BOOKS

सोमवार, 23 अप्रैल 2018

तहलका



तहलका के 31 दिसंबर 2017 के अंक में विजय माथुर जी के लेख में समाज के विकृत पहलू पर बारीकी से विचार किया गया है। रेगर ने उदयपुर के राजसमंद में  जो 6 दिसंबर को बर्बर  कृत्य किया है , वह लोकत्रांत्रिक , धर्म निरपेक्ष भारत पर एक धब्बा सरीखा है। कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। अफ़राजुल , एक मुस्लिम होने से पहले इंसान था जो अपनी आजीविका के लिए , अपने घर से दूर पड़ा था। समाज में सही संदेश जाय , इसलिए जरूरी है कि इस बर्बर घटना में पूरा न्याय दिया जाय ताकि इस तरह की घटनाये भविष्य में न हो।

आशीष कुमार
उन्नाव , उत्तर प्रदेश 

Digital World



डिजिटल दुनिया के खतरे 


आउटलुक का 23 अप्रैल का अंक डिजिटल दुनिया के स्याह पहलुओं पर बारीकी से प्रकाश डालता है। फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका प्रकरण के बाद आम आदमी की सोच और निणर्य लेने की क्षमता पर सवाल खड़े होने लगे है। प्रसंगवश मुझे रामधारी सिंह दिनकर की कुरुक्षेत्र में लिखी दो पंक्तियाँ याद आती है -
सावधान ! मनुष्य यदि विज्ञानं है तलवार 
तो फेंक दे ,तज मोह , स्मृति के पार। 

फेसबुक जोकि पहले सोशल साइट थी आज डेटा से सबसे बड़े भंडार के तौर पर एक परमाणु बम सरीखी लगने लगी है। हरवीर जी ने  सम्पादकीय में बिलकुल सही कहा है -अगली पीढ़ी की तकनीक से सामने हम निहथे है। विश्व में अभी बड़ी तादाद में आबादी शिक्षा से वंचित है , डिजिटल शिक्षा उनके लिए दूर की कौड़ी है। ऐसे में डिजिटल शिक्षा से वंचित लोग आने वाले समय से सबसे कमजोर , सुभेद्य होंगे। इसलिए जब समावेशी विकाश की जब बात की जाय तो इसे केवल आवास , टायलेट , बैंक खाते तक न रखा वरन इसमें डिजिटल दुनिया के सभी पहलुओं पर ज्ञान को भी शामिल किया जाना चाहिए। 

आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश। 



















गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

That air hostess


वो अशिष्ट एयर होस्ट्रेस 


13 अप्रैल 2018 की दिल्ली के एयरपोर्ट - टर्मिनल 3 से जेट एयरवेज की अहमदाबाद को जाने वाली रात 11 बजे की फ्लाइट।


यह लगातार  तीसरी रात थी  मैं चाह कर भी सो नहीं पा रहा था। पिछले 72 घंटो में 1 घंटे भी सो नहीं पाया था। फ्लाइट कुछ देर से आयी थी। पहली बार जेट एयरवेज की फ्लाइट ली थी इसलिए हर चीज पर गौर कर रहा था। विमान में इंडिगो की तुलना में सीट में ज्यादा स्पेस था। मेरे पड़ोसी दो बुजुर्ग पति पत्नी थे और मैं यह ऑब्ज़र्व कर चूका था कि वो पहली बार उड़ने जा रहे है। मैं बुरी तरह से थका , निढाल था। हमेशा की तरह मेरी विंडो सीट थी . मै चुपचाप आँखों को बंद कर बैठा था। विचारों की अनगिनत , अनवरत कड़ियाँ। इन विचारों के चलते ही अनिंद्रा का शिकार हो चूका हूँ। 

तभी इमरजेंसी लैंडिंग से जुडी डेमो देने की बारी आ गयी। न जाने क्यू मेरी नजर पीछे की तरफ चली गयी। मै बस देखना चाह रहा था कि एयर होस्ट्रेस कहां खड़ी होकर डेमो देंगी। मैंने नोटिस किया उनमें से एक के मुहँ के पास सफेद पाउडर सा कुछ लगा है। ऐसा लगा कि वो कुछ खा रही थी और हड़बड़ाते हुए जल्दी से डेमो देने के लिए आ गयी हो।  


इंडिगो की फ्लाइट में कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता , जिसको जो खाना हो खरीद कर खाओ। इस फ्लाइट में हर किसी के लिए लाइट नाश्ता था। वो एयर होस्ट्रेस वेज , नॉन वेज का ऑप्शन पूछती हुयी नाश्ता देती हुयी आ रही थी। मुझे लगा कि अपने बगल की बुजुर्ग यात्रियों की मदद करनी चाहिए। मेरी सीट के पास आकर भी वही पूछा - वेज / नॉन वेज। मैंने कहा -आप इन्हें शाकाहारी / मांसाहारी में पूछिए, ऐसे समझ नहीं पायेगें।  वो बोली क्यों समझ नहीं पाएंगे। अब मैं उससे बहस नहीं करना चाहता था। वो नाश्ता देकर आगे बढ़ गयी। मैंने नोटिस किया कि उसने टी के लिए मिल्क , सूगर के पैकेट, स्टिक  और कप तो दिए है पर गर्म  पानी तो दिया ही नहीं। मैंने उसे टोका तो बोली - पानी गर्म है कही किसी के ऊपर गिर न जाये और वो जल जाये इसीलिए नहीं दे रही हूँ।उसके जबाब में हिकारत सी नजर आयी। ऐसा लगा कि कह रही हो कहाँ - कहाँ से आ जाते है। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं उन बुजुर्ग दंपति के  साथ हूँ। मैंने कहा -नहीं।   


