BOOKS

रविवार, 1 मार्च 2015

SOME GOOD TIPS FOR IAS ASPIRANT

टॉपिक :60            आईएएस बनने के लिए जरूरी गुण



  • सक्रियता , सजगता 
  • कम बोलने की आदत 
  • हमेशा खुश रहने की आदत 
  • Regularity  
  • सरल और सीधा जीवन जीना 
  • दिखावा न करना 
  • बोलने से ज्यादा करने पर यकीन 
  • आलस्य का आभाव 
  • तनाव रहित जीवन 
  • Patience  
  • हमेशा सीखने के लिए तैयार रहना 
  • Politeness 
  • जिनसे भी आप कुछ सीखे उनके प्रति आभारी रहना 
  • जो कुछ आप ने सीखा  उसे सब के साथ शेयर करने की आदत 
  •  अहम से हमेशा बचना 
  • अपनी खराब आदतों को धीरे धीरे खत्म करना 
  • कुछ भी ऐसा न करना जिसे लेकर शर्मिंदा होना पड़े। 
  • अपने माता पिता , सच्चे मित्रो के प्रति दया भाव रखे। 
  • समय के पाबंद रहे। 
  • प्राथमिकता तय करना सीखे। 
  • तय करे कि पहले जीवन जीना है बाद में स्ट्रगल या फिर पहले स्ट्रगल बाद में जीवन का लुफ्त लेना है 
  • गलत गुरु की सलाह से बचे

3 टिप्‍पणियां:

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...