टॉपिक: 58 अपनी गणित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप कैसे तैयार करे ?
एक दिन किसी ने मुझे रांची से फ़ोन किया था पर्सनल सलाह लेने के लिए। उसने बातो बातो में बताया कि उसकी मैथ बहुत कमजोर है और पूछा कि वो इसे कैसे तैयार करे ? मुझे लगा ऐसा बहुत से लोगो के साथ होगा। यहाँ पर कुछ टिप्स है जो आपके भी काम आ सकते है।
एक दिन किसी ने मुझे रांची से फ़ोन किया था पर्सनल सलाह लेने के लिए। उसने बातो बातो में बताया कि उसकी मैथ बहुत कमजोर है और पूछा कि वो इसे कैसे तैयार करे ? मुझे लगा ऐसा बहुत से लोगो के साथ होगा। यहाँ पर कुछ टिप्स है जो आपके भी काम आ सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने मन से मैथ का डर निकलना होगा। यह सबसे रोचक विषय है। पहले के डर को भुला दीजिये और नए सिरे से इसे पढ़ना शुरू करे।
- आर. ऐस अग्रयाल वाली मैथ की बुक लगभग हर कोई पढ़ता है उससे ही शुरआत करे
- उसमे जो example दिए है उनको बगैर देखे हल करने का प्रयास करे।
- चाहे जितना टाइम लगे आपको सारे सवाल हल ही करने है।
- मैंने तो नही किया पर सुना जरूर है कुछ लोगो ने इस बुक को ४ या ५ बार हल किया है अब को भी इतनी ही बार टारगेट रखना चाहिए।
- मैथ की ट्रिक्स वाली बुक भी आती है। उसको भी आप खरीद सकते है।
- उनसे ट्रिक सीख कर आप कैलकुलेशन बहुत तेज कर सकते है।
- मैथ के सवालो को जहाँ तक हो सके अपने मन में हल करे। मेरे कहने का मतलब कॉपी और कलम को जरूरत पड़ने पर ही touch करे
- आपकी उम्र भले कितनी ही हो गयी हो अगर आपको tuition की जरूरत लगती है तो उसे लेने में हिचकिचाये नही।
- एग्जाम कोई भी मैथ्स के बगैर आप से निकलने वाला नही इसलिए इसे अवॉयड न करे। जैसे उस दिन उस साथी ने कहा कि मैथ की जगह वो gs ज्यादा पढ़ ले तो काम बनेगा या नही।
- मेरा जबाब है नही कतई नही बनेगा। आपको मैथ पढ़नी ही पड़ेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें