव्यू से .. काफी हताश हो चुके थे .. तभी उनके जीवन में प्रेम का अंकुर जगा .. उन्हें अपनी नायिका मिल गयी .. तो कथानायक सीनिएर थे और नायिका जूनियर थी .... नायक सारा साल नोट्स , gudience ,, नायिका को उपलब्ध कराते रहे .. और जब अंत में रिजल्ट आया तो आप समझ सकते थे क्या हुआ होगा ... नायिका की रैंक १०० के अंदर थी .. आईएएस बन गयी थी .और कथानायक COMPULSORY  इंग्लिश में फ़ैल हो गये थे ( सबसे से निराशाजनक समय )
इसी दौरान नायक ने किसी मित्र के रूम में रोते हुए अपनी दुःख भरी कहानी शेयर की थी संयोगवश उस रूम में वो साथी भी मौजूद थे जिहोने ने यह कथा हमे सुनाई थी ..
कहानी का यह हिस्सा काफी मार्मिक है .. नायक जब नायिका को बधाई देने गये तो उसने बहुत बेरुखी दिखाई इतना अपमान किया कि वो बेचारे उसी शाम अपने घर कि टिकट कटा कर हमेशा के लिए डेल्ही छोड़ने का मन बना लिया . अपनी बोरिया बिस्तर ले कर स्टेशन भी पहुच गये . ट्रेन में भी बैठ गये तब उनके मन में एक विचार आया इस तरह से वो हार कर , अपमानित हो कर लौट नही सकते ... वो ट्रेन से उतर आये ( निश्चित ही उनके मन में उस समय फैसल खान जैसे विचार रहे होंगे – बाप का,, दादा का ,,, सबका बदला लेगा तेरा फैसल ..)
आगे की कहानी किसी हीरो सी रही ....... उनकी रैंक पता कितनी थी ......अंडर -१० ............ तो इस तरह से उनके दिन बदले ......यह पता नही कि उनकी नायिका ने इस पर क्या टिप्पड़ी थी या फिर नायक ने उसे माफ़ किया या नही .........पर यह कहानी .. मुखर्जी नगर में हजारों के लिए अम्रत सरीखी थी .. और कहानी परम्परागत तरीके से साल दर साल चलती चली आ रही है 



fort william college/ फोर्ट विलियम कॉलेज
भारतेंदु युग की 'नए चाल की हिंदी'
सरस्वती पत्रिका
CALL TO ACTION
BHARTENDU MANDAL / भारतेंदु मंडल
SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )
MISSION EKLAVYA
IAS MAINS 2015
Maila Anchal : by renu
ADOLESCENCE / किशोरावस्था
Nolan Committee in Hindi
Good Governance in India
  

सोमवार, 25 जनवरी 2016

love at present time

प्रेम और रेवड़ी :कौन सस्ता ,कौन महँगा  ???

विषय थोड़ा सा अमर्यादित लग सकता है आपको ,मैं पूरी कोशिश करुँगी इसे मर्यादित तरीके से लिखने की। फिर भी अगर कलम कहीं फिसल जाये तो आप सब से मुआफ़ी चाहती हूँ। घबराइये नहीं ;मैं आपको कचरा नहीं परोसने जा रही हूँ।  आपकी मानसिक तंदुरुस्ती का ख़्याल रखना मेरी जरूरत भी है और जिम्मेदारी भी। 
    प्रेम के सन्दर्भ में दो बातें अक्सर मेरे दिमाग में कौंधती हैं -एक तो यह कि भारत जैसे देश में जहाँ प्रेम के प्रतीक स्वरूप राधा -कृष्ण को वर्षों से पूजा जाता रहा है ;वहाँ प्रेम को इतना अनैतिक क्यों समझा जाता है। किसी और को क्या कहूँ मैं ख़ुद इस विषय में कुछ भी कहने या सुनने से कतराती हूँ। ऐसा लगता है कि जैसे आत्मा अपवित्र हो रही हो। और जो दूसरी बात है वह यह है कि हमारे यहाँ लोगों को दाल -सब्जी मयस्सर हो न हो ;प्रेम हर किसी को प्राप्त है। यहाँ हर आदमी के पास अपनी प्रेम कहानी है और वह भी एक -दो नहीं ;दर्जनों की संख्या में। हास्यास्पद लगता है ;सोचती हूँ कभी-कभी कि  क्या प्रेम रेवड़ी से भी ज्यादा सस्ता हो गया है। 
   मेरे घर के पास में ही वीरबहादुर सिंह नक्षत्रशाला है और उसी से लगा भीमराव अम्बेडकर पार्क भी है। काफी खुली जगह है यह। लगभग हर शाम मैं यहाँ जाती हूँ।मेरे थोड़े -बहुत सामाजिक ज्ञान के लिये शाम के वक्त की यह सैर ही जिम्मेदार है ;क्योंकि बाहर की बौरायी हुयी हवाएँ हमारे घर की चहारदिवारी को लाँघ नहीं पातीं। हर रोज़ कुछ हैरत भरा देखने -सुनने को मिलता है और मैं अवाक् रह जाती हूँ। लेकिन अब बुरा नहीं लगता ;शायद आदी हो गयी हूँ। 
   ऐसे ही एकदिन का वाक़या है -पार्क में टहलते वक्त मैंने देखा एक जगह ५-७ युवा लड़के  बड़ी एकाग्रता पूर्वक कुछ सुन रहे थे। थोड़ा नजदीक  जाने पर ज्ञात हुआ कि ,उनमें से एक अपनी तथाकथित प्रेमिका से बातें कर रहा था और बाकी के उन बातों के मजे ले रहे थे। मैंने मन ही मन सोचा बेचारी भोली -भाली लड़की को उल्लू बना रहे हैं। कुछ दिनों बाद  एक और घटना देखने को मिली ;फर्क मात्र इतना था कि अबकी बार उन लड़कों की जगह कुछ चमकती सूरत लिये बेहद नाजुक दिखने वाली लड़कियां थीं। शायद ये सब कुछ बेहद आम है और अंडरस्टुड भी। अगर मुझे घुटन हो रही है तो दोष मेरा है। 
   ये टाइम पास के नये तरीके हैं ;जिन्हें हमारी आजकल की मॉडर्न और एक्स्ट्रा जीनियस जनरेशन प्यार  का नाम देती है। यह प्रेम सचमुच बेहद सस्ता है और सर्वसुलभ भी ;परन्तु उतना ही घटिया और सर्वथा हेय। मेरी समझ से प्रेम अत्यंत दुर्लभ है। वह यूँ  गली ,नुक्कड़ ,चौराहे पर भटकता हुआ न मिलेगा। भटकता हुआ इस तरह का प्रेम महज़ गुमराह कर सकता है। प्रेम की अनुभूति की जा सकती है परन्तु अभिव्यक्ति नहीं। अभिव्यक्ति के बाद प्रेम ,प्रेम न रह कर कलंक बन जाता है और सर्वथा दुखदायी ही होता है। कहते हैं जिस विषय की उचित मालूमात न  हो उस विषय पर जुबान नहीं खोलनी चाहिए। अतः अब मुझे तरीकन मौन हो जाना चाहिए। 
   चैतन्य रहिये ..... खुश रहिये

द्वारा :- एक प्रबुद्ध पाठिका ( s.d.g.) 



द्वारा :- एक प्रबुद्ध पाठिका ( s.d.g.) उनकी रिक्वेस्ट पर उनका नाम गोपनीय रखा गया है . 

( यदि आपके पास भी कोई अच्छा सा लेख हो तो उसे मुझे मेल ashunao@gmail.com  पर भेज सकते है . ) 



गुरुवार, 21 जनवरी 2016

50 Important Topics for Geography in Hindi

पिछले दिनों किसी ने इस बारे में रिक्वेस्ट की थी।  आज मैंने कुछ टॉपिक्स जुटाने की कोशिस की है।  भूगोल बहुत बड़ा विषय है। इसमें बहुत से टॉपिक कवर होते है।  मैंने भारत तथा विश्व दोनों के topic को ही एक साथ लिखा है। इसमें uppcs , mppcs, ras, अन्य राज्यों में पूछे जाने वाले pre के प्रश्नों के साथ कुछ टॉपिक आईएएस के स्तर के है।
Most Important topic for ias ( Economy )


आईएएस तथा pcs की परीक्षा में मुख्य अंतर उनके स्तर को लेकर है।  राज्य की परीक्षायो में हमेशा one liner question पूछे जाते है तो दूसरी ओर आईएएस में हमेशा कांसेप्ट और बहुत गहन प्रश्न पूछे जाते है।  

  1.  पर्वत 
  2. घाटियाँ 
  3. महादिपीय सिधांत
  4. अल नीनो 
  5. ला नीनो
  6. पश्चिमी विक्षोभ 
  7. वन्य जीव अभ्यारण्य 
  8. मिट्टियो के प्रकार 
  9. मानसून 
  10. चक्रवात 
  11. प्रति चक्रवात 
  12. बांध 
  13. नहर 
  14. हरित क्रांति 
  15. फसलों के प्रकार 
  16. नगदी फसले 
  17. बागानी फसले 
  18. झुमिंग क्रषि 
  19. क्रषि के प्रकार 
  20. पशुपालन 
  21. सौर उर्जा 
  22. climate change
  23. global warming
  24. ज्वालामुखी 
  25. भूकंप 
  26. सुनामी 
  27. आपदा प्रबंधन 
  28. हरित गलियारा 
  29. ब्लैक होल 
  30. सौर मंडल 
  31. कर्क , मकर , विषुवत रेखा 
  32. महासागरीय धराये 
  33. प्रवाल भित्ति 
  34. मंग्रोव वन 
  35. वनों के प्रकार & उनमे पाए जाने वाले पेड़ 
  36. जनजातियाँ 
  37. बंदरगाह 
  38. सागरमाला 
  39. golden triangle
  40. sez
  41. EEZ
  42. BIG BANG THEORY 
  43. गॉड पार्टिकल 
  44. राजधानियां 
  45. नदियों पर बसे शहर ( pcs ) 
  46. देशो के पुराने नाम ( pcs)
  47. हिमनद 
  48. हिमानी 
  49. डेल्टा 
  50. ज्वारनद मुख 
  51. लैगून झील 
  52. जैविक खेती 
  53. ड्रिप सिचाई 
  54. ZERO TILLAGE 
  55.  सतत विकास 
  56. प्रदुषण ( जल , वायु , ध्वनि ) 
  57. नदियाँ 
  58.  BLUE ECONOMY
  59. समुद्री संसाधन 
  60. जलसन्धियाँ                                          

नोट :  वैसे तो सभी टॉपिक आपके परिचित ही होंगे अगर कोई टॉपिक आपको न मिले तो उसे कॉपी कर गूगल में सर्च करिये .. जरूरी जानकारी मिल जाएगी . भूगोल से जुडी जरूरी किताबे पर  पोस्ट फिर  किसी दिन ...

मंगलवार, 19 जनवरी 2016

About top motivational books in hindi

Motivational books


पिछले दिनों किसी ने फेसबुक पेज पर motivational books  के बारे में पूछा था . आज उस बारे में बाते करते है . शुरुआत अपने से करता हूँ ..
पढ़ने का शौक बचपन से ही बहुत ज्यादा था . गावं में गिने चुने घरो में अख़बार आता था . मै दो – तीन घरो , चक्की पर जा कर अलग अलग न्यूज़ पेपर पढ़ा करता था . दैनिक जागरण , हिंदुस्तान , अमर उजाला और आज यह पेपर सबसे ज्यादा कमन है . आप याद हो .. दैनिक जागरण में पहले “ जोश “ नाम से ४ पेज अलग से आते थे बाद में यह मगज़ीन में आने लगा .

इसी जोश में पहले पहल मैंने जोगिन्दर सिंह (  ex director  cbi ) के लेख पढ़े थे . बहुत ज्यादा अच्छे लगे . उनको पढ़ कर मन में बहुत उत्साह आता था . उन से मैंने बहुत कुछ सिखा . मैंने उनके बहुत से लेख इकठा किये थे और खाली समय में उनको पढ़ता और भविष्य के सुनहरे सपने देखा करता .

shiv khera की “ जीत आपकी ( you can win )  “ तो बहुत ही लोक प्रिय बुक है . १७ या १८ की उम्र में पढ़ने को मिली उन दिनों इसे पढने में बहुत मजा आता था ..पर पिछले दिनों फिर से उसे पढ़ने कि कोशिस की तो बहुत बोरिंग लगी .. खत्म नही कर पाया ... शायद अब मेरे मन को कुछ अलग तरह की बुक की जरूरत है ..


अभी तक के अपने जीवन में मैंने सबसे magical book ..लखनऊ के भागीदारी भवन के लाइब्रेरी में पाई .. यह किताब थी alchemist by paulo coelho ( हिंदी अनुवाद पढ़ा )  वैसे तो किताब novel की शक्ल में है पर इसमें जगह जगह बहुत ही गजब की लाइन्स लिखी है ..यह मुझे उन दिनों इतनी भाई कि इसकी सभी जरूरी lines अपनी diary में उतर ली .. फिर एक रोज दिल्ली जाना हुआ तो इसे खरीद भी ली . आप में  बहुत से लोगो ने इसे पढ़ा होगा कृपया अपनी राय देना मत भूलना ... एक interesting बात आप को बताऊ हिंदी की फ़िल्म ओम शांति ओम का famous लाइन आपको जरुर याद होगी  “ जब आपको किसी  को पुरे दिल से चाहते है तो सारी कायनात उससे मिलाने का  षड्यंत्र रचती है “ दरअसल यह अलकेमिस्ट की लाइन है जिसे फ़िल्म में तोड़ मरोड़ कर डाल दिया गया ... अब आप इसे प्यार से जोड़ कर देखते रहे ..अब इसे नये सिरे से देखे – आप जो कुछ भी चाहते है ( केवल प्रेमी ही नही ) अगर उसके लिए सच्चे दिल से प्रयास करते है तो सारी कायनात उसे मिलाने के लिए पूरा प्रयास करती है . मै तो कहुगा आप इस बुक को जरुर पढ़े और जल्द से जल्द पढ़े .. आपकी नई उर्जा , सोच मिलेगी .

