Read hindi books, novel, article, motivational, success story, pdf, romantic hindi poem, hindi quotes, shayri, geet, travelling, mystery story series, self learning, kitchen garden, tricks for learning, social media, love stories, what app status, wallpaper, great lines, hindi essay, Upsc preparation, competition, government job, hobby, self help developing, history, gaav ki khani, deep love poem, lovers poem, books summary, investment, sharemarket, earning money, time management, health fitness
BOOKS
सोमवार, 23 जुलाई 2018
Purandar Fort (02), Pune
गुरुवार, 19 जुलाई 2018
Purandar Fort, Pune
शनिवार, 14 जुलाई 2018
Motivation Mantra
वो पूछते हैं कि कितने घंटे पढ़ना चाहिए ? मैं पूछता हूँ कि ग्रहण कितना कर पाते हो , इस पर निर्भर करता है। कितनी देर एकाग्र रह पाते हो, यह कही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। आज किताबें हर किसी के पास है, हर कोई पढ़ भी रहा है पर सारतत्व कम लोग ही ग्रहण करते हैं। मेरे पास अक्सर एक सवाल आता है कि मेरी पढाई नही हो रही है, बजह क्या है ? क्योंकि मैं मोबाइल की एडिक्ट हो गयी हूँ, बगैर उसके रह नही पाती। इन दिनों, सस्ता नेट, उत्साही u tubers ने सबको ऑनलाइन पढ़ाई की ओर बुलाते है। जल्द ही आप समझ जाते है कि यह सब बस भरम है। पढ़ाई तो केवल किताबों से ही होती है पर मोबाइल से दूर रहा नही जाता।
© आशीष, उन्नाव ।
मंगलवार, 10 जुलाई 2018
सोमवार, 9 जुलाई 2018
How am i spending my time after selection in UPSC
सोमवार, 2 जुलाई 2018
रोटी का स्वाद
बुधवार, 20 जून 2018
International Yoga Day : A Story
शनिवार, 16 जून 2018
Scoop : A kuldip Nayar Book
Scoop : कुलदीप नैयर की एक पुस्तक
प्रकाशक हार्पर कॉलिंस (2006 )
मैं सत्य व्यास की बनारस टाकीज और निखिल सचान की नमक स्वादनुसार किताबें कमिश्नर सर से वापस लेकर निकल रहा था कि कपिल जैन मिल गए और कहने लगे कौन सी किताब दे रहे हो पढ़ने के लिए। मेरे मुँह से निकला - किताब के बदले किताब चाहिए। वो बोले बड़ी खुशी से। तो इस तरह Scoop और ओरिजिनल सिन किताबें मिली। कपिल की खास हिदायत थी कि स्कूप पढ़ कर वापस जरूर कर देना । इसलिए इसे जल्दी पूरा करने का दबाव भी था ।
214 पेज की किताब में विभाजन से आजतक (2000) की महत्वपूर्ण घटनाएं है। स्कूप का मतलब ही रोचक समाचार होता है। मुझे सबसे अच्छी बात इस किताब में यह लगी कि हर टॉपिक 3 या 4 पन्नों में खत्म कर दिया गया। 35 टॉपिक है पहला 30 जनवरी 1948 (गाँधी जी की हत्या ) और आखिरी टॉपिक लाहौर बस यात्रा ( 20 फरवरी 1999 ) है। मुझे सबसे रोचक शास्त्री जी मौत से जुड़ा टॉपिक लगा। इस बारे में लंबे समय से मैटर तलाश रहा था। आपातकाल भी अच्छा लगा। इससे पहले मैंने रामचंद्र गुहा की दोनों किताबें इंडिया आफ्टर गांधी और इंडिया आफ्टर नेहरू पढ़ी थी। गुहा की किताबों में विस्तार अधिक है तो स्कूप में संक्षिप्त और सारगर्भित लेख है।
ज्यादातर घटनाओं में नायर खुद मौजूद रहे है चाहे गांधी की हत्या हो या फिर लौहार बस यात्रा में अटल बिहारी जी के वो साथ रहे। इसलिए स्कूप बहुत सजीव व रोचक बन पड़ी है। गुहा की किताबें शोध पर आधारित है और वो इतिहासकार है इसलिए उनकी लेखन शैली अलग है। अगर कम समय में आपको आजादी के बाद की तमाम कहानी जाननी हो तो इसे जरूर पढियेगा।
- आशीष कुमार
उन्नाव, उत्तर प्रदेश।
( 16 जून 2018 , अहमदाबाद)
गुरुवार, 14 जून 2018
Gajiyabad : Raj Nagar
मंगलवार, 12 जून 2018
An evening in Mt. Abu
रविवार, 10 जून 2018
Be alert
आप सतर्क रहना
एक बात है जो मुझे काफी घुटन दे रही है। दरअसल पिछले दिनों एक कोचिंग से फोन आया, मेरे हिंदी साहित्य के नंबर पूछे और फ़ोन रख दिया। बताने की जरूरत नही कौन कोचिंग हो सकती है। यह सच है कि मैंने वहां mains की टेस्ट सीरीज जॉइन की थी , पर मुझे लगता नही कि उनको मेरे नंबर का क्रेडिट लेना चाहिए और उसके नाम पर अन्य लोगों को अपनी टेस्ट सीरीज जॉइन करवाने का व्यापार करना चाहिए।
7 टेस्ट की सभी उत्तर में सिर्फ very good, और good के अलावा कोई रिमार्क नहीं । बहुत ज्यादा असंवेदनशील है वो। fee का कोई reciept भी न दी। मुझे बस देखना था कि क्या वो सर्विस टैक्स चार्ज कर रहे है और क्या वो उस पर टैक्स भी भर रहे है। बातें तमाम है क्या क्या कहूँ। हिंदी साहित्य में दूसरा विकल्प भी बहुत दुखी करने वाला है, वो कॉपी खुद चेक करते है पर मॉडल उत्तर नही उपलब्ध कराते । जहां मैंने जॉइन की थी वो किसी नए लड़के से ही कॉपी चेक कराते है और उसे fee भी शायद बहुत कम देते है।
ये अनुभव इसलिए हुए क्योंकि मैंने gs के लिए विज़न की टेस्ट सीरीज जॉइन की थी। fee reciept तुरंत मेल कर दी। कॉपी में खूब रिमार्क देते थे। पता चला कि वो एक कॉपी चेक करने के 800 रुपए देते है। स्टूडेंट से 1000 से 1200 per टेस्ट फी लेते है और बड़ा हिस्सा कॉपी चेक करने वाले को दे देते है।
हिंदी माध्यम में प्रचार प्रसार में पैसा फूक देंगे पर क्वालिटी के नाम पर कुछ न करेंगे। यही बड़ा कारण है कि हिंदी माध्यम की कोचिंग तो अमीर होती जा रही है पर रिजल्ट गिरता जा रहा है।
अपने हिंदी के अंकों का बड़ा श्रेय इग्नू के नोट्स, कुछ अच्छी किताबों के साथ गहरी रुचि, हिंदी लेखन की आदत को ही दूंगा। आप व्यापार करने वाली जगहों में फंस मत जाना। उनके असंवेदनशील व्यवहार को आप हमेशा कोसते रहोगे। मुझे इस बात की हमेशा खुशी रहती है कि मैंने कभी उनके भीड़ वाले class room प्रोग्राम का हिस्सा न था।
गुरुवार, 7 जून 2018
Some Important things
बुधवार, 30 मई 2018
Thanks to all my lovely teacher
सोमवार, 28 मई 2018
What I read in last 15 days
हालांकि इसके अलावा भी काफी कुछ पढ़ा पर, यह नोट करने लायक था।
गुलजार की दो कहानी
1. धुंआ
2. तकसीम
रेणु
1. ठेस सिरचन की कहानी
2 . रसप्रिया -मृदरंगी पँचकौड़ी
3. लाल पान की बेगम- बिरजू की माँ, नाच देखने का पकरण
धर्मवीर भारती
1. बन्द गली का आखिरी मकान
अमरकांत
1 एक थी गौरा
2 दोपहर का भोजन