गलती होना अलग बात है पर किसी को  बेवकूफ बनाना या समझना मुझसे बर्दाश्त नहीं होता। ये क्या लॉजिक हुआ कि पानी गर्म है कोई जल सकता है। सीधे सीधे बता सकती थी कि गर्म पानी खत्म हो गया। मैंने नास्ता करते हुए देखा कि वो बुजुर्ग सैंडविच में वो सफेद मिल्क पावडर डाल कर खाने की कोशिस कर रहे थे। मैंने उन्हें रोका और बताया कि यह ड्राई मिल्क है टी बनाने के लिए। इससे पहले कि वो पूछते कि टी कैसे बनानी है , मैंने उन्हें पूरी बात समझायी कि गर्म पानी नहीं मिला इसलिए चाय भूल जाओ। 

सच कहूं तो मेरा चाय पीने का जरा भी मन न था क्यूँकि चाय के बाद मुझे नींद और भी न आती मुझे रह रह कर  उन बुजुर्गों के साथ जो बदतमीजी की गयी थी पर गुस्सा आ रहा था। मैं उस अशिष्ट एयर होस्ट्रेस से बहस करने के मूड में नहीं था दरअसल थकान से मेरा बदन टूट रहा था। हाँ , मन में एक ख्याल जरूर आ रहा था कि इसको सबक जरूर सिखाना है। कुछ देर बाद कचरा लेने सीट के पास आयी। मैंने विन्रमता से उसका नाम पूछा - पल्लवी - उसने कहा।  

इसके बाद बारी थी अपने  सहयात्रियों से जानकारी जुटाने की। बातों ही बातों में पाता किया। वो उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से थे। सिंचाई विभाग से हाल में ही सेवानिवृत हुए थे। गांधीनगर , गुजरात में उनका बेटा रहता था जो इंडियन नेवी में काम करता है। उनका नाम ओमप्रकाश ( शायद ,क्यूँकि मैंने बस अपने मन में नोट किया था ) था। फ्लाइट लैंड करने के समय एक बार फिर मैंने पुरे ध्यान से सुना - पल्लवी। आज की फ्लाइट के केबिन क्रू मेंबर के तौर पर यही नाम दोहराया गया। 

कहानी पूरी सच्ची है पर अपने कोई निष्कर्ष निकला या नहीं। क्या आप बता सकते है कि पल्लवी के मुँह पर मैंने जो  सफेद सा पावडर देखा था वो क्या था ? अरे , एक बात तो बताना भूल ही गया मैंने अपनी प्लेट में सुगर और मिल्क पाउडर खोले बगैर ही छोड़ दिया था। 


माननीय प्रधानमंत्री जी ने उड़ान ( उड़े देश का आम नागरिक ) योजना के तहत हवाई यात्रा के किराये काफी सस्ते कर दिए हैं। यह भी सच है कि  हवाई चप्पल पहनने वाला भी आज उड़ सकता है पर विमान के अंदर जो आम आदमी के साथ हिकारत , बदतमीजी होती है उसका क्या। कभी डॉक्टर को पीटा जाता है , मच्छर की शिकायत करने पर उसे उतार दिया जाता है। 

प्रिय दोस्तों ,  उन बुजुर्ग के साथ जो हुआ , उसकी पुनरावृति दोबारा न हो। इसलिए इस पोस्ट को जमकर शेयर करे ताकि जेट एयरवेज अपने केबिन क्रू मेंबर की अभिवृति में बदलाव लाने पर मजबूर हो। मेरा जेट एयरवेज को यही सुझाव है कि वह अपने क्रू मेंबर को ड्राई मिल्क पाउडर एक्स्ट्रा दिया करे ताकि वो यात्रियों से चोरी करने और चुरा कर खाने के लिए बाध्य न हो। 

धन्यवाद। 


आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

























शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

OUTLOOK- PRIZE WINING LETTER

ख़ुदकुशी क्यों इतनी  26 मार्च 2018 अंक 

ख़ुदकुशी के संदर्भ में हरिमोहन मिश्र जी का लेख , समकालीन समय की विसंगतियों को पारदर्शी चित्रण करता है। मानव जीवन अनमोल है और इस अनमोल जीवन को यूँ ही हार कर गवां देना उचित नहीं कहा जा सकता है। हमने समय से साथ खूब प्रगति की है पर अपने मानवीय मूल्यों में पिछड़ते जा रहे है। चाहे गांव हो या शहर , हर इंसान तेजी से भाग रहा है। उपभोक्तावादी दौर में नूतन उत्पादों की अमिट लालसा , तमाम पैसे की ख्वाहिश , अपनी हैसियत से बड़े सपने  आदि कुछ बिंदु है , जिनके चलते मानव सकून खोया है और तनाव पाया है। तनाव इतना चरम सीमा पर कि उचित -अनुचित का ख्याल रखे बगैर खुद के साथ साथ अपने परिवार को मार देना , जैसे रिवाज सा बनता जा रहा है। एक और महत्वपूर्ण बात , ऐसा नहीं है कि आत्महत्या करने वाले लोग पढ़े लिखे व समझदार लोग नहीं होते। पिछले साल बिहार के एक जिलाधिकारी ने दिल्ली जाकर आत्महत्या को चुना। उन्होंने मरने से पहले पुरे होशोहवास में नोट और वीडियो भी बनाया था। किसान से लेकर जिलाधिकारी तक आखिर आत्महत्या के चलन तेज होने की वजह क्या है ? दरअसल समाज में समरसता ,लगाव , आत्मीयता , भ्रातृत्व, सेवाभाव , सामाजिक उत्तरदायित्व , परोपकार  जैसे गुणों का तेजी से क्षरण होने लगा है। एकाकीपन , अलगाव , अजनबीपन , पहचान का संकट , उपेक्षा , झूठी शान आदि के चलते समाज में आत्महत्या की दर तेजी से  बढ़ी है। विकल्प यही हो सकता है कि हम भले चाँद , मंगल पर बस्ती बनाने का सपना भले रखे पर समाज में मुलभूत मानवीय गुणों को भी साथ लेकर चलने का प्रयास करें।  


आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

BUDGET 2017-18

ऐतिहासिक व अभूतपूर्व बजट 

योजना का बजट अंक हमेशा से अपने सारगर्भित , विश्लेषणात्मक व रोचक लेखों के लिए हमेशा से लोकप्रिय  रहा है। पहले ही लेख में वस्तु एवं सेवाकर प्रणाली के आधार स्तम्भ माने जाने वाले  हसमुख अढ़िया जी ने  सम्पूर्ण बजट को साररुप में प्रस्तुत कर दिया गया है। उनका ठीक ही कहना है कि क्रेन्द्रिय बजट २०१८-19 का आधारभूत दर्शन "गरीबी हटाओ , किसान बचाओ " है। भारत देश कृषि प्रधान देश है जहां की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। तमाम उपायों के बावजूद किसानों की हालत जस की तस बनी हुयी है , इसके चलते ही इस वर्ष के बजट में किसानों के लिए बने स्वामीनाथन आयोग (2007 ) की सिफारिशों के अनुरूप उनकी लागत मूल्य का डेढ़ गुना दाम दिए जाने का प्रावधान किया गया है। किसानों की फसल का बीमा , सिंचाई के प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना , ई नाम , परम्परागत कृषि विकास योजना आदि पर फोकस किया गया है। आलू , प्याज और टमाटर के लिए  'ऑपरेशन ग्रीन'( 500 करोड़ रूपये ) की शुरुआत की जाएगी। खाद्य प्रसंस्करण के लिए 'सम्पदा योजना' की लागू की गयी है। इससे किसान अपनी फसल का मूल्य संवर्धन कर ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकेगें। देश की सभी मंडी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है। 22000 कृषि हाटो को कृषि बाजार में अपग्रेड किया जायेगा। इससे बिचौलियों का खत्मा होगा और किसान अपनी फसल सीधे बेच सकेंगे। इन कदमों से निश्चित ही माननीय प्रधानमंत्री जी का किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा। 
बजट के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण बिंदु स्वास्थ्य पर के रेड्डी जी ने अपने लेख में बखूबी विश्लेषित किया है। आयुष्मान भारत , विश्व के सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जिससे भारत के 50 करोड़ आबादी लाभ पायेगी। समन्वित परिवहन पर अरविन्द जी का लेख परिवहन पर कुछ नवाचारी कदमों पर जोर देता है। निश्चित ही भारत में जलीय परिवहन के क्षेत्र में असीम सम्भावनाये छुपी हैं। ऋतु सारस्वत जी ने अपने लेख में महिलाओं के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित किया है। पिछले कुछ सालों में हमने महिलाओं पर क्रेन्द्रित योजनाओं यथा बेटी पढ़ाओ -बेटी बचाओ , सुकन्या समृद्धि योजना , मुद्रा योजना , स्टैंड अप योजना में बहुत अच्छी प्रगति की है। समग्रतः यह बजट ऐतिहासिक व अभूतपूर्व है और इस पर क्रेन्द्रित योजना का विशेषांक एक संग्रहणीय अंक बन पड़ा है।  

आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  



















बुधवार, 28 मार्च 2018

An evening in mukherjee nagar, delhi

भइया क्या चाहिए ?


हमेशा की तरह इस बार शुरुआत खाने से हुई । अग्रवाल स्वीट्स में इमरती खाने से हुई , काफी अरसा हो गया था इसे खाये हुए । इसके बाद कुछ पत्रिकाओं , किताबों की खरीद और फिर यूँ ही घूमना और भीड़ को देखना । जब भी मुखर्जी नगर आना होता है लगभग यही रूटीन रहता है। शाम का वक़्त, सैकड़ो युवा चाय, काफी , मोमोज, रोल खाने में मस्त और हाँ किताबों , नोट्स, फ़ोटोकॉपी खरीदने में व्यस्त। इस भीड़ में मैं कुछ पढ़ने की कोशिस करता हूँ । एक युवा , पीठ पर बैग लटकाये, रोल खाने में व्यस्त। शायद किसी कोचिंग से 4 घंटे की क्लास करके निकला होगा। सोचता हूँ क्या सपना लेकर यह यहां आया होगा।
एक फोटोकॉपी की दुकान के सामने से गुजरा तो दूर से ही लड़के ने पुकारा -भइया क्या चाहिए ? मैंने गंभीरता से कहा - स्टूल ।
वो अकबकाते हुए मुझसे पूछा -स्टूल?
"हाँ , वो अंदर जो स्टूल पड़ा है वो यहां बाहर लाकर डाल दो । मैं तापमान नापने वाला हूँ और कुछ देर यहाँ बैठ कर तापमान नापना चाहता हूँ।"
पता नही उसको मेरी अलंकारिक भाषा समझ आयी या नही पर उसने बाहर स्टूल लाकर डाल दिया। लगभग 30 मिनट , वहाँ बैठा , भीड़ को पढ़ता रहा।
( ठीक 4 घण्टे पहले , बत्रा सिनमा के सामने की घटना )

मंगलवार, 6 मार्च 2018

दुक्खम सुक्खम : A novel by Mamta Kaliya



दुक्खम सुक्खम  : ममता कालिया का व्यास पुरुस्कार से सम्मानित उपन्यास 


274 पेज का यह नावेल वर्ष 2010 में प्रकाशित हुआ था। इसे 27 वा , 2017 का व्यास सम्मान दिया गया है । 9 दिसंबर की पोस्ट में मैंने लिखा था कि इसे पढ़ने वाला हूँ। तब इसे धीरे धीरे पढ़ता रहा और पिछले दिनों इसे खत्म कर लिया। इस नावेल को खरीदने के बजाय हिंदी समय की वेबसाइट पर जा कर इसे पढ़ता रहा। डिज़िटल संस्करण का फायदा था कि इसे आप चाहे जहाँ पढ़ सकते है। 

ममता जी के एक साक्षात्कार में मैंने पढ़ा था कि यह नावेल उनके पिता की कहानी है। पुरे नावेल में यह बात जेहन में रही और मैंने निष्कर्ष निकला कि कवि मोहन उनके पिता है और उनकी दो बेटी है।  छोटी बेटी के रूप में स्वंय ममता जी ने अपने आप को चित्रित किया है। नावेल के अंतिम पन्नों में काफी बेबाकी से एक किशोर लड़की का चित्र खींचा है। यह उपन्यास दरअसल महात्मा गांधी के महिलाओं पर पड़े प्रभाव की पृष्ठभूमि में लिखा गया.

कथानक वहाँ से शुरु होता है जहाँ कविमोहन , आगरा में रह कर पढ़ाई कर रहा है। आजादी के 20 , 30 पहले से कहानी शुरू होती है। कवि की माँ , पिता , उसकी पत्नी के बारे बताते हुए नावेल आगे बढ़ता है। देखा जाय तो ममता जी का यह नावेल एक परिवार की पूरी कहानी है। हर छोटी -बड़ी घटना है इसमें। कवि की माँ यानि ममता जी की दादी , गाँधी जी के विचारों से बहुत प्रभावित है। वो एक गीत गाया करती थी - 

कटी जिंदगानी , कभी दुक्खम , कभी सुखम। 

इसी से इस नावेल का शीर्षक लिया गया है। सच में नावेल में सुख और दुःख के विविध प्रसंग है। कहानी वहां खत्म हो जाती है जहां कवी की माँ मर जाती है।  कवि की छोटी बेटी यानि ममता अपनी दादी को बहुत याद करती है। मथुरा , आगरा , दिल्ली और पुणे तक यह नावेल फैला है। पुणे में कविमोहन रेडियो में कार्य कर रहे होते है। समग्रतः यह नावेल पठनीय है खास तौर पर आप आराम से , सकून से ज्यादा दिमाग पर जोर न  डालते हुए कुछ सरस् पढ़ना चाहते हो तो इसे पढ़ सकते है। 



आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

A very bad time for me and my family



प्रिय दोस्तों , 23 फरवरी 2018 को मेरे छोटे भाई विकास ( आयु -25 वर्ष ) जोकि लेखपाल के तौर पर जॉब कर रहा था एक सड़क दुर्घटना में  मौत हो गयी है। 2010 में पिता जी मौत के बाद धीरे धीरे परिवार में चीजे काफी हद तक व्यस्थित हो गयी थी पर इस दुखद घटना की क्षति कभी न हो सकेगी। मन में बहुत दुःख है , धीरे धीरे उबर रहा हूँ। अब जब कि सब कुछ बहुत अच्छा और सही चल रहा था , इस तरह भाई का जाना मुझे अंदर से तोड़ दिया है। अभी भी पूरी तरह से यकीन नहीं हो रहा है कि वह अब नहीं रहा। उस पर विस्तार से लिखना है पर अभी मै इस स्थिति में नहीं हूँ कि उस पर ज्यादा बात कर सकूं।  

दो और भी बातें है जो निश्चित ही बेहद प्रसन्नता का विषय होती अगर वो होता पर अब मुझे विशेष खुशी नहीं हो रही है हालांकि यह मेरी हॉबी से जुडी चीजे है-

प्रकाशन विभाग से छपने वाली दो पत्रिकाओं में मेरी रचनाएँ प्रकाशित हुयी है -
 १. बाल भारती ( मार्च 2018 अंक )- कहानी - एंजेल और उसकी सफाई सेना 
२.  कुरुक्षेत्र ( मार्च 2018 बजट अंक ) - लेख - समावेशी शिक्षा की ओर बढ़ते कदम 

अगर संभव हो तो पढ़ कर बताना कैसी लगी ?

-आशीष 

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

How to double former income


[ This letter has been published in yojna hindi feb 2018 issue .]

'बैकिंग सुधार' पर क्रेन्द्रित योजना का जनवरी 2018 अंक मिला। आजादी के बाद से ही भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंको की बेहद अहम भूमिका रही है। 2008 के वैश्विक मंदी के दौर में जब अमेरिका के बेहद मजबूत बैंक , एक एक कर धराशायी हो रहे थे , भारतीय बैंक बेहद मजबूती के साथ टिके रहे। पिछले कुछ वर्षों से  भारतीय बैंक "अनर्जक परिसम्पतियों" के भार से जूझ रहे है।इसका प्रभाव , भारत की सकल वृद्धि दर पड़ रहा  है। भारत सरकार ने बैंको की मजबूती के लिए कई अहम कदम उठाये हैं यथा इंद्रधनुष योजना , बैड बैंक का गठन , दिवालिया कानून में संशोधन आदि। पिछले दिनों सरकार ने बैंको में 2.11 लाख करोड़ रूपये पूँजी निवेश कर इनको बड़ा सहारा दिया है। इस पूंजी के चलते बैंको को जहाँ अपने घाटे को कम करने में मदद मिलेगी , जिसके चलते वह बेसल -3 मानक के अनुरूप बन सकेंगे , दूसरी ओर वह ऋण के प्रवाह को बढ़ा सकेंगे। इस तरह से सकल अर्थवयस्था में तेजी आएगी। 

जरा हटके स्तम्भ के तहत युद्धवीर मलिक के का "भारतमाला" पर आलेख बहुत अच्छा लगा। निश्चित ही भारत को वैश्विक महाशक्ति बनने में राजमार्गो प्रमुख भूमिका निभा सकते है। भारत में मॉल परिवहन विकसित देशो से तुलनात्मक रूप में बेहद शिथिल है।  राजमार्गों के विस्तार , उन्नतिकरण के जरिये भारत आंतरिक व्यापार के साथ साथ वैश्विक स्तर पर अपने उत्पाद तेजी से पहुंचा सकता है। सन्नी कुमार जी ने अपने लेख में बैंको की कृषि विकास में भूमिका को स्पष्ट  किया है। अगर हमें किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करनी है तो कृषि में भारी पूंजी निवेश के जरिये कोल्ड चेन स्टोरेज , उन्नत कृषि यंत्रो की खरीद , बीज शोधन , सिंचाई की नूतन तकनीक को अपनाना होगा। 

आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

Muktibodh ki kvita

मर गया देश , जीवित रह गए तुम 


                  'आजकल' का प्रगतिवादी कवि मुक्तिबोध की जन्मशती पर केंद्रित अंक समय पर डाक द्वारा मिला। लेखों पर राय देने के पूर्व मै आजकल की पूरी टीम को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ विशेष रूप से पत्रिका की ऑनलाइन सदस्य्ता की सुविधा के लिए। इसके चलते पाठकों को बहुत ज्यादा सुविधा हुयी है। मैंने अपने कुछ मित्रो को इस सुविधा का लाभ दिलवाया है। 

                  'मुक्तिबोध' को आसानी से नहीं समझा जा सकता है। उनकी कविता की संवेदना , उनके फैंटेंसी शिल्प की समझ के लिए पाठक को बहुत गहराई में पैठना पड़ता है ठीक जैसे उनकी ब्रम्हराक्षस कविता में ब्रम्हराक्षस बावड़ी की गहन गहराइयों में डूबा हुआ है। मुक्तिबोध के लिए कविता समाज की दशा को सटीकता से दिखलाने तथा उसको वांछित दिशा देने का अचूक जरिया थी। उनके ही शब्दों में- 
" जो है उससे बेहतर चाहिए , 
पूरी दुनिया को साफ करने के लिए मेहतर चाहिए
और जो मै हो नहीं पाता हूँ। "  

         मुक्तिबोध की कविता में व्यक्ति व समाज की टकराहट है। वह बुद्धिजीवियों की निष्क्रियता, उदासीनता पर जमकर चोट करते है।  तभी वह लिखते है - 
"लिया बहुत बहुत , दिया बहुत कम 
अरे मर गया देश , जीवित रह गए तुम।।"

         इस अंक में रोचक व सरस् संपादकीय , डबराल जी के लेख की गहनता , प्रभा दीक्षित जी के लेख की रोचकता तथा सुनीता जी के संक्षिप्त किन्तु विशिष्ट लेख बहुत पसंद ही सुंदर बन पड़े है। रंगमंच पर कविता जी लेख मोहन राकेश जी के नाट्य कर्म को रोचकता से प्रस्तुत किया गया है। समग्रतः यह अंक पठनीय होने के साथ साथ संग्रहणीय बन पड़ा है।  

आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

Banking Charges

कितने उचित है बैंकिंग सेवाओं पर शुल्क ?


पिछले दिनों कुछ बैंक द्वारा विविध सेवाओं के लिए ग्राहकों से शुल्क वसूलने या उनमें वृद्धि  के लिए घोषणा की गयी है। भारत में अभी भी बहुत से लोग वित्तीय समावेशन से महरूम है। सरकार ने जन धन योजना के माध्यम से करोड़ो की संख्या में खाते खुलवाए है। इन खातों के माध्यम से , गरीब , पिछड़े आम तबके के लोगों को संस्थागत वित्तीय प्रणाली में बने रहने के उद्देश्य की पूर्ति के लिहाज से बैंकिंग सेवाओं पर शुल्क उचित नहीं कहे जा सकते है। निश्चित तौर पर बैंक इनके जरिये अपनी आमदनी बढ़ा कर , अपने घाटे की पूर्ति करना चाहते है। यहाँ पर प्रश्न उठता है कि करोड़ो रूपये की अनर्जक परिसम्पति के घाटे की कीमत आम खाता धारक क्यों उठाये। आखिरकार इन बढ़े शुल्कों के बदले में खाताधारक के कौन से हितों की पूर्ति होगी। यह कौन सा न्याय है कि बड़े कर्जदारों की चोरी का परिणाम , आम खाताधारक भुगते। सरकार को इसमें हस्तझेप कर इसे रोकना चाहिए ताकि जन धन योजना जैसे वित्तीय समवेशी उपायों का लाभ समुचित रूप से आम जन उठा सके। 


आशीष कुमार 
उन्नाव  , उत्तर प्रदेश।   

GST implementation

कैसे रहे जीयसटी  के 6 माह ?



आजादी के बाद सबसे बड़े कर सुधार के रूप में प्रचारित जीयसटी  को लागु किये  6 माह बीत चुके है। जीयसटी  में तीन प्रमुख हितधारक है - सरकार , निर्माता और उपभोक्ता। तीनों के लिए फायदे के लिए ही जीयसटी  लाया गया था। सरकार के लिए कर लाभ , कर आधार बढ़ना था। निर्माता के लिए कर भुगतान सरल होना था तथा उपभोक्ता ले लिए वस्तुओं के दाम कम होने थे। देखा जाय तो तीनों ही हितधारक असंतुष्ट है। कर संग्रह गिरता जा रहा है। निर्माता , जीयसटी  के रिटर्न भरने में हलकान है और उपभोक्ता को कर दरों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालांकि सरकार ने उपभोक्ता हितों के लिए एंटी प्रॉफ़िटिंग अथॉरिटी का भी गठन किया है. दरअसल जीयसटी  जैसे बड़े व क्रांतिकारी बदलाव के वास्तविक परिणामों का मूल्यांकन के  लिए 6 माह काफी कम समय है विशेषकर जब अभी यह पूरे  मोड में लागु नहीं है। इवे बिल , इनवॉइस मैचिंग जैसे कांसेप्ट अभी शुरू नहीं हो पाए है.उम्मीद की जानी चाहिए कि इस साल के अंत में जीयसटी  अपने तीनों हितधारकों को उचित लाभ वितरित करने लगेगा।  