विजय अग्रवाल ( ias ) के भी मैंने काफी लेख पढ़े है .. और उनकी पुस्तके भी मैंने कई लोगो को recommend  भी की है हलाकि मैंने उनकी अभी तक कोई पुस्तक नही पढ़ी है पर मुझे यकीन है कि उनकी सभी बुक आपको पसंद आयेगी .
मैंने अभी आपको बताया न कि मैंने अलकेमिस्ट  से खरीदी थी ... दरअसल मैंने डेल्ही में दरियागंज का नाम बहुत सुना था ... अजीब विडम्बना है ..जब पुस्तके पढने का चाव बहुत था तब उन्हें खरीदने के पैसे नही होते थे और जब पैसे आये तो पुस्तके तो खरीदी पर पढने का टाइम न रहा .. धीरे धीरे पुस्तके जमा होती गयी पर उन्हें खत्म नही कर पाया .


खैर एक रोज मै पूछते-२ दरियागंज पहुच ही गया .. बहुत तंग जगह थी .. एक छोटी सी दुकान पर जोकि सकरे जीने से चढ़ कर उपर जाने पर थी मैंने कुछ नावेल खरीदे ... जिसमे अलकेमिस्ट , जाहिर , ११ मिनट्स ( सभी   paulo coelho ) प्रमुख थी . जब मै पुस्तके खरीद रहा था तभी एक और पुस्तक प्रेमी वहां आ गये जिन्होंने आते ही rhonda byrne का नाम लिया ... मैंने भी वो बुक उठा कर देखी उसका हिंदी में अनुवाद ही काफी महगा लगा २५० -३०० के आस पास उसके दाम थे . मैंने उसके कुछ पन्ने पलटे कुछ दार्शनिक टाइप लगी .. मेरी समझ से बाहर थी मैंने रख दी ... यह ३ या ४ बर्ष पहले की बात है .. तब ३०० रूपये की बुक खरीदना मेरी समझ से बाहर था आज भी एक आम युवा के लिए १०० या १५० रूपये की बुक खास कर नावेल खरीदना काफी महगा लगता है .. ( यह अलग बात है कि ias / pcs / ssc/ Bank की तयारी के लिए गरीब से गरीब लड़का हजारो की बुक खरीद डालता है .. अब तो मंथली मागज़ीने भी १०० रूपये की आने लगी है . )
तो rhonda byrne को खरीदा नही पर दिमाग में उनकी बुक्स बैठी रही . the secret और the power यह नाम याद रह गये .. इस दुनिया में बहुत से छोटे छोटे चमत्कार होते रहते है .. उन पुस्तको की पढने की चाह थी और यह अपने आप पूरी हो गयी ( यह book भी इसी बारे में है आप जो चाहते है वो अपने आप हो जाता है ) . हुआ यह कि मैंने रहने के लिए नया फ्लैट किराये pr लिया .. वहां पर जो रहते थे उन्होंने फ्लैट धीरे धीरे खाली किया था .. उनका एक बोरा और कुछ कबाड़ छूट गया था .. उसको पड़े हुए महीनों हो गये थे .. एक रविवार मैंने उसे खोल कर देखा तो उसमे मेरे लिए खजाना था .. कई रुसी नावेल , rhonda byrne की दो पुस्तके .. और भी बहुत कुछ .. मतलब वो पहले वाले किरायेदार भी पुस्तकों काफी शौक़ीन थे .
rhonda byrne की बुक भी खत्म नही कर पाया पर काफी अच्छी है .. मै काफी समय से आप से पूछना चाह रहा था कि क्या आप ने ronda बर्न की बुक पढ़ी है ? क्या आपके साथ भी कोई चमत्कार हुआ है ? please share your view also. 
और आखिर में सबसे जरूरी बात ... हमे motivational books की जरूरत क्यों पडती है ? मेरे ख्याल से जब हम अपने जीवन से , उसके संघर्ष से उकताने लगते है तब हमे प्रेरणा की जरूरत होती है .. प्रेरणा लेने के लिए किताबे अच्छा माध्यम है पर मेरा यह मानना है कि आप अपने को मोटीवेट किसी भी चीज से कर सकते है ... बशर्ते आप में हुनर होना चाहिए .. लगन होनी चाहिए .. हमेशा अपने attitude में रहिये .. बस अपने आप से सदैव ईमानदार रहे .
फिल्मे भी motivation देती है ..........फिर किसी पोस्ट में कुछ motivational  फिल्मो पर बात करेगे ..
पोस्ट कैसी लगी अपनी कीमती राय जरुर दे ..आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मायने रखती है ..


नोट : मुझे अलग अलग कई लोगो ने इस तरह की बुक के नाम मागे है .मैंने अपना अनुभव शेयर किया है .. पर यह तब तक अधुरा है जब तक आपका भी अनुभव भी नही मिल जाता . ..मै जानता हूँ मेरे सभी पाठक बहुत अच्छे रूचि वाले है .. आप भी बताइए कि आप ने इस तरह कि कौन कौन सी बुक पढ़ी है ... ताकि अन्य लोगो को भी उससे भला हो .......



सोमवार, 18 जनवरी 2016

how to prepare economics for competitive exam



  1. economics  से जुड़े   questions  लगभग सभी exam में में पूछे जाते है . यह सभी के लिए काफी कठिन भी पड़ते है . आज इसके बारे में कुछ टिप्स बता रहा हूँ जिनको follow कर आप काफी हद तक इसकी अच्छी preparation  कर सकते है .  
  2. सबसे पहले बात आती है इस विषय से जुडी किताबो से . मैंने इसके लिए यह किताबे पढ़ी है 
  3. दत्त व सुन्दरम ( सबसे मोटी पर भाषा सबसे सरल और रोचक ) , रमेश चन्द्र ( आईएएस pre में इससे बहुत क्वेश्चन मिल जाते है .), लाल & लाल ( इसमें बहुत से फैक्ट है .. अच्छी लगी पर पता नही क्यू इसको ज्यादा पढने का मन नही करता है . ) 
  4. इन दिनों आईएएस में जो प्रश्न पूछे जा रहे है उनमेconcept बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है . इसके लिए आपको भारत की पूरी वितीय प्रणाली समझनी होगी . 
  5. अगर आप नियमित समाचार पत्र का अर्थव्यस्था वाला पन्ना पढ़ते है तो आपको काफी फायदा होगा . 
  6. pcs और दुसरे one day एग्जाम जैसे railway , ssc , bank के लिए अलग तरह का economics पूछा जाता है।  इसके लिए अलग तरह की  तैयारी  करनी चाहिए। बहुत बार reserve  bank of India ( RBI) से जुड़े प्रश्न सीधे सीधे आ जाते है।  
  7. बैंक के लिए ज्यादातर करंट BASED  QUESTIONS  होते है। इनके लिए न्यूज़ पेपर से  डेली नोट्स बनना बहुत HELPFUL  होगा।  
  8. प्रतियोगिता दर्पण का अतिरांक का काफी नाम है पर यह आईएएस के लिए अब ज्यादा उपयोगी नही रह गया है। बाकि एग्जाम के लिए काफी सहायक हो सकता है।  
  9. जब भी सालाना budget निकले , उसको अच्छे से पढ़े।  पूरा साल इससे क्वेश्चन पूछे जाते है।  
  10. बजट से पहले economic survey  निकलता है। यह बजट से भी ज्यादा उपयोगी होता है।  इस साल आईएएस मैन्स  में तीसरा पेपर में बहुत से क्वेश्चन सीधे सीधे इसी से थे।  



