चिंतक जी से जुडी पुरानी पोस्ट यहाँ पर पढने के लिए क्लिक करिये .
Read hindi books, novel, article, motivational, success story, pdf, romantic hindi poem, hindi quotes, shayri, geet, travelling, mystery story series, self learning, kitchen garden, tricks for learning, social media, love stories, what app status, wallpaper, great lines, hindi essay, Upsc preparation, competition, government job, hobby, self help developing, history, gaav ki khani, deep love poem, lovers poem, books summary, investment, sharemarket, earning money, time management, health fitness
BOOKS
बुधवार, 9 मार्च 2016
chintak ji and an ips' mother
चिंतक जी से जुडी पुरानी पोस्ट यहाँ पर पढने के लिए क्लिक करिये .
बुधवार, 17 फ़रवरी 2016
Learn like this ......
चिंतक जी का वो पुराना रूम याद है न जो किसी ज़माने में पुरानी रेलवे कालोनी का था ..उसी रूम की बात है ज्ञानी गुरु भी मेरे भागीदारी भवन , लखनऊ से ही परिचित थे .. वही पर चिंतक जी मुलाकात हुई थी तो जब भी मेरा इलाहाबाद जाना होता ज्ञानी गुरु भी मिलने आ जाते थे ( ज्ञानी गुरु से मेरी ४ सालो से बातचीत बंद है आज लिखते वक्त उनकी बड़ी याद आ रही है ...लगता है मुझे ही पहल करके उन्हें फ़ोन करना होगा ..)
चिंतक जी से जुडी पुरानी पोस्ट यहाँ पर पढने के लिए क्लिक करिये .
सोमवार, 15 फ़रवरी 2016
वो गुमनाम लेखिका
ABOUT CHINTAK JI
.
चिंतक जी से जुडी पुरानी पोस्ट यहाँ पर पढने के लिए क्लिक करिये .
गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016
Working under government
मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016
No age limits for sucess
इस बार की प्रतियोगिता दर्पण फरवरी अंक में डॉ गोबर्धन लाल शर्मा का इंटरव्यू पढ़ा तो एक बहुत प्रेरणादायक बात पता चली । उनका चयन ras में 9 रैंक पर हुआ है ।
उनकी जन्मतिथि है 15/07/1970 यानि लगभग 45 की उम्र में यह सफलता पायी है।
इससे काफी कुछ सीख मिलती है । मैंने अक्सर कुछ लोगो को एक उम्र बाद हताश होते हुए देखा है शादी बाद तो लगभग न के बराबर लोग तैयारी करते है । सोचते है कि अब जो बनना था बन चुके है पर विजेता के लिए उम्र कोई मायने नही रखती ।
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016
That day at charbagh railway station
जयपुर में एक
दोपहर |
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016
10 POINTS ABOUT MANREGA HINDI ME
- संसद से यह एक्ट २३ अगस्त २००५ को पारित हुआ था।
- यह योजना २ फ़रवरी 2006 को आंध्र प्रदेश के बंदावली जिले के अनंतपुर गावं में सबसे पहले लागू की गयी थी।
- jean dreze को इसका नीति निर्माता माना जाता है।
- इसे ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लागु किया जाता है।
- इसमें हर परिवार के एक सदस्य को हर साल 100 दिन का रोजगार देने का प्रावधान है।
- इसमें महिलाओं के लिए 33 % आरक्षण का प्रावधान है
- 15 दिन तक रोजगार मिलने पर , बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का प्रावधान है।
- 2 oct 2009 से इसे mgnrega नाम दिया गया है।
- manrega के बारे अधिक अधिक जानकारी यहां से ले सकते है।
- यह प्रश्न कई बार पूछा गया है जो अक्सर लोगो से गलत हो जाता है - मनरेगा सबके के लिए है या सिर्फ पिछड़े और दलित लोगो के लिए। उत्तर है सबके लिए जो भी काम करने का इच्छुक हो।
- कार्य की अवधि 07 घंटे और सप्ताह में ६ दिन काम।
- अब तक 3.13 लाख करोड़ रूपये इस योजना में खर्च किया जा चुके है.
- ग्रामीण रोजगार ताकि शहरों की तरह कम पलायन हो।
- वित्तीय समावेशन।
- पंचायती राज संस्थाओ की मजबूती।
- अवैध जॉब कार्ड , फर्जी काम के आधार पर धन का घोटाला
- इस योजना में जो भी काम किये गये उनसे कोई आउटपुट न मिल पाना सबसे बड़ी कमी मानी जा सकती है .
रविवार, 31 जनवरी 2016
an ias motivational story in hindi
सोमवार, 25 जनवरी 2016
love at present time
गुरुवार, 21 जनवरी 2016
50 Important Topics for Geography in Hindi
Most Important topic for ias ( Economy ) |
- पर्वत
- घाटियाँ
- महादिपीय सिधांत
- अल नीनो
- ला नीनो
- पश्चिमी विक्षोभ
- वन्य जीव अभ्यारण्य
- मिट्टियो के प्रकार
- मानसून
- चक्रवात
- प्रति चक्रवात
- बांध
- नहर
- हरित क्रांति
- फसलों के प्रकार
- नगदी फसले
- बागानी फसले
- झुमिंग क्रषि
- क्रषि के प्रकार
- पशुपालन
- सौर उर्जा
- climate change
- global warming
- ज्वालामुखी
- भूकंप
- सुनामी
- आपदा प्रबंधन
- हरित गलियारा
- ब्लैक होल
- सौर मंडल
- कर्क , मकर , विषुवत रेखा
- महासागरीय धराये
- प्रवाल भित्ति
- मंग्रोव वन
- वनों के प्रकार & उनमे पाए जाने वाले पेड़
- जनजातियाँ
- बंदरगाह
- सागरमाला
- golden triangle
- sez
- EEZ
- BIG BANG THEORY
- गॉड पार्टिकल
- राजधानियां
- नदियों पर बसे शहर ( pcs )
- देशो के पुराने नाम ( pcs)
- हिमनद
- हिमानी
- डेल्टा
- ज्वारनद मुख
- लैगून झील
- जैविक खेती
- ड्रिप सिचाई
- ZERO TILLAGE
- सतत विकास
- प्रदुषण ( जल , वायु , ध्वनि )
- नदियाँ
- BLUE ECONOMY
- समुद्री संसाधन
- जलसन्धियाँ
आईएएस प्री
के लिए कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक ( दूसरा भाग )
|
मंगलवार, 19 जनवरी 2016
About top motivational books in hindi
सोमवार, 18 जनवरी 2016
how to prepare economics for competitive exam
- economics से जुड़े questions लगभग सभी exam में में पूछे जाते है . यह सभी के लिए काफी कठिन भी पड़ते है . आज इसके बारे में कुछ टिप्स बता रहा हूँ जिनको follow कर आप काफी हद तक इसकी अच्छी preparation कर सकते है .
- सबसे पहले बात आती है इस विषय से जुडी किताबो से . मैंने इसके लिए यह किताबे पढ़ी है
- दत्त व सुन्दरम ( सबसे मोटी पर भाषा सबसे सरल और रोचक ) , रमेश चन्द्र ( आईएएस pre में इससे बहुत क्वेश्चन मिल जाते है .), लाल & लाल ( इसमें बहुत से फैक्ट है .. अच्छी लगी पर पता नही क्यू इसको ज्यादा पढने का मन नही करता है . )
- इन दिनों आईएएस में जो प्रश्न पूछे जा रहे है उनमेconcept बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है . इसके लिए आपको भारत की पूरी वितीय प्रणाली समझनी होगी .
- अगर आप नियमित समाचार पत्र का अर्थव्यस्था वाला पन्ना पढ़ते है तो आपको काफी फायदा होगा .
- pcs और दुसरे one day एग्जाम जैसे railway , ssc , bank के लिए अलग तरह का economics पूछा जाता है। इसके लिए अलग तरह की तैयारी करनी चाहिए। बहुत बार reserve bank of India ( RBI) से जुड़े प्रश्न सीधे सीधे आ जाते है।
- बैंक के लिए ज्यादातर करंट BASED QUESTIONS होते है। इनके लिए न्यूज़ पेपर से डेली नोट्स बनना बहुत HELPFUL होगा।
- प्रतियोगिता दर्पण का अतिरांक का काफी नाम है पर यह आईएएस के लिए अब ज्यादा उपयोगी नही रह गया है। बाकि एग्जाम के लिए काफी सहायक हो सकता है।
- जब भी सालाना budget निकले , उसको अच्छे से पढ़े। पूरा साल इससे क्वेश्चन पूछे जाते है।
- बजट से पहले economic survey निकलता है। यह बजट से भी ज्यादा उपयोगी होता है। इस साल आईएएस मैन्स में तीसरा पेपर में बहुत से क्वेश्चन सीधे सीधे इसी से थे।
रविवार, 17 जनवरी 2016
STRANGE HOUSE : UNCLE'S FLOWER POT
मंगलवार, 12 जनवरी 2016
when people become stone ! funny story
What is your hobby?
Featured Post
SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )
मुझे किसी भी सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...
-
एक दुनिया समानांतर संपादक - राजेंद्र यादव एक दुनिया समानांतर , राजेद्र यादव द्वारा सम्पादित नयी कहनियों का ...
-
निबंध में अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी है कि उसमे रोचकता और सरसता का मिश्रण हो.........आज से कुछ लाइन्स या दोहे देने की कोशिश करता हूँ......
-
पिछले दिनों किसी ने इस बारे में रिक्वेस्ट की थी। आज मैंने कुछ टॉपिक्स जुटाने की कोशिस की है। भूगोल बहुत बड़ा विषय है। इसमें बहुत से टॉपिक ...