3 डिप्टी कलेक्टरी (सिविल सेवा की तैयारी करने वालो को जरूर पढ़ना चाहिए )
4 पोखरा
5. लड़का लडक़ी ( बहुत ही अच्छी)
अगस्टस स्ट्रिंग्बर्ग
1. पुर्जा
2. धनिया की साड़ी
रमेश बक्षी
1 मुमताज महल का इयररिंग
2. जो सफल हैं
कई बार मैं जिक्र करता हूँ कि 500 से अधिक नावेल पढ़े होंगे और वो पुस्तकालय के रिकॉर्ड में होंगे भी पर मेरे पास अपनी पढ़ी पुस्तकों का लेखा जोखा नही है। यही सोच कर जो अब जो कहानी पढ़ता गया उसको नोट करता चला। नॉवेल या बड़ी बुक की संक्षिप्त समीक्षा लिखने का प्रयास करता रहता हूँ । उक्त कहानियां गद्य कोष पर ऑनलाइन उपलब्ध है और बहुत रोचक है। रेणु की कहानियाँ पर अलग से कुछ लिखने का विचार है। आंचलिक विषय वस्तु और भाषा मे वो बेजोड़ है।
©आशीष कुमार, उन्नाव, उत्तर प्रदेश।
Some more books
शुक्रवार, 25 मई 2018
Muft ka yash
गुरुवार, 24 मई 2018
Some steps for employment generation
रविवार, 20 मई 2018
Experience
2 साल तक न्यूज़पेपर तक नहीं पढोगे
एक ips मित्र ( 2014 , up कैडर) से , अपनी सफलता के बाद हाल में ही अहमदाबाद में मिलने का अवसर मिला। उन्होंने तमाम बातों के साथ एक बड़ी अनुभव की बात कही।बोले अब दो साल तक न्यूज़पेपर तक पढ़ने का मन न होगा।
बड़ी पकी हुई बात थी। 11 अप्रैल को interview के बाद से कुछ भी न पढ़ा। रिजल्ट 27 अप्रैल को आया, उसके बाद न्यूज़पेपर भी बंद करा दिया वजह सब पेपर खोले तक न गए थे।
समय समय की बात है ,वरना मैं लगतार योजना, कुरुक्षेत्र मैगज़ीन तक लेने वाला व्यक्ति हूँ, आम तौर पर लोग इन्हें रेगुलर नही लेते।fully updated रहता था। अब तमाम ताम झाम में व्यस्त हूँ, देश दुनिया मे क्या हो रहा है, मुझे न के बराबर जानकारी है। खैर , फर्क क्या पड़ता है।
वैसे मैं इस बीच मे अपना पुराना नशा , नावेल पढ़ने की आदत को फिर से जीवित कर रहा हूँ और हाथ मे 'मुझे चाँद चाहिए' फेम सुरेन्द वर्मा का नया नावेल " दो मुर्दो के लिए गुलदस्ता" पढ़ रहा हूँ जो मेरे कमिश्नर साहब ने पढ़ने के लिए दी है।
आशीष, उन्नाव।।
गुरुवार, 17 मई 2018
My Speech @ Chief Minister of Gujrat visit
" रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास समुंदर भी आएगा। "
आशीष कुमार
उन्नाव , उत्तर प्रदेश।
बुधवार, 16 मई 2018
Yojna April 2018 issue
Featured Post
SUCCESS TIPS BY NISHANT JAIN IAS 2015 ( RANK 13 )
मुझे किसी भी सफल व्यक्ति की सबसे महतवपूर्ण बात उसके STRUGGLE में दिखती है . इस साल के हिंदी माध्यम के टॉपर निशांत जैन की कहानी बहुत प्रेर...
-
एक दुनिया समानांतर संपादक - राजेंद्र यादव एक दुनिया समानांतर , राजेद्र यादव द्वारा सम्पादित नयी कहनियों का ...
-
निबंध में अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी है कि उसमे रोचकता और सरसता का मिश्रण हो.........आज से कुछ लाइन्स या दोहे देने की कोशिश करता हूँ......
-
पिछले दिनों किसी ने इस बारे में रिक्वेस्ट की थी। आज मैंने कुछ टॉपिक्स जुटाने की कोशिस की है। भूगोल बहुत बड़ा विषय है। इसमें बहुत से टॉपिक ...