नोट : काफी दिनों से आप कहानी -कथा से जुडी पोस्ट पढ़ रहे थे। दरअसल वो मेरी हॉबी है इसलिए उसको भी समय देना पड़ता है। बहुत सी कहानियाँ जोकि मैंने जन जीवन में अनुभव की उनको न लिखने के चलते भूल गया।  HOPE YOU ENJOY THAT ALSO. 

आपकी पढ़ाई  कैसी चल रही है। खूब मेहनत से पढ़िए सफलता बस आपका इंतजार कर रही है।  





रविवार, 17 जनवरी 2016

STRANGE HOUSE : UNCLE'S FLOWER POT


"घास वाले अंकल"


प्रिय मित्रो .. आपको मेरी के पुरानी  POST  याद होगी लडकी जो भगवान खाती थी ..उसमे मैंने बताया था कि वो घर सच में अजूबा था .. कुछ ५ MEMBER  थे परिवार में और सब विलक्ष्ण .... आज परिवार के मुखिया ..यानि अंकल जी कहानी ..वैसे वास्तविक मुखिया तो औंटी जी थी 
.
अंकल जी सरकारी महकमे किसी छोटी पोस्ट पर थे .. सीधे साधे गौ जैसे ... उनके PERSONALITY  का वर्णन करने में मेरी लेखनी सक्षम नही है इसलिए उनके व्यक्तिव को रहने देते है सीधे STORY  पर आते है ..

उनकी छत पर कुछ गमले रखे थे ...उन गमलो कभी फुल रहे होंगे पर इन दिनों सूखे थे ..उसे गमले में न जाने कहाँ से घास उग आई . यह दूब थी जो काफी लम्बी होती है .. गमले में दूब बढती रही बढती रही और इतनी बढ़ी की रेलिंग से लटकने लगी . आम तौर पर लोग अपने बगीचे से दूब को खर पतवार समझ कर निकलते रहते है पर .. अंकल जी की सोच .. उनका नजरिया ..माशा अलाह ..
.
मैंने एक दिन अपने कमरे से देखा अंकल जी नहाने के बाद उपर गमले में पानी डालने गये है ... कुछ दिनों में पता चला कि दूब की तेजी से बढने के पीछे अंकल जी मेहनत है उसको खाद पानी दे कर अंकल जी तेजी से बड़ा कर रहे थे ..

दूब सच में बहुत ज्यादा बड़ी हो गयी थी ..वह रेलिंग से लटक कर बहुत  नीचे  आ गयी थी . एक रोज मैंने अंकल जी कहा कि बहुत लम्बा पौधा हो गया है लगता है WORLD RECORD बनेगा..”..मै उसे दूब कहकर  अंकल जी FEELINGS HURT  नही करना चाहत था . अंकल जी मुग्ध हो गये और बगैर कुछ बोले रेलिंग से लटकती दूब को सहलाने लगे .

उनका घर तो छोटा ही था पर कमरे कई थे ...औंटी जी किसी भी कमरे में हो उनमे खास शक्ति थी ..उनके कान बहुत तेज थे  . अंदर से बोली ...तुम भी आशीष मजाक कर रहे हो ...फालतू में घास बढती जा रही है ..मै किसी दिन उसको हटाने वाली हूँ ..” . बस इतना कहना था कि अंकल जी अपने दुर्लभ रूप नजर आये .. इतनी जोर से चिल्लाये कि घर के पीछे पीपल से २ ३ कौवे उड़ के भाग खड़े हुए .... उस दिन अंकल जी औंटी को बहुत सी बाते सुनाते हुए  सख्त हिदायत दी कि खबरदार उस पेड़ ( दूब)  को हाथ भी लगाया . वैसे तो औंटी जी की हमेशा चलती थी उस घर में . पर उस रोज अंकल जी का गुस्सा देख लगा कि मर्द कितना ही मरगिल्ला हो ..दब्बू हो .. उसको कभी अंडर वैल्यूएशन नही करना चाहिए .

मै वहां लगभग २० महीने रहा ..दूब बढती रही ..गर्मी में जब धुप बहुत प्रबल होने लगती उस गमले को जुट के टुकड़े से ढक कर रखा जाता .. दूब छत से लटक नीचे जमीन पर आ कर फैलने लगी थी .

अगर आप यह कहानी पच न रही हो तो दोष मेरा नही है ... वो पूरा घर ही विलक्ष्ण था ... वैसे आप सोच रहे होंगे कि दूब का अंत में हुआ क्या ? तो आप जिज्ञासा शांत कर दू ..
उनके घर को छोड़ने के कुछ महीनों बाद जब मै उधर गया तो देखा कि उनके घर में घास रेलिंग पर नही लटक नही रही है . अंकल ने  बातचीत में उस पौधे के दुखद अंत .. और गौरवशाली विदाई के बारे में बताया ( वो कहानी फिर कभी ..) 


मंगलवार, 12 जनवरी 2016

when people become stone ! funny story

जब लोग पत्थर के बन गये                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                चाट बेचने वाले की दुखद कहानी याद है . मैंने बताया था उस घर में सैकड़ो stories छुपी है . अचानक ये याद आ गयी . अमूमन पढाई करने वाले लडके देर रात तक पढ़ते है और सुबह देर से उठते है . एक morning जब सोकर उठा तो पाया मोहल्ले के women का जमघट सुबह ही लग गया है . आम तौर पर यह दोपहर में खास तौर पर जब light चली जाती थी तब लगता था . ये ऐसी चौपाल होती थी जिसमे महिलाये अपने घरो के बाहर बनी staris पर बैठ कर गप्पे लड़ाया करती थी .
जब बाहर निकला तो बगल वाली चाची ने तुरंत ही टोक दिया कैसे घोड़े बेच कर सो रहे थे . night में कितनी आवाज लगाई पर तुम उठे ही नही . मैंने पूछा कि क्या हुआ था . तो चाची ने कहा कि night में लोगो के फ़ोन आये थे कि सोना मत आज रात में बारह बजे सब लोग पत्थर बन जायेगे , इसलिए सब लोगो ने अपने अपने relatives को फ़ोन करके बता रहे थे कि सोना मत . सारी लोग जागते रहे . बहुत से लोग बाहर सडक तक चले गये थे . उनकी बात सुनकर मुझे बहुत हसी आयी लगा कि joke कर रही है . but she was right .
मेरी आदत रात में फ़ोन  switch off करके सोने कि है . फ़ोन on किया तो कई लोगो के message  पड़े थे . कुछ ही देर में एक दो फ़ोन आ गये कि रात में वो जगाने के लिए फ़ोन किया था . मैंने कहा शुक्रिया . मैंने पूछा कि कोई पत्थर बना कि नही . वो भडक गये  कि तुम से तो बात करना ही बेकार है .
खैर  धीरे धीरे पता चला कि सारी रात हंगामे में कटी थी . चाहे kanpur हो या delhi , गोरखपुर , नोयडा लगभग सभी जगह लोग सारी रात जगते और जगाते रहे . ये खबर पेपर में भी आयी थी .
दिमाग में कुछ चीजे यूँ ही याद रह जाती है , इस खुराफात की शुरुआत कहाँ से हुई थी यह आज भी राज है मुझे पता नही किसने बताया था कि ये सारी कलाकारी शुक्लागंज से शुरू हुई थी पर यह जरूरी नही कि सच ही हो . 