आशीष कुमार
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

Importance Aadhar Card

कितना उपयोगी है आधार कार्ड


आधार कार्ड की उपयोगिता पर किसी तरह का संदेह नहीं हो सकता है , भारत जैसे देश में जहाँ पर फर्जी पहचान , बनवाना बेहद आसान था , आधार कार्ड की शुरुआत के दोहराव की समाप्ति हुयी है। इसके जरिये विविध सब्सिडी को तर्कसंगत तरीके से जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जा सकता है। पहल योजना के तहत सरकार ने गैस सब्सिडी में बचत के साथ , रिसाव को भी कम किया है। आधार कार्ड पर सरकार इसलिए जोर दे रही है क्युकि इस कार्ड को बनवाने के लिए व्यक्ति को बायो मीट्रिक पहचान देनी होती है जिसके चलते इस को फर्जी बनवा पाना कठिन है। भारत जैसे देश में विविध योजनाओ में रूपये का बहुत रिसाव होता रहा है। काफी पहले राजीव गाँधी ने कहा था कि दिल्ली से जारी 1 रूपये में मात्र 15 पैसे ही वांछित व्यक्ति तक पहुंच पाते है। चाहे पैन कार्ड हो , या राशन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस , बड़ी संख्या में लोग फर्जी   तरीके से इसे बनवा लेते है। आधार कार्ड का उपयोग निश्चित ही नवाचारी कहा जा सकता है।  आज नहीं तो कल इसे अपना ही पड़ेगा। इसलिए इसका विरोध उचित नहीं कहा जा सकता। इसके साथ ही सरकार को आधार कार्ड के डाटा की गोपनीयता का विश्वास दिलाना होगा।

आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।       

how to double farmers income ?


किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी ?

देश की अर्थव्यस्था में कृषि का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। पिछले कुछ वर्षो से देश का किसान अपनी फसल की लागत भी निकल नहीं पा रहा है। इसी समस्या से निपटने के लिए सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सके , इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का उपाय किया गया है। जरूरत है इस योजना के प्रभावी क्रियान्वन तथा विस्तार की। देश के सभी हिस्सों में यह लागु नहीं है साथ ही कई महत्वपूर्ण फसलों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। दूसरी प्रमुख समस्या बिचौलियों की है। सरकार ने इससे निपटने के लिए ई मंडी और ई रकम  जैसे उपाय किये है ताकि किसान , सीधे अपनी फसल बेच सके और  उनको सही दाम मिल सके। भारत में अभी बड़ी मात्रा में भंडारण हेतु गोदामों , कोल्ड स्टोर आदि की कमी है , जिसके चलते किसानों की फसल का भण्डारण न हो पाता है और उसे फसल कटने के समय ही अपनी फसल को कम दाम पर बेचने के लिए बाध्य होना पड़ता है। सरकार को इस दिशा में गावं के स्तर पर छोटे छोटे गोदाम बनाने पर जोर देना चाहिए। उक्त उपायों से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।  

आशीष कुमार
उन्नाव , उत्तर प्रदेश। 

शनिवार, 13 जनवरी 2018

Supreme court issue

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा अपनी ही संस्था को लेकर सवाल खड़े किये गए हैं।उन्होंने सही किया या गलत इसको लेकर अलग अलग राय हैं । मेरे विचार से हमारे देश में सर्वोच्च स्थान संविधान का है। सुप्रीम कोर्ट  संविधान का संरक्षक है । उसी संविधान के हवाले से मैं एक बात की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ। संविधान की प्रस्तावना की शुरुआत में ही कहा गया है ' हम भारत के लोग ....' अर्थात जनता ही देश में सर्वोच्च है। इस लिहाज से जनता के समक्ष अपनी बात रखने में कोई बुराई नही है । भारत की न्यायपालिका के कामकाज पर दबे स्वरों में ही सही पर सवाल तो उठते रहे हैं । भाई भतीजावाद के आरोप भी समय समय पर उठते रहे है। ऐसा कई खबरों में आ चूका है कि देश के कुछ विशिष्ट गिने चुने परिवारों के सदस्य ही इस संस्था में चुने जाते हैं।ऐसे में अगर कुछ लोग साहस दिखाते हुए, खामियों को जनता के समक्ष  रखते हैं तो उन पर किसी तरह से प्रश्न चिन्ह नहीं लगाना चाहिये। हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि उन साहसी लोगों ने अपनी बात पहले चिठ्ठी लिख कर रखी थी ताकि संस्थान की छवि बनी रहे जब उस पर किसी तरह का रुख न मिला तब जाकर ही उनको अपनी बात का खुलासा मिडिया के समक्ष रखना पड़ा। देखा जाय तो इस सारे प्रकरण से जनता के समक्ष , इस संस्थान की जबाबदेही बढ़ी ही है। प्रेमचंद ने पंचो को परमेश्वर की संज्ञा दी थी। वर्तमान में भी सभी पंचो को अपनी गरिमा बनाये रखने के लिए , किसी तरह की राजनीति से परे , निष्पक्षता से अपनी दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिए।

आशीष कुमार
उन्नाव उत्तर प्रदेश।

सोमवार, 8 जनवरी 2018

Food processing is key to improve income of farmers

आलू से सोना बनाने वाली मशीन कहाँ  है ?

