BOOKS

रविवार, 25 जनवरी 2015

HOW TO SELECT GOOD COACHING FOR IAS

Topic: 57   आईएएस के लिए सही कोचिंग का चुनाव कैसे करे ?


आम तौर पर कोई भी ब्लॉग लेखक , या मोटिवेटर आपको कभी भी कोचिंग करने की सलाह नही देता है। मै  भी कोचिंग करने के लिए मना करता हूँ उसके बावजूद कुछ दोस्तों ने जानना चाहा कि  सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है ? चलिए आज कुछ इस बारे में बात करते है

  •   आज का दौर विज्ञापन का है। इसलिए भी कोचिंग के एड  पर मत जाइये। 
  • हर कोचिंग के फ़ोन पर बात कर के देखे।  
  •  आप खुद हर कोचिंग में जा कर ट्राइल ले।  
  • वहाँ के टीचर या स्टूडेंट से बात कर के पता करे 
  • अपने बजट के हिसाब से चुने। 
  • सारी फीस एक साथ मत दे। 
  • फीस कम कराने के लिए जितना हो सके प्रयास करे। 
  • कौन कौन पढ़ाएगा और कितने घंटे यह भी पहले पता कर ले।  
  • बहुत से नामचीन सिर्फ दिखावे के लिए होते है इस लिए सतर्क रहे। 
  •  जहाँ भीड़ ज्यादा हो वहाँ पर आप को कुछ मिलने से रहा इसलिए अच्छे टीचर जो मोटीवेट भी करे उसे पकड़े। 
  • आपको चिंतक जी याद है ( इलहाबाद वाले ) वो भी जब दिल्ही जाने वाले थे उसके १ माह पहले से ही हर कोचिंग में फ़ोन करके फीस आदि पता कर लिया थे। 
  • जहाँ तक मैंने सुना है डेल्ही की कोचिंग में रफ़्तार बहुत है। चिंतक जी के अनुसार अगर आपको जल्दी सफलता पानी है तो डेल्ही ही में कोचिंग करे। 
  • उक्त सारी बातो के साथ आपको ध्यान रखना होगा कि आपकी मेहनत का कोई विकल्प नही। 
  • सबसे अच्छी कोचिंग करने वाले भी ४ साल में एक भी pre नही निकाल पाते है और बहुत से मेहनती लोग अपने घर में रहकर पहली बार में ही pre  निकल लेते है।  
  • इसलिए जो लोग कोचिंग करने में सक्षम नही है वो मन न मारे। 

















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...