What is your hobby?


यह एक पुरानी पोस्ट है जो बस ड्राफ्ट बन कर पड़ी थी । जैसा कि मैंने पहले बताया है कि मेरे पास समय की बहुत किल्लत है , और मैं लिखने से ज्यादा दिन दूर नही रह सकता । इसके बीच का रास्ता यह है कि छोटी और अधूरी पोस्ट लिखता रहूँ । यह इसी तरह की पोस्ट है । लिखा कम है समझना ज्यादा ☺

आप में बहुत से लोगो ने कई हॉबी लिखी है जो सुनने में अच्छी और रोचक है.........पर सोचिये यह सब आप बोर्ड के सामने लिख कर फस सकते है....आपको मेरी एक पुरानी पोस्ट याद होगी जिसमे मैंने इंटरव्यू के बारे में लिखा था........तो अच्छा होगा किसी एक को टॉप पर रखिये और उसमे मास्टर बनिए......परफेक्शन होगी तो आपकी होबी बहुत अच्छे मार्क्स दिला सकती है.... मै अपनी कहू तो मै चेस में कॉलेज का कप्तान था यूनिवर्सिटी लेवल पर खेला...बैडमिन्टन भी अच्छी खेल लेता हूँ....डांसिंग में भी काफी अच्छा हूँ... लम्बे समय तक रनिंग भी की है.. खाना भी बहुत अच्छा बना लेता हूँ , ऐसी बहुत सी चीजे है जिनमे मै एक्सपर्ट हूँ...पर इनको मै हॉबी नही मानता........क्युकि यह चीजे बस मुझे पसंद है....हॉबी तो राइटिंग को मानता हूँ..क्युकि बहुत बार जब आईएएस मैन्स के पेपर दे रहा होता हूँ तो उसके बीच में मुझे ख्याल आता है क्यों यार......इसमें उलझे हो....राइटिंग करो उसमे मजा है संतुष्टि है.......

how to prepare gk for one day exam like ssc , bank , railway etc.



आज एक पुराने मित्र के मेस्सेज आया...... अगर आप भी one day exam यानि एसएससी, बैंक, रेलवे की तैयारी कर रहे है तो यह आपके भी बहुत काम है....

**** ji,apse hmko kuch help ki bahut zarurt hai..
Jaisa ki aap mre bare me sb kuch jante hai..exam aur padhai ko lekr kya conspircy rhi life ki..
Ab mai india me hun..aur mre samne ek railwy ki vacancy ayi hui hai..abhi waha se resign kr k aya hua hun..aur is exam k tyri me lgna chahta hun..
Apse is sambandh me madad chahiye.
Book kaun sa padhe..kaise kya kare..plz ***** ji..apko mai apna margdarshk k roop me dekhta hun...do saal videsh rhne k baad bina guid k namumkin hai exam...aur mre pas shuru se isi chiz ki kami rhi...so plz ****** ji..its a humble request to u..plz sugs me how to prepare and which books i shd prrfr....plz

Ye upkar kr dijye ******ji..

आप जितनी हो सके प्रतियोगिता दर्पण ले लीजिये पिछले कुछ महीनों की ... इस में जो भी पेपर चाहे बैंक का हो या pcs का .....सबको हल करिये और gk के q को one लाइनर नोट्स बना लीजिये .....यह काम हमेशा करिये जब तक सिलेक्शन नही हो जाता .. अगर आपको प्रतियोगिता किरण की magzine और रेलवे की बुक मिल जाये तो उससे अच्छी कोई बात नही हो सकती .....
one लाइन नोट्स बनाना मुझे बहुत पसंद रहा है.....काफी पहले मैंने हिस्ट्री और gk के नोट्स बनाये थे...और उन्हें एक कानपुर के साथी में जटक ( पढने को ले गये तब से वापस नही किये ) ... gk इससे बहुत मजबूत होता है...
पिछले दिनों मुझे फिर से gk मजबूत करने की जरूरत पड़ी और 25 दिसम्बर से एक नोट्स बनना शुरू किया और अब तक उसमे १०००० फैक्ट जुटा डाले....
काफी मन भी आपसे शेयर करने का पर समझ नही आता कैसे शेयर करू...अगर संभव हुआ तो आप को उसका किसी रोज नमूना शेयर करुगा.....

गुरुवार, 7 जनवरी 2016

First time in restaurant



जीवन में कुछ ऐसी घटनाये होती है जो जेहन से कभी नही उतर पाती . १२ एक town से पास किया था . graduation करने के लिए अपने जिले के head quarter   में आ गया . यह शहर तो नही था पर मुझे शहर जैसी ही feeling उन दिनों आती थी .
मै कुछ भी नही जानता था . हर चीज से डर लगता था . १२ वी के एक और साथ ने भी मेरे साथ ही admission लिया था . यह बहुत गहरे मित्र थे . इनके बारे में बहुत सी रोचक बाते है जो आने वाले समय में बताता रहूँगा . आज उनकी ही एक छोटी सी याद .... उनके लिए कुछ नाम सोचना पड़ेगा .. क्या लिखू .. वो पढाई के साथ साथ कपड़े भी बेचते थे  cycle  पर .. इसलिए आप इनको कपड़े बेचने वाला कह सकते है .

एक दिन जब ये college  में मिले तो अपने एक अनुभव को मुझसे share  किया . पिछली शाम वो अवस्थी रेस्ट्रोरेन्ट गये थे . हमारे शहर में दो ही रेस्टोरेंट थे एक अवस्थी , दूसरा railway station ( Unnao) के सामने मनोरंजन रेस्टोरेंट ...
इनके बारे में मेरे कुछ ख्याल थे जैसे कि यह काफी महगे होते है इनमे बड़े लोग ही जाते है ... मै बस सोच कर रह जाता कि शायद  कभी इनमे मै भी जाकर कुछ खा सकू ..