पिछले साल यह मशीन काफी चर्चा में रही थी , काश यह मशीन होती तो उत्तर प्रदेश के तमाम आलू उत्पादकों को अपनी फसल , लखनऊ के सड़को पर न डालनी पड़ती । इनके उत्पादन में कितना पानी, खाद, मेहनत लगी होगी, यह एक किसान ही समझ सकता है । इन दिनों आवारा जानवरों से अपनी फसल बचाना सबसे मेहनत का काम है । रात दिन एक करके अपनी फसल तैयार करना, उनको मिट्टी से बाहर निकलना पड़ता है , उसके बाद अगर कोई अपनी फसल , यूँ ही बर्बाद तो न करेगा ।
बहुत कष्ट होता है जब ऐसी घटना सुनने में आती है, आखिर इन लोगों की बात कौन समझेगा । किसानो की आय दोगुनी करने का लक्ष्य 2022 तक रखा गया है।  यह कैसे पूरा होगा पता नही । कल आलू खरीदने गया तो 20 रूपये किलो मिली, जबकि किसानों को 5 रूपये की भी कीमत नही मिल पा रही है । ऐसी प्रणाली में उत्पादक के साथ साथ उपभोक्ता भी परेसान है । खाद्य प्रसंस्करण की काफी बात हो रही है इन दिनों।अगर इन आलू से चिप्स बना दिए जाये तो आलू की फसल का मूल्यवर्धन कई गुना बढ़ जायेगा। चिप्स लगभग 150 से 200 रूपये किलो बिकता है अगर इसका निर्यात किया जाये तो यह 1000 रूपये किलो तक पहुँच सकता है। निर्यात से विदेशी मुद्रा की आवक होगी , जिसका उपयोग सरकार, विवध सामाजिक योजनाओं में कर सकती है । इस तरह से ही आलू से सोना बन सकता है , न कि चुनावी सभा में भाषण देने से ।

आशीष कुमार
उन्नाव, उत्तर प्रदेश।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

Inequality



कभी कभी जब आप यह सोचे कि आजादी के बाद हमने क्या खोया और क्या पाया तो बहुत हताशा होती है। ऑक्सफेम की विषमता पर जो रिपोर्ट आती है उससे पता चलता है कि आजादी के समय अमीर और गरीब में जो फासला था वह आज के मुकाबले काफी कम था। इसका सीधा और साफ मतलब यह निकलता है कि पिछले 70 सालों में खूब विकास तो जरूर किया पर विकास के लाभ तो समावेशी तरीके से वितरित न कर पाए। एक और जहां साधन -सपन्न लोग ने तेजी से प्रगति की तो दूसरी और समाज के हाशिये पर खड़े लोग , बुनियादी जरूरतों के लिए भी संघर्षरत रहे। हम केवल भ्र्ष्टाचार को ही विषमता के लिए दोष नहीं दे सकते है। प्रगति के लिए बुनियादी जरूरत के लिए शिक्षा , स्वास्थ्य , शुद्ध पेयजल , आवास को माना गया है। हमें केवल यह नहीं देखना चाहिए कि ये बुनियादी जरुरते कितने को मिल रही है , हमें यह भी देखना होगा कि इन जरूरतों की गुणवत्ता क्या है। शिक्षा , वह भी है जो सरकारी पाठशाला में दी जाती है , शिक्षा महंगे कान्वेंट स्कूल में भी दी जाती है। पीने का पानी नदी , तालाब , कुआँ , पक्का कुंआ , नल आदि में भी मिलता है और पिया जाता है दूसरी ओर आधुनिक तकनीक पर आधारित आर ओ से भी शुद्ध कर पिया जाता है। इलाज , सरकारी अस्पताल में भी होता है तो दूसरी ओर फोर्टिस , मैक्स , अपोलो जैसे प्राइवेट अस्पतालों में भी। 

कुछ शहरों में  वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। क्या लगता है कि इसकी मार सब पर बराबर पड़ रही है नहीं , सक्षम लोग एयर शुद्ध करने वाली मशीन लगा रहे है। सक्षम लोग , महंगी कार से चलते है , जिसके अदंर वो साफ सुथरे रहते है पर बाइक से , साइकिल से या पैदल चलने वाले लोगों का क्या। झुग्गी झोपडी में रहने वालो का क्या। विकास की  कीमत आखिर कब तक गरीब , शोषित वर्ग चुकाता रहेगा। हम अक्सर समाचार में सुनते है कि अमुक ने इतने लाख रूपये की रिश्वत ली है , फलां अधिकारी ने इतने लाख की सम्पत्ति जुटा ली पर सोचते है कि इस तरह के लोगों की वजह से ही देश पिछड़ रहा है पर बेस इरोजन प्रॉफिट शिफ्टिंग, राउंड ट्रिपिंग  जैसे जटिल किंतु सुरक्षित तरीके से अरबों , खरबों रूपये की कर चोरी करना , अपने लाभ को टैक्स हैवन देशों में भेजने वाले बड़े कॉर्पोरेट घरानों  , सेलब्रिटी ( पनामा पेपर के अनुसार ) आदि के बारे आम जनता को ज्यादा न तो पता चलता है और न ही फर्क पड़ता है। कोई दो जून की रोटी को तरस रहा है तो कोई अपने परिवार के हर मेंबर के लिए फरारी , ऑडी खरीद रहा है या खरीदने के लिए संपत्ति जुटाने में व्यस्त है। उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या है क्लाइमेट चेंज या फिर ग्लोबल वार्मिंग। चाहे गर्मी बढ़े या सर्दी , उनके लिए ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। सोचें तो जिन्हें सर पर छत मोहताज नहीं , सोचे वो जिन्हें बदन पर ढकने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं।  

आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।   








  

