Topic :64 अपने व्यक्तित्व को प्रभावी कैसे बनाये ?
कभी कभी आप ने कुछ ऐसे लोगो से मुलाकात की होगी जिनके व्यक्तित्व से आप बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया होगा। ऐसे व्यक्तित्व को मैगनेट पर्सनलिटी कहते है। लोग उस व्यक्ति की और खुद ही जुड़ने की कोशिस करते है। ऐसे व्यक्ति के लिए जरूरी नही है कि वह बहुत खूबसूरत , धनी हो। कोई भी अपने आचरण में कुछ बदलाव लाकर ऐसे व्यक्तित्व का मालिक बन सकता है। इस तरह के व्यक्ति खुद तो खुश रहते ही है और उनके साथ उनसे मिलने वाले व्यक्ति भी काफी प्रेरणा पाते है। चलिए आज कुछ ऐसे ही गुणों के बारे में बात करते है।
- सबसे पहले आप को अपने स्वभाव में बदलाव लाना होगा।
- अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखें।
- जब भी किसी से मिले , गर्मजोशी से मिले।
- हमेशा दूसरों की हेल्प करने के लिए तैयार रहे।
- भले ही आप को बहुत अच्छी शक्ल और सूरत न मिली हो आप अपने दिमाग और ज्ञान से लोगों को अपना मुरीद बना सकते है।
- आप को हर विषय में अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- इसके लिए अपने आप को हमेशा अच्छी किताबों और लोगो से जुड़े रहना होगा।
- लोगों से अच्छे गुण सीखने की आदत डालना।
- चिंतन करें
- हमेशा मृदु बोले।
- एकांतवास का महत्व
- किसी को भी चीट मत करे। एक न एक रोज आप को इसके लिए खेद होगा इसलिए हमेशा ईमानदार रहे।
- जब भी कभी अवसर मिले किसी की भी निःस्वार्थ भाव से हेल्प करें।
- जरूरतमंद की हेल्प करके आपको बेहद सकून और खुशी मिलेगी।
- किसी भी परीस्थिति में क्रोध न करें।
- उन सभी , जिनसे अपने कुछ सीखा , लिया हो उनके प्रति हमेशा आभारी रहे।
अगर आप बहुत मेहनत करने के बाद भी असफल हो रहे है तो नीचे लिखी पोस्ट आपके लिए है . कृपया पढना और अपनी राय देना मत भूले .
अंग्रेजी के खण्ड की तैयारी के लिये कुछ टिप्स।
अंग्रेजी के खण्ड की तैयारी के लिये कुछ टिप्स।
very गुड point निकले हैं अपने व्यक्तित्व को प्रभावी बनाने के, Good Going .
जवाब देंहटाएंthanks dost
जवाब देंहटाएं