जब उन साथी ने बताया कि वो बस १० रूपये में २ समोसे खा कर ही रेस्ट्रोरेन्ट का  experience  ले चुके है तो मेरे मन भी रेस्ट्रोरेन्ट में जाने की बड़ी लालसा जागी . साथी ने बताया कि कैसे  waiter  टेबल पर पानी दिया और साथी ने उससे news paper  मांग पढ़ा . मैंने उससे कहा कि मुझे भी वो ले चले न पैसे मै लगा दूंगा . वो हँसते हुए बोला अभी  चलो इसमें क्या है – साथी के साथ मै भी  restaurant गया . उस दिन न्यूज़ पेपर तो पढने तो टेबल पर नही मिला पर मेरे लिए बहुत नये अनुभव का दिन था . इस पहले कभी टेबल पर बैठ कर कुछ भी नही खाया था . गावं में तो दुकान पर खुले में समोसे बिकते थे और सब खड़े होकर ही समोसे खाया करते थे .

यह  बिलकुल सच्ची कहानी है .. आज मै सोचता हूँ कि मै कमजोर और दब्बू था .. मन में कितनी हीनता थी उन दिनों . उस दिन से लेकर आज तक मुझे याद नही कितनी जगह और कितने महगी महगी जगह होटल में खाना खाया पर वो पहले पहल रेस्टोरेंट में १० रूपये के समोसे जिन्दगी में कभी भुलाये नही जा सकेगे .

सोमवार, 4 जनवरी 2016

STORY OF YO YO HONEY SINGH IN HINDI

 महान कवि शहद सिंह के लिए


नया नया LAPTOP  लिया था।OFFICE से आने के बाद एक सूत्री कार्यक्रम था एक दो HOLLYWOOD  की मार धाड़ ACTION  वाली मूवी देखना। एक दिन मकान मालिक का लड़का १६ बर्ष का लड़का ROOM आ गया उसने बोला मेरे पास फिल्मो का बहुत अच्छा COLLECTION है मुझसे ले लो। झट से वो अपनी PEN DRIVE  में सामग्री ले आया।

उसने कहा मै तुम्हे एक चीज दिखाऊ और उसने एक SONG फुल आवाज में बजा दिया उसने कुछ और गाने बजाए। १० या १५ मिनट बाद मुझे लगा मेरे लैपटॉप के SPEAKER  से ठीक से आवाज नही आ रही है। तब उसने ये बताया ये सारे गाने यो यो शहद सिंह के है। मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था।  १६ बर्ष के किसी महानगरीय लड़के से ज्यादा ज्ञान किसी को नही होता है उसने यह लैपटॉप के स्पीकर खराब करने वाली कला अपने साथियो से सीखी थी। उसने बताया कि यो यो के गानो में बीट बहुत ज्यादा होती है और काफी कुछ TECHNICAL LANGUAGE  में बताया।
खैर उस समय यो यो को नाम धीरे धीरे फ़ैल रहा था। अपनी माँ भी अपने बेटे को गर्व के साथ यो यो के रैप सुनाने को कहती और उनके बेटे ने भी कोर्स की तरह यो यो के रैप रट रखा था वो बगैर मतलब समझे गाने लगता
" तुझे बिठा कर रखा था मैंने रानी पलकों पर
तूने मारी ठोकर समझी आ जाऊंगा सडको पर ..."

हमारे room partner  गुरु जी काफी पहुंचे हुए थे। मेरे शहर में कोई स्टार के कार्यक्रम होते तो उसके free  पास उनको जरूर मिल जाते। गुरु जी इस तरह के कार्यक्रमों में जाते नही थे। शहर में पता चला यो यो आ रहे है।  गुरु ने राहुल से वादा कर लिया कि वो पास जुटा लेंगे।  यो यो आये पर गुरु जी को पास   न मिल सके।  उस दिन मुझे अहसास हुआ कि यो यो वाकई बहुत ज्यादा popular  है।

मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

story of childhood

परम उपद्रवी बद्री


कुछ लोग जन्मजात प्रतिभा के धनी ( born talented )  होते है। बद्री को भी ऐसा माना जा सकता है। बद्री हम उम्र के थे और बहुत ही हुनर मंद। गावं में ऐसा कोई काम न था जो बद्री न कर पाये।  कुएं में गिरी बाल्टी को निकलने से लेकर कैथे के पेड़ पर चढ़ने तक हर काम ने दक्ष थे। बद्री भी अपने गोलू के तरह अकेले बेटे थे पर उनकी कहानी अलग थी।  बद्री दिन में government school   में पढ़ने के बाद शाम को अपनी भैंसे भी खेतों को चराने के लिए ले जाते थे।  शाम को लौटते वक़्त जब सभी की भैंसे , जानवर तालाब से निकलते नही थे तब बद्री ही तालाब में घुसकर सबकी भैंसे निकलते थे।

अगर किसी बिजली के खम्बे का बल्ब fuse  हो गया तो बद्री ही खम्बे में चढ़कर उसे सुधारा करते थे। अब इतनी अच्छी  बातो के बावजूद भी उनको परम  उपद्रवी को दरजा भला क्यू मिला था . उसके पीछे थे गावं के कुछ बुजुर्ग।  मेरी समझ में नही आता था बद्री को उनमे क्या खुरापात नजर आती थे।
गांव में जब नौटंकी / राम लीला   होती तो बद्री शाम को ही अपनी , अपने पड़ोसियों की पल्ली, बोरे, चटाई आदि लेकर पहुंच जाते थे। जब तक मै गांव में रहा बद्री की चटाई सबसे आगे ही बिछती रही। गांव में रामलीला भी हुआ करती थी। मै भी देखने जाता था अक्सर वहां जाकर सो ही जाता था। अपने बद्री ही,  जब धनुष टूटने वाला होता था सबको पानी डाल कर जगा देते थे।

सोमवार, 28 दिसंबर 2015

Tashkent agreement

यह प्रश्न एक बार आईएएस में पूछा जा चूका है . 

ताशकंद समझौता 1966: भारत और पाक के बीच 1965 के युद्ध के बाद 10 जनवरी 1966 को रूस, अमेरिका तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के पयासो से हुआ था । इस में निम्न बिन्दुओं पर सहमति बनी 

 *  दोनों देश युद्ध के दौरान पकड़े गए बंदियो के वापस कर देंगे 
*  सीमा रेखा भी पूर्व की मानी गई
*  आर्थिक एवं कूटनीतिक सबंधो को नये सिरे से पारम्भ किया जायेगा ।
*  दोनों देशों के नेता सामरिक मसले बात चीत से सुलझायेगे।

वो अब टॉपर है भाई।

रविवार, 27 दिसंबर 2015

How to develop hobby ?

1. अभी पिछले महीने की ही बात है एक मित्र का फ़ोन आया । ias mains का daf भरना था उसमें hobby में क्या लिखूँ के बारे में सलाह चाहिए थी। काफी परेशान लग रहे थे क्योंकि उनकी कोई हॉबी थी ही नही । अपना पूरा टाइम पढ़ने में ही देते थे ।
2.  देखा जाय तो यही हालात ज्यादातर लोगो की है हॉबी के नाम कुछ करने के लिए time ही नही है ।
3.  विषय पर आगे बढ़े उससे पहले आईये जान ले क़ि वास्तव में हॉबी किसे कहते है ? हॉबी का सीधा और सरल अर्थ कोई भी ऐसी गतिविधि जिसे करने में कोई बाध्यता न हो जिसे करने में मजा आये । जिससे मन को ख़ुशी मिले । 

4 .  एक example के तौर पर इसे ऐसे समझा जा सकता है मैं एक central government servent हूँ । ऑफिस में जो भी job करता हु उसके लिए मुझे salary  मिलती है दूसरी और मैं अपना कीमती समय निकाल कर blogging करता हु जिसमे कोई पैसा नही मिलता कोई चाह नही । इसमें मन को बहुत आनंद मिलता है । जब किसी जरूरतमंद कोई मैं अपनी बातों से सांत्वना दिलाता हु तो उसकी हेल्प कर मुझे जो संतुष्टि मिलती है वो 50000 रूपये की जॉब से भी नही मिल पाती ।
5.  अच्छा hobby ऐसी चीज है जो आप को कितनी भी ब्यस्तता हो उसके लिए टाइम निकलने के लिए ready कर लेती है । मेरी लाइफ बहुत busy है इसके बावजूद regular आपको पोस्ट मिलती रहती है तो बस इसलिए कि मुझे लिखने में मजा आता है ।
7. कई बार हॉबी से हमे  किसी तरह भौतिक लाभ नही होता है इसके बावजूद मेरी personal thinking है कि यदि व्यक्ति की कोई हॉबी नही है तो वह व्यक्ति अधूरा है ।
8. Hobby का एक और भी पहलू है आप अगर अपनी हॉबी में मास्टर हो जाते है तो आप के पास मन की संतुष्टि के साथ income भी होने की अपार सम्भावनाये जग जाती है ।
9. इस दुनिया में सबसे संतुष्ट लोग वो है जो अपनी हॉबी को ही अपनी जॉब बना लेते है । इसका क्लासिक example चेतन भगत है जिन्होंने अपनी राइटिंग को ही अपनी जॉब बना लिया ।
10 .  अगर अपने एक पुरानी पोस्ट पढ़ी तो upsc/ IAS के इंटरव्यू में हॉबी से जुड़े कुछ रोचक प्रसंग शेयर किये थे । उसे पढियेगा तब आप को हॉबी के महत्व का पता चलेगा ।
11 . हॉबी के लिएt time management बहुत जरूरी है ।  इस time मैं udaipur lake city में अपनी छूटी मना रहा हु . जैसे ही मुझे टाइम मिलता है अपनी पोस्ट को सोचता और लिखता हूँ ।
क्या आपकी भी कोई हॉबी है ? कृपया शेयर करे । किसी  रोज कुछ लोकप्रिय हॉबी पर बात करेगे ।

how to improve your writing ?



दोस्तों , अच्छा लेखन सब को बहुत जल्दी  impress  करता है।  मोती जैसे अच्छर , सधी कलम सबको नसीब नही होती है।  अगर आप ने childhood  में अपनी लेखनी पर ध्यान न दिया तो पुरे जीवन अपनी गन्दी writing  से परेसान रहेंगे।  लोग मजाक में कहते है चींटे  की टांग जैसी राइटिंग है।  
आज कुछ बात आपकी राइटिंग सुधारने  के बारे में करते है। पहले ही बता दू यह काफी कठिन है पर अगर आप में चाह  है को किसी भी दौर में अपनी राइटिंग nice बना सकते है।  

  1. सबसे पहले tips  है आपको हर रोज कम से कम २ घंटे लिखना होगा।  
  2. बचपन में हम बांस की कलम से लिखा करते थे जिससे बहुत अच्छी राइटिंग बनती थी। आप वो दिन तो रहे नही। न ही उसे कोई उसे करता है। पर अगर आपको वाकई अच्छा लिखना है तो पुरानी तकनीक अपनाये।  यानि स्याही वाली कलम से practice  करे।  
  3. मेरे के मित्र जोकि assistant comm dent  है उसने मुझसे यह टिप्स शेयर की थी। आप क ख ग--------- फिर से लिखना शुरू  करे।  
  4. एक और चीज , हो सकता है आपकी कुछ अच्छर  ही अच्छे न बनते हो।  उनको short out  करे और उस पर ज्यादा प्रैक्टिस करे। 
  5. अगर possible  हो तो सस्ती कलम से कभी न लिखे।  
  6. कोई एक ही पेन जिससे आपको भाता हो उससे ही लिखे।  
  7. daily practice से आपकी राइटिंग जरुर अच्छी हो जाएगी।  
  8. पहले बहुत धीरे धीरे लिखे।  
  9. अपनी कलम में तेजी तभी लाये जब आपकी राइटिंग बहुत हद कर सुधर चुकी हो. 
  10. जब आप अच्छा लिखने लगे। आप अपनी speed बहुत तेज करे। 
  11. याद रखे आपका ज्ञान चाहे कितना स्तरीय हो अगर आपको उसको शुद्ध , साफ तरीके के ias / pcs  mains  में व्यक्त ही न कर पाये तो उसका क्या फायदा।  
  12. अगर आपकी गति तेज नही होगी तो आपके काफी प्रश्न छूट जाएंगे। इसलिए इस पर जरूर ध्यान दे।  
आपको यह post  कैसी लगी। कृपया अपनी राय comment के माध्यम से जरूर दे।  आप और किस बारे में पोस्ट चाहते है हमे बताये।  काफी लोग मुझे मेल करके अपनी problem शेयर कर रहे है। इसके बजाय अगर आप यही पर कमेंट करेंगे तो उसका reply भी जल्द दे सकूँगा और उसको काफी लोग भी पढ़ कर फायदा उठा सकेंगे।  


शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

New year 2016 resolution : tips and suggestions



            नया साल आने वाला है । यह समय है अपने लिए कुछ नए लक्ष्यों को साधने का । एक समय था जब मैं नए साल की शुरुआत में खुद से  कुछ promise करता था ।