मंगलवार, 2 जनवरी 2018

Consumer Protection

उपभोक्ता की सजगता सबसे अहम 

 भारत में उपभोक्ता  के संरक्षण  के अनुरूप विविध प्रावधान किये गए है।  इस भावना के अनुरूप ही वस्तु एवं सेवा कर के तहत मुनाफखोरी रोकने के लिए , नेशनल एंटी प्रोफिटिरिंग अथॉरिटी का गठन भी किया है। जो कर दरों में कमी का लाभ , निर्माता की जगह , उपभोक्ता तक पहुंच को सुनिश्चित करता है।  रियल स्टेट सेक्टर में रेरा लाया गया है। इसके बावजूद आम जनता को लूटने व ठगने का दौर जारी है।   आम जनता द्वारा चिकित्सा पर अपनी गाढ़ी कमाई, उपभोक्ता जागरूकता के अभाव के  चलते  बर्बाद हो रही है। दवा के नाम पर तरह तरह से ठगी की जा रही है। नियम से किसी भी दवा को पूरी स्ट्रिप के साथ बेचा जाना चाहिए ताकि हमें पता चल सके कि दवा के दाम , एक्सपायरी व कंटेंट आदि  क्या है।   विदेशों में  ऐसा ही  होता है। भारत में प्रायः 1 गोली , दो गोली खरीदने व बेचने का चलन है। एक आम उपभोक्ता को इससे बचना चाहिए। डॉक्टरों  को कैपिटल लेटर में दवा लिखने के निर्देश है पर इसका अनुपालन शायद ही कोई डॉक्टर करता हो। जैसा कि कहा गया है  ज्ञान ही शक्ति है , बाजारवाद के दौर में उपभोक्ता की सजगता , सतर्कता ही उसकी शक्ति है। उसे अपने अधिकारों के प्रति हमेशा जागरूक व सजग रहना चाहिए।    

आशीष कुमार 
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।  

मंगलवार, 26 दिसंबर 2017

Year 2017: An important year of Indian Economic History


वर्ष 2017 पर एक नजर 


वर्ष 2017 भारत के आर्थिक इतिहास में काफी महत्वपूर्ण माना जायेगा।  इस साल के शुरआत में देश विमुद्रीकरण के चलते नकदी की कमी से जूझ रहा था , जिसके चलते असंगठित क्षेत्र के कारोबारी काफी हलकान हुए। जैसा कि शंकर आचार्य ने अपने लेख ( 26 दिसंबर -17 ) को लिखा कि कानपुर , तिरुपुर , लुधियाना जैसे महत्वपूर्ण बिजनेस  हब में इसकी मार सबसे ज्यादा  देखी गयी।   मई और अप्रैल में जब देश में पर्याप्त नगदी हो गयी , एक बार फिर उन्हें बड़े संस्थागत बदलाव की कीमत चुकानी पड़ी।  1 जुलाई 2017 से वस्तु एवं सेवा कर लागु होने से काफी अफरा तफरी मच गयी। हालांकि सरकार ने अपने स्तर से हमेशा ही कारोबारियों की मदद करने के लिए तैयार दिखी। इसका बड़ा और सटीक उदाहरण हम विश्व बैंक द्वारा ईज ऑफ़ डूइंग बिजिनेस रैंकिंग में देख सकते है , जिसमे सरकार ने 30 स्थानों का महत्वपूर्ण सुधार किया। कारोबार की दिशा और दशा जानने के लिए , हम सकल घरेलू उत्पाद में परिवर्तन को भी ले सकते है। भारत ने अपनी पहली तिमाही में अनुमान से कही नीचे वृद्धि दर हासिल की , उसके बाद में थोड़ा सा सुधार हुआ। सार रूप में यह कहा जा सकता है कि इस  साल भारत के कारोबारियों को विविध संस्थागत बदलाव की कीमत चुकानी पड़ी है और उनके  सकल लाभ में  काफी गिरावट आयी है। नए साल में आशा की  जानी चाहिए कि पिछले साल के विविध बदलाव , एक व्यवस्थित रूप में स्थिर होकर , देश की अर्थव्यवस्था की सुढृढ़ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।   

आशीष कुमार
उन्नाव , उत्तर प्रदेश। 

रविवार, 24 दिसंबर 2017

Never became part of Crowd

भीड़ का  हिस्सा न बने ।

प्रिय दोस्तों, काफी समय बाद एक आपके लिहाज से एक महत्वपूर्ण पोस्ट करने जा रहा हूँ । वैसे पोस्ट में अपनी ही बात है पर वह आपके भी काफी काम की है ।

टॉपिक से ही पता चल रहा होगा कि मसला क्या है । मैं शुरू से इस बात पर जोर देता रहा कि हमेशा  अपने आप को विशिष्ट माने और इस बात का अपने भीतर attitude भी रखें । लीक से हट कर चले, सोचे और करें बस शर्त यह है कि आप में इतनी समझ होनी चाहिए कि आप कभी भी गलत नही करेंगे ।

आज के समय भेड़ चाल बढ़ती ही जा रही है । आप तमाम लोगों से मिले, बात करे और यहाँ तक कि आप उनसे प्रभावित भी हो जाये पर अनोखापन मिलना काफी दुर्लभ है वजह विचार में नवीनता व अनोखापन तभी आएगा जब आप नई नई किताबों को पढ़ने के साथ साथ चिंतन करने की आदत डाले। चिंतन व मनन की आदत ही आपको भेड़ चाल से रोक सकेगी । जीवन का उद्देश्य सिर्फ स्कूली शिक्षा में दक्षता और एक अदद सरकारी नौकरी नही हो सकता । हो सकता है कि आप हमेशा सफल होते रहे और टॉप करते रहे और आप ने सब हासिल कर लिया पर एक दिन , हाँ एक विशेष दिन आपको यह अहसास हो कि आप में और दूसरों में कोई फर्क नही है ।

बस इतना ही, बाकि टॉपिक असीम है और वक़्त कम । अंत रूसो की महान पंक्ति से करना चाहता हूँ कि व्यक्ति स्वत्रंत पैदा होता है परन्तु सर्वत्र जंजीरों में जकड़ा रहता है । आशय समझ रहे है न __

आशीष , उन्नाव

Featured Post

SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )

मुझे किसी भी  सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE  में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...