कुछ अजीब और अनोखे संकल्प जैसे इस साल मुझे कोई फ़िल्म नही देखनी । और वाकई मैंने उस पुरे साल कोई फ़िल्म नही देखी । इससे मेरे पैसों से ज्यादा मुझे अपना सैकड़ो घंटे टाइम बचाने की ख़ुशी थी । tv और picture hall में average  40 से 50 movies  देख ही डालता था ।
एक साल मैंने target किया कि मुझे इस साल कोई भी sarkari naokri हासिल ही करनी है और उस year हर तरह की government job के लिए apply किया । हर month मेरे exam ही चलते रहते कभी kanpur तो कभी lucknow तो कभी allhabad कितनी ही जगह कितने ही सेण्टर । उस साल की मेहनत का मीठा फल अगले साल मिला मुझे कुछ अंतराल में 3 अलग अलग छोटी बड़ी जॉब मिली ।
यह सब आज बतलाने का मकसद अपने पाठकों को यह समझना कि संकल्प में बहुत शक्ति होती है खासकर new year resolutions में
आप भी 2016 के लिए अपने लिए कुछ नए प्रॉमिस करे ।
1  कुछ ऐसे संकल्प जिससे आपका भी टाइम बचे ।कुछ भी जो आपमें फालतू आदत हो उसे खत्म करिये ।
2 कुछ नया सीखने का प्रॉमिस करे ।
3 salman khan की wanted का dailog याद है न एक बार जो मैंने commitment कर दी तो अपने आप की भी नही सुनता  । बस सारा साल यही भाव रखना है ।
4 अपने संकल्प शेयर करे इससे आप पर उन्हें पूरा करने का दबाव बना रहेगा ।
5.  मैं भी अपने संकल्प आप से शेयर कर रहा हु अगले साल मुझे 20 popular non fiction books पढ़नी है । जैसे अमर्त्य सेन  की development as a freedom .  
6. मुझे इस साल HTML, HTML जैसी tecnical लैंग्वेज , सीखनी है वो भी इंटरनेट की मदद से अपने आप । जैसे ही ये मेरे वादे पुरे होंगे आप से मैं शेयर करूँगा और इन दोनों के बारे में बताऊंगा ।
7 . Blogging तो चलती रहेगी मैं कोशिस करूँगा कि कुछ बहुत अच्छी post लिखू ताकि 2017 में अपनी motivational book publish करा सकूँ । क्या आप मेरी बुक पढ़ना पसंद करेंगे ?
8 . अगर आप में कुछ नया करने का हौसला तो फिर आप भी अपने इरादे कमेंट के जरिये सार्वजनिक करिये न ।
9 •  जल्द ही मैं कुछ नए साल के लिए करने लायक resolution list भी लिखने वाला हु ।
10 .  अगर आप में जूनून है तो कुछ भी मुश्किल नही है बस जुनूनी बनिए ।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी ? Please  tell .

बुधवार, 23 दिसंबर 2015

Grand Book list of history for ias ~ pcs preparation

डिअर फ्रेंड्स इतिहास बहुत ही रोचक scoring   subject है। मुझे history में गहरी अभिरुचि रही है ।
काफी दिनों से history के लिए book लिस्ट की माँग की जा रही थी आज इस बारे में ।  
1  मैंने ncert books के बारे में देर से जाना पर आप देर मत करे । पहले ncert से ही history पढ़े ।
2 इससे आपका basics तैयार होगा । 9 से 12 कक्षा की बुक्स सबसे महत्वपूर्ण है ।
3 प्राचीन भारत के इतिहास के लिए jha श्रीमाली की बुक  k.c. श्रीवास्तव की बुक्स अच्छी है हलाकि kc  बहुत बड़ी है पर फैक्ट के लिए सबसे अच्छी ।
3 मध्यकालीन भारत के लिए हरिश्चंद्र वर्मा की बुक्स सतीश चन्द्र की बुक्स सबसे अच्छी लगी
4 आधुनिक भारत में बहुत सी बुक्स है । विपिन चंद्र ,b.l. grover , सुमित सरकार  राम लखन शर्मा की बुक्स बहुत अच्छी है । सुमित सरकार की आधुनिक भारत नाम से बुक आती है यह मेरी सबसे पसन्दीदा बुक रही है । इसको पढ़ कर आपको नई इतिहास दृष्टी मिलेगी ।
5  विश्व इतिहास में बक्शी का नाम सबसे ज्यादा है । अखिल मूर्ति की भी अच्छी बुक अच्छी है । मानिक लाल गुप्त की कम चर्चित पर बहुत सटीक किताब विश्व् इतिहास पर आती है । अगर मिल सके तो जरूर देखे ।
6  आजादी के बाद भारत के इतिहास के लिए विपिन चंद्र और रामचंद्र गुहा की बुक हिंदी में आती है ।
7 इनके अलावा आप स्प्रेक्टम की बुक ले सकते है । 

How to prepare ias mains paper two ?

Dear friends आज पेपर 2 की तैयारी की बात करते है ।

1   इस पेपर में Constitution का बड़ा भाग है । इसलिए आपको शासन प्रणाली के बारे में गहरी समझ होनी चाहिए ।

2   इसके लिए m laxmikant वाली बुक बहुत useful है ।

3  इससे कई सारे टॉपिक कवर हो जायेगे ।

4  इस पेपर में भारत के पड़ोसी देशो के साथ सम्बन्ध के बारे में पूछा गया है ।

5  यह topic cover करने के लिए आपको daily newspaper पढ़ना होगा ।

6  ज्यादा बेहतर होगा। आप beginning से ही self brief notes point wise notes बनाते चले ।

7  इस पेपर में अक्सर government policy act & amendment पूछे जाते रहे है । इसके लिए आप  policy research center / PRS की website पर visit कर सकते है ।

8  सिविल सेवा में इस पेपर में अक्सर सबसे कम नंबर दिए जाते रहे है । इसकी वजह इसकी जटिल प्रकति है ।

9  अपने answer में quality लाकर इस पेपर में भी अच्छे नंबर लाये जा सकते हैं ।

10 आप अपने answer में आर्टिकल अनुसूची  important case जैसे kesvananda bharti , मेनका गांधी केस का जिक्र कर अच्छा score कर सकते है ।

Experiance is very important thing ...please collect it .


  1. अनभुव बहुत बड़ी और जरूरी चीज है .... कोई भी exam  हो उससे प्राप्त अनुभव बहुत काम के होते है ...जैसे ही एग्जाम देकर घर पहुचे ... अपनी कमजोरी और मजबूती और आगे की रणनीति .. अपनीdiary  में लिखे...
  2. कहा भी गया है - सफलता के बीज  के मौसम में ही बोये जा सकते है।  
  3. बस आपको अपनी असफलता के लाभ लेने की कला आनी चाहिए।  
  4.  अपने अनुभव के साथ दूसरे लोगो के अनुभव से सीखते रहे।  
  5. अच्छी और   motivational books  पढ़े।  
  6. हमेशा  positive  सोचे।  
  7. नोलन समिति के बारे में
  8.  हर वक्त सोचते रहे कि आपकी असफलता की वजह क्या है. 
  9. Always try to learn new things . 
  10.  work hard and do it like worship .
  11. Do not waste your time on unproductive things . 

गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

Magical tips for mains

अक्सर जब हमें exam देना होता है हमें बहुत घबराहट होती है । ऐसा लगता है जैसे सब कुछ भूल गया हो। इस problem से निपटने के लिए इस टिप्स को अपनाये ।

सफलता के अचूक सूत्र
1. आप mains के matter को अनवरत लिखने बैठ जाये ।
2. इससे आपको confidence मिलेगा ।
3. साथ ही आपको लिखने की practice भी हो जायेगी ।
4 . बेहतर होगा आप उसी pen से लिखे जिससे आपको एग्जाम में लिखना है ।
5. speed में  लिखने की प्रैक्टिस करें ।


Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...